भारतीय टीम तीसरी बार टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंच गई है। भारत बैक टू बैक दूसरे आईसीसी वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंची है। इंग्लैंड के खिलाफ शानदार जीत के बाद रोहित शर्मा भावुक दिखाई दिए। उन्हें देखकर फैंस को वनडे वर्ल्ड कप की याद आ गई।

भारत की जीत से भावुक हुए रोहित

भारत ने टूर्नामेंट के दूसरे सेमीफाइनल में इंग्लैंड को 68 रन से मात दी। जीत के बाद टीम ड्रेसिंग रूम की ओर जा रही थी। रोहित शर्मा ड्रेसिंग रूम के बाहर बैठे हुए। जब विराट कोहली उनके पास पहुंचे तो रोहित अपने आंसू पोंछते हुए नजर आए। इसके बाद बाकी खिलाड़ियों ने रोहित को शांत करने की कोशिश की। इस तस्वीर ने फैंस को 2023 वनडे वर्ल्ड कप की याद दिला दी।

हार गए थे वनडे वर्ल्ड कप का फाइनल

कुछ महीने पहले भारतीय टीम वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंची थी। अहमदाबाज में खेले गए उस फाइनल में भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार मिली थी। रोहित इस दौरान बहुत भावुक हो गए थे। उनकी आंखो में आंसू थे जिन्हें वह बस किसी तरह छुपाने की कोशिश कर रहे थे। कैमरा में वह तस्वीर कैद हुई जिसने फैंस को भी भावुक कर दिया था। एक बार फिर रोहित भावुक हुए लेकिन इस बार उनकी आंखों में खुशी के आंसू थे।

मैच जीतने के बाद रोहित शर्मा ने कहा, ‘इस मैच को जीतने के बाद बहुत राहत महसूस हो रही है। एक टीम के तौर पर हम सभी ने बहुत मेहनत की है। इस मैच को जीतने में भी सभी ने प्रयास किया। हमने हालात के अनुसार खुद को ढाला। यह आसान नहीं था लेकिन फिर भी हम ऐसा करने में कामयाब रहे। अगर कोई खिलाड़ी कंडीशन के हिसाब से खेले तो सभी चीजें सही हो जाती हैं। हम जैसे-जैसे आगे बढ़ रहे हैं हम उससे खुश हैं। मैच में एक समय था जब हम 140-150 के बारे में सोच रहे थे, जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ा, उस साझेदारी के बाद, हमने 25 रन और बनाने की बात सोची। मैं अपने दिमाग में लक्ष्य तय कर सकता हूं, लेकिन मैं किसी भी बल्लेबाज को इसके बारे में नहीं बताना चाहता।मुझे लगा कि इस सतह पर 170 का स्कोर बहुत अच्छा था।’