टीम इंडिया दो मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच में 19 सितंबर से बांग्लादेश से भिड़ने के लिए तैयार है। इस मैच में सभी की निगाहें लोक ब्वॉय और दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन पर होंगी। वह अपने घरेलू मैदान एमए चिदंबरम स्टेडियम में बड़ी उपलब्धि हासिल कर सकते हैं। वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 750 विकेट से केवल 6 विकेट दूर हैं। इसके अलावा इंटरनेशनल क्रिकेट में टॉप 10 विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में एंट्री के लिए 21 विकेट चाहिए।
अश्विन का चेपक स्टेडियम में शानदार रिकॉर्ड
अश्विन का चेपक स्टेडियम में शानदार रिकॉर्ड है। चार टेस्ट में अश्विन ने 23.60 की औसत से 30 विकेट लिए हैं, जिसमें 7/103 के सर्वश्रेष्ठ आंकड़े हैं। उन्होंने चार बार पांच विकेट और एक बार दस विकेट लिए हैं। बल्ले से उन्होंने छह पारियों में 38.16 की औसत से 229 रन बनाए हैं, जिसमें उनके नाम एक शतक और अर्धशतक है। यहां उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 106 है। इस मैदान पर उनके सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 2013 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ किया था। पहली पारी में सात विकेट और दूसरी पारी में भी पांच विकेट लेकर उन्होंने मैच में कुल 12 विकेट लिए थे।
चेन्नई में अश्विन ने गेंद के साथ-साथ बल्ले से भी किया है कमाल
अश्विन ने इस मैदान पर 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन किया था। जो रूट के दोहरे शतक की बदौलत पहले टेस्ट में कड़ी हार झेलने के बाद पहली पारी में अश्विन के पांच विकेट और बेहतरीन शतक से भारत को जीत दर्ज करने में मदद मिली। अश्विन को मैच में उनके शतक और आठ विकेट के लिए प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया।
750 अंतरराष्ट्रीय विकेट लेने पर निगाहें
बांग्लादेश के खिलाफ वह अपने 744 अंतरराष्ट्रीय विकेटों की संख्या में इजाफा करना चाहेंगे। वह 6 विकेट लेकर 750 अंतरराष्ट्रीय विकेट लेने की उपलब्धि हासिल करना चाहेंगे। भारत के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट अनिल कुंबले के नाम है। उन्होंने 953 विकेट लिए हैं। दूसरे नंबर पर अश्विन हैं।
अश्विन के इंटरनेशनल करियर में 744 विकेट
अश्विन ने वर्तमान में 281 अंतरराष्ट्रीय मैचों मे 25.68 की औसत से 744 विकेट लिए हैं, जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 7/59 रहा है। उन्होंने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में कुल 36 बार 5 विकेट और आठ बार 10 विकेट लिए हैं। अश्विन 21 विकेट लेकर वेस्टइंडीज के आइकन कोर्टनी वॉल्श (746 विकेट), श्रीलंका के दिग्गज तेज गेंदबाज चमिंडा वास (761 विकेट) और न्यूजीलैंड के टिम साउथी (765 विकेट) को पीछे छोड़कर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शीर्ष 10 विकेट लेने वाले गेंदबाजों में शामिल होना चाहेंगे।