टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी-20 में शानदार उपलब्धि हासिल की। वह लगातार 13 टी 20 आई जीतने वाले क्रिकेट इतिहास में पहले कप्तान बने। साउथेम्प्टन में हार्दिक पांड्या के शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन से मेहमानों ने मेजबान टीम को 50 रनों से हरा दिया था। तीन मैचों की सीरीज में टीम ने 1-0 से बढ़त बना ली।
भारत रविवार को ट्रेंट ब्रिज में होने वाले तीसरे मैच से पहले शनिवार को एजबेस्टन में सीरीज जीत सकता है। बर्मिंघम में खेले जाने वाले मैच में रोहित के पास टी-20 इंटरनेशनल में बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम करने का मौका। उन्हें इस फॉर्मेट में 300 चौके लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज बनने के लिए दो और चौकों की जरूरत है। अभी तक सिर्फ आयरलैंड के पॉल स्टर्लिंग ने ही यह उपलब्धि हासिल की है।
संयोग से पूर्व कप्तान विराट कोहली के पास भी यह रिकॉर्ड हासिल करने का मौका है। वर्तमान में दोनों ने 298-298 चौके लगाए हैं। कोहली सीरीज के पहले मैच में नहीं खेले, लेकिन सीरीज के दूसरे मैच में वह पांच महीने के अंतराल के बाद टी20 सेट-अप में वापसी करेंगे। दोनों स्टार क्रिकेटर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू टी20 सीरीज नहीं खेले थे।
इंग्लैंड के खिलाफ स्थगित टेस्ट मैच के कारण आयरलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज में भी दोनों खिलाड़ी नहीं खेले थे। कोरोना पॉजिटिव होने के कारण रोहित इंग्लैंड के खिलाफ पांचवां टेस्ट मैच खेलने से चूक गए थे। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ पहले मैच में सिर्फ 14 गेंदों पर 24 रन बनाए। इस पारी के दौरान उन्होंने पांच चौके लगाए और कोहली को पीछे छोड़कर बड़ी उपलब्धि हासिल की।
रोहित ने टीम इंडिया के कप्तान के रूप में अपनी 29वीं पारी में 1000 रनों का आंकड़ा पार कर एक रिकॉर्ड बनाया। हार्दिक के धमाकेदार अर्धशतक की मदद से टीम इंडिया ने 198/8 का स्कोर खड़ा किया। सूर्यकुमार यादव और दीपक हुड्डा ने भी क्रमश: 39 और 33 रन बनाए। पंड्या ने चार ओवरों में 33 रन देकर 4 विकेट झटके। मेजबान टीम केवल 148 रन ही बना सकी और उसे 50 रनों से हार का सामना करना पड़ा।