Ravi Shastri on IND vs AUS Test series: टीम इंडिया (Team India) के पूर्व कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) का मानना है कि बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) में ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ टीम का प्रदर्शन काफी हद तक अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) की फॉर्म पर निर्भर करेगा। उन्होंने कहा कि चार मैचों की इस सीरीज में रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) को ‘जरूरत से ज्यादा योजना’ बनाने से बचना चाहिये।
रवि शास्त्री (Ravi Shastri) के कोच रहते भारतीय टीम (Indian Team) ने ऑस्ट्रेलिया (Australia) में लगातार दो टेस्ट सीरीज जीती थी। उन्होंने टीम को मध्यक्रम में मैच का रूख बदलने की क्षमता रखने वाले सूर्यकुमार यादव (Surya Kumar Yadav) को रखने की सलाह देते हुए कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) को तीसरे स्पिनर के रूप में शामिल करने वकालत की।
रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने इस भारत-ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के आधिकारिक प्रसारक स्टार स्पोर्ट्स की ओर से आयोजित साक्षात्कार में ‘पीटीआई’ से कहा, ‘‘आप यह नहीं चाहते हैं कि रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) जरूरत से ज्यादा योजना बनाये। वह अगर योजना पर टिके रहे तो यही काफी होगा, वह इन परिस्थितियों में काफी अहम खिलाड़ी हैं। उनकी फॉर्म इस सीरीज का रुख तय करेगी। रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) गेंद के साथ बल्ले से भी योगदान देंगे।’’
सीरीज का नतीजा तय करेगा रविचंद्रन अश्विन का फॉर्म
रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने कहा, ‘‘अगर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) अच्छे फॉर्म में हुए तो यह सीरीज का नतीजे तय कर सकता है। वह विभिन्न परिस्थितियों में विश्व स्तरीय खिलाड़ी है, लेकिन भारतीय परिस्थितियों में वह और भी घातक है। अगर गेंद को पिच से मदद मिलती है और गेंद घूमती है तो वह ज्यादातर बल्लेबाजों को परेशान करेगा। ऐसे में आप नहीं चाहते कि वह जरूरत से ज्यादा सोचे और अलग-अलग चीजों का प्रयास करे। उसे अपना नैसर्गिक खेल खेलना होगा और बाकी काम पिच करेगी। भारत में पिच से काफी मदद मिलती है।’’
कुलदीप यादव होने चाहिए तीसरे स्पिनर
रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने ‘पीटीआई के तीसरे स्पिनर से जुड़े सवाल पर बिना गंवाये कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) का नाम लिया। उन्होंने कहा, ‘‘ जहां तक तीसरे स्पिनर की बात है तो मैं कुलदीप को खेलते हुए देखना चाहूंगा। रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) और अक्षर पटेल (Axar Patel) काफी हद तक एक समान गेंदबाज हैं। कुलदीप अलग हैं। अगर आप पहले दिन टॉस हार जाते हैं, तो आपको किसी ऐसे खिलाड़ी की जरूरत होती है जो आपको विकेट दिलाये। मैच के पहले दिन कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) के पास गेंद को सबसे ज्यादा घुमाने की क्षमता है। अगर गेंदबाजों को पिच से ज्यादा मदद नहीं मिली तो कुलदीप का महत्व और बढ़ जायेगा।
पहले दिन से ही गेंद टर्न होनी चाहिए
रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने से जब पूछा गया कि भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज में किस तरह की पिच चाहते है तो उन्होंने कहा कि ऐसी पिच जहां पहले दिन से ही गेंद टर्न करे। उन्होंने कहा, ‘‘मैं चाहता हूं कि गेंद पहले दिन से टर्न करे। अगर आप टॉस गंवाते है तो भी पिच से मदद मिलेगी। घरेलू परिस्थितियों का फायदा उठाना चाहिये।’’