ऋषभ पंत ने एजबेस्टन में भारत और इंग्लैंड के बीच 5वें टेस्ट मैच के दौरान 146 रनों की शानदार पारी खेली और उन्होंने 89 गेंदों पर शतक जड़कर इतिहास में अपना नाम दर्ज कराया। इस दौरान वह एशिया से बाहर चार शतक लगाने वाले पहले भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज भी बने। हालांकि, उनके शतक के बाद, इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर माइकल वॉन ने ट्वीट करके उनकी तुलना जॉनी बेयरस्टो से की।
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान के ट्वीट पर लोग भड़क गए और वे काफी ट्रोल हुए। एजबेस्टन टेस्ट के तीसरे दिन, जॉनी बेयरस्टो ने शतक जड़ा और पूर्व भारतीय ओपनर वसीम जाफर ने इस मौके का फायदा उठाते हुए वॉन पर कटाक्ष करते हुए ट्वीट किया। उन्होंने ट्वीट कर कहा, ” जॉनी बेयरस्टो को ऋषभ पंत की तरह खेलते देखकर अच्छा लग रहा है।”
इससे पहले ऋषभ पंत के शतक जमाने पर वॉन ने ऐसा ही ट्वीट किया था। उन्होंने ट्वीट करके कहा था, ” ऋषभ पंत को जॉनी बेयरस्टो की तरह बल्लेबाजी करते देखकर अच्छा लगा रहा है।” बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब वसीम जाफर और माइकल वॉन के बीच ट्विटर पर जंग देखने को मिली हो। पहले भी कुछ मौकों पर दोनों में ऐसा देखने को मिला है।
बता दें कि भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टेस्ट मैच में तीसरे दिन रविवार को चाय तक अपनी दूसरी पारी में 1 विकेट पर 37 रन बना लिए थे। इससे पहले जॉनी बेयरस्टो की शतकीय पारी से इंग्लैड की टीम मुश्किल परिस्थिति से उबर कर 284 रन बनाने में सफल रही। ऋषभ पंत और रविंद्र जडेजा की शतक के मदद से भारत ने पहली पारी में 416 रन बनाए थे।
टीम इंडिया ने पहली पारी में 132 रनों की बढ़त हासिल की। दूसरी पारी में टीम इंडिया की शुरुआत खराब रही। इंग्लैंड के दिग्गज तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने दूसरी पारी के पहले ही ओवर में ओपनर बल्लेबाज शुभमन गिल (4) को स्लिप में कैच करा दिया। चाय के समय चेतेश्वर पुजारा 17 और हनुमा विहारी 10 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे।
