इंग्लैंड और टीम इंडिया के बीच खेला जा रहा बर्मिंघम के एजबेस्टन क्रिकेट ग्राउंड पर पांचवां टेस्ट मैच जसप्रीत बुमराह के लिए काफी खास है। कोरोना होने के कारण रोहित शर्मा मैच नहीं खेल रहे हैं और तेज गेंदबाज के हाथों में कमान है। 35 साल बाद कोई तेज गेंदबाज टीम इंडिया की कप्तानी कर रहा है। कपिल देव के बाद वह भारत की अगुवाई करने वाले पहले तेज गेंदबाज हैं।
टॉस के लिए जब बुमराह मैदान पर आए तो बतौर कमेंटेटर इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज मार्क बुचर ने उनको बधाई दी। इस दौरान उन्होंने कहा कि इससे पहले कोई भी तेज गेंदबाज बारत का कप्तान नहीं रहा है। इस पर बुमराह ने उन्हें सही करते हुए कपिल देव का नाम लिया, लेकिन अंग्रेज दिग्गज अपनी जिद पर अड़ा रहा और भारत को पहली बार वर्ल्ड दिलाने वाले कप्तान को ऑलराउंडर बताया।
बुमराह को बधाई देते हुए मार्क बुचर ने कहा. “बधाई! हम कप्तान के तौर पर तेज गेंदबाज को बहुत ज्यादा नहीं देखते, लेकिन इससे तेज गेंदबाज कभी भारत का कप्तान नहीं रहा।” इसपर बुमराह ने उन्हें सही करते हुए कहा, ” ऐसा पहले भी हुआ है, तब कपिल देव कप्तान थे।” फिर बुचर ने कहा, “कपिल देव ऑलराउंडर थे।” बुमराह ने बहस को आगे नहीं बढ़ाया और कहा, ” अगर आप ऑलराउंडर कहते हैं तो फिर ठीक है।”
बता दें कि टीम इंडिया सीरीज में 2-1 से आगे है। टेस्ट सीरीज पिछले साल खेली गई थी। पांचवां मैच कोरोना के कारण स्थगित हो गया था। यह मैच पिछले साल ओल्ड ट्रैफर्ड में होना था, लेकिन भारतीय टीम में कोरोना के मामले सामने आने से नहीं हो सका। अब यह मैच एजबेस्टन में खेला जा रहा है। मेजबान टीम को सीरीज बचाने के लिए हर हाल में जीत की दरकार है। वहीं टीम इंडिया को सीरीज अपने नाम करने के लिए केवल हार से बचना है।
पांचवें टेस्ट मैच में बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। टीम इंडिया की बल्लेबाजी काफी खराब रही और टीम ने 100 रन के अंदर 5 विकेट गंवा दिए। रोहित की अनुपस्थिति में शुभमन गिल के साथ चेतेश्वर पुजारा ने ओपनिंग की। दोनों ही बल्लेबाजों को जेम्स एंडरसन ने स्लिप में कैच कराया।