भारतीय टीम रविवार को इंग्लैंड का सामना करने उतरेगी। भारत अब तक वर्ल्ड कप में कोई मैच नहीं हारा है। वहीं गत चैंपियन इंग्लैंड खराब दौर से गुजर रही है। टीम को अब तक पांच मैचों में से केवल एक में ही जीत मिली है। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने अपनी टीम को शुभकामनाएं दी। साथ ही उन्होंने ये उम्मीद भी जताई इंग्लैंड भारत का मजा खराब करेगी।

उन्होंने कहा, ‘खिलाड़ियों को ये जिम्मेदारी लेनी होगी। मैं कभी बैज के लिए नहीं खेलता लेकिन अभी टीम वही कर रही है। मैं चाहता हूं कि मेरी टीम रविवार को इंग्लैंड की पार्टी खराब करे। उन्हें इंडिया को याद दिलाना होगा कि वह अब भी सबसे महान टीम है।’

हुसैन ने कहा इंग्लैंड के युग का अंत लग रहा है

हुसैन ने आगे कहा, ‘हम सीमित ओवर क्रिकेट के कुछ बहुत महान खिलाड़ियों के बारे में बात कर रहे हैं। मैं टूर्नामेंट के लिए अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं करता। हालांकि इस समय जरूर बदलाव करते क्योंकि ये एक युग का अंत लग रहा है। हालांकि इससे वह सब खत्म नहीं होता इंग्लैंड ने हासिल किया है।’

जॉस बटलर को अपनी टीम पर भरोसा

अपने प्रदर्शन के बारे में बात करते हुए कप्तान जॉस बटलर ने कहा, ‘ईमानदारी से कहूं तो आत्मविश्वास की कमी नहीं है। हमारी टीम में कई अनुभवी खिलाड़ी हैं। वे इस तरह के हालातों का पहले भी सामना कर चुके हैं। आप रातों रात एक खराब खिलाड़ी नहीं हो जाते। हमारे लिए सबसे बड़ा फ्रस्टेशन यही है कि हम अपने बेहतर खेल से बहुत पीछे रह गए. इसके अलावा अन्य कोई कारण फिलहाल मुझे नजर नहीं आ रहा।’