भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप में सेमीफाइनल की जगह पक्की करने के इरादे से सोमवार को ऑस्ट्रेलिया का सामना करना उतरेगी। इस मैच में जीत टीम का सेमीफाइनल का टिकट पक्का कर देगी। वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से मिली हार के बाद भारतीय टीम इस मैच को जीतने के लिए और ज्यादा बेताब है। हालांकि इस मैच पर बारिश का संकट मंडरा रहा है।
IND vs AUS T20 Live Cricket Score: Watch Here
दिन भर छाए रहेंगे काले बादल
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच यह मैच सेंट लूसिया के डैरेन सामी नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। सेंट लूसिया में मौसम साफ नहीं है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के मैच पर इस बारिश का असर हो सकता है। एक्यू वेदर के मुताबिक 24 जून को सेंट लूसिया में बारिश की संभावना बहुत ज्यादा है। दिन का तापमान 33 डिग्री से 27 डिग्री तक रहेगा। पूरे दिन काले बादल मंडराए रहेंगे।
मैच में रहेगा बारिश का खलल
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच यह मैच सेंट लूसिया में सुबह साढ़े दस बजे से खेला जाएगा। एक्यू वेदर के मुताबिक टॉस के समय बारिश की 60 प्रतिशत संभावना है। मैच के दौरान भी औसतन 50 प्रतिशत बारिश की संभावना है। अगर मैच बारिश से नहीं धुलता तब भी मैच में बारिश का खलल रहेगा।
डैरेन सामी स्टेडियम की पिच रिपोर्ट
डैरेन सैमी की पिच की बात करें तो इस वर्ल्ड कप में इस मैदान पर कई बार 200 का स्कोर पार हुआ है। ज्यादा टीमों ने 180 से ज्यादा रन बनाए। इस मैदान पर पिछला मैच इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच हुआ था। दिन के समय के मैच में बल्लेबाजों को ज्यादा मदद नहीं मिली थी। इस मैदान पर अब तक 23 मैच खेले गए हैं। इन 23 में से पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमें 12 बार जीती हैं वहीं चेज करने वाली टीम के खाते में 11 मैच हैं। इस मैदान पर पहली पारी का औसतन स्कोर 157 रन है।
