IND-W vs BAN-W Asia Cup UPDATES: महिला टी20 एशिया कप 2024 के पहले सेमीफाइनल में भारत ने 26 जुलाई को बांग्लादेश को 10 विकेट से हरा दिया। अब 28 जुलाई को फाइनल में उसका मुकाबला श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच के विजेता से होगा। यह महिला एशिया कप का नौवां संस्करण है और भारत नौवीं बार फाइनल में पहुंचा है।

दाम्बुला के रंगिरी दाम्बुला इंटरनेशनल स्टेडियम पर खेले गए मैच में बांग्लादेश ने भारत के खिलाफ टॉस जीता और बल्लेबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की टीम भारत की सधी हुई गेंदबाजी के कारण 20 ओवर में 8 विकेट पर सिर्फ 80 रन ही बना पाई। इस तरह भारत को जीत के लिए 81 रन का लक्ष्य मिला, जिसने उसने 11 ओवर में बिना विकेट खोए 83 रन बनाकर हासिल कर लिया।

भारत की ओर से स्मृति मंधाना ने अर्धशतक लगाया। वह 9 चौके और एक छक्के की मदद से 39 गेंद में 55 रन बनाकर नाबाद रहीं। शेफाली वर्मा ने 28 गेंद का सामना किया और 2 चौके लगाए। वह 26 रन बनाकर नाबाद रहीं। बांग्लादेश की ओर से नादिया अख्तर सबसे महंगी साबित हुईं। उन्होंने 3 ओवर में 34 रन दिए।

इससे पहले बांग्लादेश की ओर से निगार सुल्ताना और शोर्ना अख्तर ही दहाई का आंकड़ा छू पाईं। निगार सुल्ताना ने 32 रन बनाए। शोर्ना अख्तर 19 रन बनाकर नाबाद रहीं। निगार सुल्ताना महिला एशिया कप 2024 में पहली बार आउट हुईं। भारत की ओर से रेणुका सिंह ठाकुर ने 4 ओवर में 10 रन और राधा यादव ने 4 ओवर में 14 रन देकर 3-3 विकेट लिए। रेणुका और राधा दोनों ने अपने स्पेल का आखिरी ओवर मेडन डाला।

बांग्लादेश ने अपनी प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव किया। भारत की प्लेइंग इलेवन में 3 बदलाव हैं। दयालन हेमलता, एस संजना, अरुंधति रेड्डी की जगह उमा छेत्री, हरमनप्रीत कौर और पूजा वस्त्राकर प्लेइंग इलेवन का हिस्सा हैं। पिछले मैच में हरमनप्रीत कौर की जगह स्मृति मंधाना ने भारतीय टीम की कमान संभाली थी।

Live Updates
13:00 (IST) 26 Jul 2024
IND vs BAN Live: मंधाना से शेफाली के रन ज्यादा

भारत की ओर से शेफाली वर्मा ने पिछले 10 मैच में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। उन्होंने पिछले 10 मैच में 33.75 के औसत और 141.36 के स्ट्राइक रेट से 270 रन बनाए हैं। इस मामले में स्मृति मंधाना दूसरे नंबर पर हैं। स्मृति मंधाना ने पिछले 10 मैच में 44.17 के औसत और 131.18 के स्ट्राइक रेट से 265 रन बनाए हैं।

12:45 (IST) 26 Jul 2024
Live Cricket Score IND vs BAN: बांग्लादेश की निगार सुल्ताना का जलवा

बांग्लादेश की ओर से निगार सुल्ताना ने पिछले 10 मैच में सबसे ज्यादा 236 रन बनाए हैं। दूसरे नंबर पर मुर्शिदा खातून हैं। मुर्शिदा खातून पिछले 8 मैच में 208 रन बना चुकी हैं।

12:10 (IST) 26 Jul 2024
India vs Bangladesh Live Cricket Score: टॉस जीतकर बल्लेबाजी करना चाहेगी टीम इंडिया

महिला टी20 एशिया कप 2024 के अब तक के मुकाबलों पर नजर डालें तो दूसरी पारी में दाम्बुला स्टेडियम की पिच काफी धीमी रही है। इस कारण भारत इस पिच पर टॉस जीतने के बाद लक्ष्य का बचाव यानी पहले बल्लेबाजी करना चाहेगा।

12:07 (IST) 26 Jul 2024
IND vs BAN Live Score: भारत जीत का प्रबल दावेदार

हरमनप्रीत कौर की अगुआई वाली भारतीय महिला क्रिकेट टीम एशिया कप के पहले सेमीफाइनल में जीत की प्रबल दावेदार के तौर पर मैदान में उतरेगी। वहीं निगार सुल्ताना की बांग्लादेशी टीम भी फाइनल में पहुंचने के लिए कोई कोर-कसर नहीं छोड़ना चाहेगी।

11:46 (IST) 26 Jul 2024
IND vs BAN Live Cricket Score: आज भारत बनाम बांग्लादेश का मैच

नमस्कार। जनसत्ता.कॉम के लाइव ब्लाग में आपका स्वागत है। आज महिला टी20 एशिया कप 2024 का पहला सेमीफाइनल है। यह मैच भारत और बांग्लादेश के बीच खेला जाना है। मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 2 बजे शुरू होगा। मैच का लाइव टेलीकॉस्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर उपलब्ध है। जनसत्ता.कॉम आपके लिए महिला एशिया कप 2024 के पहले सेमीफाइनल की लाइव कवरेज लेकर आए हैं। मैच से जुड़े सभी अपडेट्स के लिए आप जनसत्ता.कॉम के साथ बने रहिए।