Ind vs Eng, India vs England 3rd Test: भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में पहले दिन की आखिरी गेंद पर भारतीय बल्लेबाज हार्दिक पांड्या को आउट कर इंग्लिश गेंदबाज जेम्म एंडरसन इंडिया के खिलाफ 100 विकेट हासिल करने वाले इतिहास के दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं। पहले नंबर पर श्रीलंका के पूर्व गेंदबाज मुथैया मुरलीधरन हैं, जिन्होंने भारत के खिलाफ 105 विकेट हासिल किए हैं। तीसरे नंबर पर पाकिस्तान के पूर्व गेंदबाज और वर्तमान में प्रधानमंत्री बने इमरान खान हैं। इमरान ने टेस्ट में भारत के खिलाफ 94 विकेट लिए हैं। ऐसा दूसरी बार है जब एंडरसन ने किसी टीम के खिलाफ 100 विकेट हासिल किए हो। इससे पहले उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 31 टेस्ट मैचों में 104 विकेट हासिल किए हैं। एंडरसन इसी मैच में एक और इतिहास बना सकते हैं। दरअसल मुरलीधरन ने टेस्ट में भारत के खिलाफ 105 विकेट हासिल किए हैं। अगर वह तीसरे टेस्ट में भारत के खिलाफ छह विकेट और हासिल करते हैं तो विश्व के ऐसे पहले गेंदबाज बन जाएंगे जिसने भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट हासिल किए हो।

इसके अलावा दूसरे टेस्ट में इंग्लिश गेंदबाज ने लॉडर्स पर 100 विकेट हासिल करने का रिकॉर्ड अपने नाम किया था। इससे पहले यह कारनामा कोई और गेंदबाज नहीं कर पाया है। लॉडर्स मैदान पर दूसरे टेस्ट की दूसरी पारी में उन्होंने 23 रन देकर चार विकेट हासिल किए थे। यह मैच भारत पारी और 159 से हारा था। इस मैच में एंडरसन ने महज 43 रन देकर 9 विकेट अपने नाम किए थे। इसके अलावा मुरलीधन तीन बार ऐसा कर चुके हैं जिन्होंने अलग-अलग मैदानों पर 100 या इससे ज्यादा विकेट हासिल किए हैं। उन्होंने कोलंबो, गाले और कैंडी मैदान पर ये रिकॉर्ड बनाए हैं।

बता दें कि भारत टी-20, वनडे और पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने इंग्लैंड पहुंचा है। टी-20 में भारत विजेता रहा जबकि वनडे सीरीज में उसे हार का मुंह देखना पड़ा है। वहीं वर्तमान टेस्ट सीरीज में भारत 2-0 से पीछे चल रहा है। भारत ने तीसरे टेस्ट मैच के पहले दिन शनिवार (18 अगस्त, 2018) को अपनी पहली पारी में छह विकेट के नुकसान पर 307 रन बनाए हैं। दिन का खेल खत्म होने तक टेस्ट में पदार्पण कर रहे ऋषभ पंत 22 रन बनाकर खेल रहे हैं।

इंग्लैंड ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी का फैसला लिया, लेकिन गेंदबाज अच्छी शुरुआत नहीं दिला सके। हालांकि लंच ब्रेक से पहले क्रिस वॉक्स ने इंग्लैंड के लिए पहला विकेट हासिल किया। उन्होंने ही केएल राहुल के रूप में दूसरा और चेतेश्वर पुजारा के रूप में तीसरा विकेट हासिल किया। बाद में कप्तान विराट कोहली और उप कप्तान अंजिक्य रहाणे की 159 की साझेदारी की बदौलत टीम इंडिया ने मजबूत स्कोर खड़ा कर दिया।