भारत बनाम इंग्लैंड 5 मैच की सीरीज का दूसरा टेस्ट बर्मिंघम के एजबेस्टन में खेला जा रहा है। चार दिन का खेल हो चुका है। इंग्लैंड को जीत के लिए 608 रन का लक्ष्य मिला है। चौथे दिन का खेल खत्म होने के समय इंग्लैंड ने दूसरी पारी में 16 ओवर में 3 विकेट पर 72 रन बनाए थे। ओली पोप 24 और हैरी ब्रूक 15 रन बनाकर नाबाद थे। इस तरह इंग्लैंड को अभी जीत के लिए 536 रन की और जरूरत है, जबकि उसके पास एक दिन और 7 विकेट शेष हैं।

Match Ended

Anderson-Tendulkar Trophy, 2025

England 
407(89.3)& 271(68.1)

vs

India  
587(151.0)& 427/6dec

Match Ended ( Day 5 – 2nd Test )
India beat England by 336 runs

इस मैच के पहले दिन 2 जुलाई को इंग्लैंड ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक 85 ओवर में 5 विकेट पर 310 रन बनाए। शुभमन गिल 114 और रविंद्र जडेजा 41 रन बनाकर नाबाद थे। दोनो के बीच 78 गेंद में 99 रन की साझेदारी हुई थी।

दूसरे दिन भारत की पारी 151 ओवर में 587 रन पर ऑलआउट हुई। इंग्लैंड ने पहली पारी में तेज शुरुआत की। उसने दूसरे दिन का खेल खत्म होने के समय तक पहली पारी में 20 ओवर में 3 विकेट पर 77 रन बना लिए। जो रूट 18 और हैरी ब्रूक 30 रन बनाकर नाबाद थे।

इंग्लैंड में शतक पर शतक ठोक रहे गिल; शास्त्री ने बताया क्या थी कमजोरी, जिसे अब कर लिया दूर

इंग्लैंड के अंतिम 5 विकेट 20 रन के भीतर गिरे

तीसरे दिन हैरी ब्रूक और विकेटकीपर जेमी स्मिथ ने शतक जड़ा। दोनों ने छठे विकेट के लिए 303 रन की साझेदारी की। हालांकि, इंग्लैंड के आखिरी 5 विकेट महज 20 रन के भीतर ही पवेलियन लौट गए। इस तरह इंग्लैंड की पहली पारी 89.3 ओवर में 407 रन पर ऑलआउट हुई। इस तरह भारत ने पहली पारी के आधार पर 180 रन की लीड हासिल की।

तीसरे दिन का खेल खत्म होने के समय भारत ने अपनी दूसरी पारी में एक विकेट पर 64 रन बनाए थे। केएल राहुल 28 और करुण नायर 7 रन बनाकर नाबाद थे। आउट होने वाले बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल रहे। वह 6 चौके की मदद से 22 गेंद में 28 रन बनाए। चौथे दिन करुण नायर 26 रन के स्कोर पर पवेलियन लौट गए। उनकी जगह कप्तान शुभमन गिल ने क्रीज संभाली। केएल राहुल भी 55 रन बनाकर बोल्ड हो गए।

इसके बाद शुभमन गिल और उप कप्तान ऋषभ पंत ने तीसरे विकेट के लिए 110 रन की साझेदारी की। ऋषभ पंत 58 गेंद में 65 रन ठोक पवेलियन लौटे। शुभमन गिल ने इसके बाद रविंद्र जडेजा के साथ 75 रन की साझेदारी की। वह 161 रन बनाकर आउट हुए। रविंद्र जडेजा 69 रन बनाकर नाबाद रहे। भारत का स्कोर जब 83 ओवर में 6 विकेट पर 427 रन था, तब उसने पारी समाप्ति की घोषणा की। इस तरह इंग्लैंड को जीत के लिए 608 रन का लक्ष्य मिला।

भारतीय टीम अभी सीरीज में 0-1 से पीछे है। उसे लीड्स के हेडिंग्ले में हुए पहले टेस्ट मैच में 5 विकेट से करारी हार झेलनी पड़ी थी। शुभमन गिल की अगुआई वाली टीम इंडिया तेंदुलकर-एंडरसन ट्रॉफी के इस दूसरे टेस्ट मैच में बेन स्टोक्स के नेतृत्व वाली इंग्लैंड को हराकर वापसी करना चाहेगी।

IND vs ENG, 2nd Test Match Live Streaming Details In Hindi

  • भारत बनाम इंग्लैंड दूसरा टेस्ट मैच कब से कब तक खेला जा रहा है?
    भारत बनाम इंग्लैंड दूसरा टेस्ट मैच 2 से 6 जुलाई 2025 तक खेला जाना है।
  • भारत बनाम इंग्लैंड दूसरा टेस्ट मैच कहां खेला जा रहा है?
    भारत बनाम इंग्लैंड दूसरा टेस्ट मैच बर्मिंघम के एजबेस्टन में खेला जा रहा है।
  • भारत बनाम इंग्लैंड दूसरा टेस्ट मैच भारतीय समयानुसार कितने बजे शुरू होगा?
    भारत बनाम इंग्लैंड दूसरा टेस्ट मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 बजे शुरू होगा।
  • भारत बनाम इंग्लैंड दूसरे टेस्ट मैच में कब और कितने बजे टॉस हुआ?
    भारत बनाम इंग्लैंड दूसरे टेस्ट के पहले दिन भारतीय समयानुसार दोपहर 3:00 बजे टॉस हुआ।
  • भारत बनाम इंग्लैंड दूसरे टेस्ट मैच का भारत में किस चैनल पर लाइव टेलीकास्ट किया जा रहा है?
    दर्शक भारत बनाम इंग्लैंड दूसरे टेस्ट मैच का भारत में सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव टेलीकास्ट किया जा रहा है।
  • भारत बनाम इंग्लैंड दूसरे टेस्ट मैच की भारत में लाइव स्ट्रीमिंग किस OTT प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है?
    भारत बनाम इंग्लैंड दूसरे टेस्ट मैच की भारत में लाइव स्ट्रीमिंग JioHotstar ऐप और वेबसाइट पर उपलब्ध है।

IND vs ENG, 2nd Test Match Live Cricket Score In Hindi: Watch Here

एजबेस्टन में ऐसा है भारत और इंग्लैंड का रिकॉर्ड

  • भारत ने एजबेस्टन में पिछले आठ मुकाबलों में कोई टेस्ट मैच नहीं जीता है। वह सिर्फ एक टेस्ट मैच ड्रॉ कराने में सफल रहा, जबकि 7 में हार झेली। खास यह है कि अपना गढ़ होने के बावजूद इंग्लैंड ने यहां पिछले 5 में से 3 टेस्ट मैच हारे हैं।
  • जो रूट के नाम टेस्ट मैच में एक सौ दो 50 से ज्यादा स्कोर हैं, जो जैक्स कैलिस और रिकी पोंटिंग की बराबरी करने से एक कम है। यदि वह एजबेस्टन में दोनों पारियों में 50 से ज्यादा का स्कोर करने में सफल रहे तो सिर्फ सचिन तेंदुलकर (119) उनसे आगे रह जाएंगे।
  • रविंद्र जडेजा ने अपने पिछले 4 टेस्ट मैच में से 78 रन के औसत से रन बनाए हैं, लेकिन इस दौरान वह 110 ओवर्स में सिर्फ 5 विकेट ही ले पाए हैं।