India vs Australia ODI , T20 Squad Announcement | IND vs AUS Team LIVE Updates: भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 19 अक्टूबर से 25 अक्टूबर तक तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है। इसके बाद 29 अक्टूबर से पांच मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज का आगाज होगा। इस दौरे से पहले अब तय हो चुका है कि शुभमन गिल वनडे टीम के कप्तान बनाए गए हैं। वहीं श्रेयस अय्यर को उपकप्तानी दी गई है।
वहीं शुक्रवार को इस टीम चयन से जुड़ी अलग-अलग कई रिपोर्ट्स भी आई थीं। खास बात यह है कि इस दौरे पर भारतीय टीम के दो सबसे बड़े नाम विराट कोहली और रोहित शर्मा की वापसी हो गई है। दोनों खिलाड़ी अब वनडे ही खेलते हैं, टी20 व टेस्ट से संन्यास ले चुके हैं। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल के बाद यह दोनों खिलाड़ियों के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने का पहला मौका होगा।
वहीं रविंद्र जडेजा को वनडे टीम में जगह नहीं दी गई है। इसके अलावा जसप्रीत बुमराह का वर्कलोड मैनेज करने के लिए उनको वनडे सीरीज से बाहर रखा गया है। ध्रुव जुरेल को बतौर बैक अप विकेटकीपर टीम में जगह मिली है। इसके अलावा मोहम्मद सिराज पेस बैट्री का नेतृत्व संभालेंगे। इसके अलावा टी20 टीम का ऐलान भी हो गया है। लगभग वही टीम खेलने वाली है जो एशिया कप 2025 में थी। बस हार्दिक पंड्या की जगह नितीश कुमार रेड्डी को जगह मिली है और वाशिंगटन सुंदर की एंट्री हुई है।
भारत का वनडे स्क्वॉड
शुभमन गिल (कप्तान), श्रेयस अय्यर (उपकप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, ध्रुव जुरेल, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, नितीश कुमार रेड्डी, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा।
भारत का टी20 स्क्वॉड
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, तिलक वर्मा, नितीश कुमार रेड्डी, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा, वरुण चक्रवर्ती , जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, संजू सैमसन, रिंकू सिंह, वाशिंगटन सुंदर।
IND vs AUS: ध्रुव जुरेल की लगी लॉटरी, पहली बार वनडे टीम में शामिल; संजू सैमसन को क्यों नहीं मिली जगह?
LIVE: भारत का टी20 स्क्वाड
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, तिलक वर्मा, नितीश कुमार रेड्डी, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा, वरुण चक्रवर्ती , जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, संजू सैमसन, रिंकू सिंह, वाशिंगटन सुंदर।
LIVE: भारत का वनडे स्क्वाड जारी
शुभमन गिल (कप्तान), श्रेयस अय्यर (उपकप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, ध्रुव जुरेल, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, नितीश कुमार रेड्डी, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा।
LIVE: शुभमन गिल बने कप्तान
भारतीय वनडे टीम की कमान अब शुभमन गिल को सौंप दी गई है। वहीं श्रेयस अय्यर को वनडे टीम का उपकप्तान बनाया गया है। जानकारी के मुताबिक रोहित शर्मा और विराट कोहली वनडे टीम का हिस्सा रहेंगे लेकिन बतौर प्लेयर।
LIVE: थोड़ी देर में होगी प्रेस कॉन्फ्रेंस
ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय टीम के ऐलान पर थोड़ी देर में प्रेस कॉन्फ्रेंस होने वाली है। खबर के मुताबिक शुभमन गिल को टीम मीटिंग में शामिल किया गया था और रोहित शर्मा इसका हिस्सा नहीं थे। लिहाजा गिल को वनडे टीम की कमान सौंपी जा सकती है।
LIVE: ऋषभ पंत की चोट से संजू की खुल सकती है किस्मत
ऋषभ पंत इंग्लैंड दौरे पर पैर के अंगूठे में फ्रैक्चर के कारण बाहर हो गए थे। वह अभी रिकवरी कर रहे हैं। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर संजू सैमसन को बैकअप विकेटकीपर के तौर पर चुना जा सकता है। वहीं केएल राहुल मुख्य विकेटकीपर की भूमिका निभाएंगे।
LIVE: हार्दिक पंड्या का खेलना मुश्किल
हार्दिक पंड्या एशिया कप 2025 में चोटिल हो गए थे। इस कारण अभी उनका वनडे सीरीज से लगभग बाहर होना तय है। वहीं टी20 सीरीज तक वह फिट हो पाते हैं या नहीं यह देखने वाली बात होगी। उनकी जगह नितीश कुमार रेड्डी को वनडे टीम में जगह मिल सकती है।
किसी भी समय हो सकता है टीम का ऐलान
भारतीय टीम का ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए किसी भी समय ऐलान हो सकता है। शुभमन गिल को कप्तान बनाए जाने की खबर आ रही है। जबकि यह भी कहा जा रहा है कि रोहित और विराट बतौर प्लेयर खेलने उतरेंगे।
शुभमन गिल बनेंगे भारत की वनडे टीम के कप्तान, रोहित शर्मा को टीम मीटिंग में नहीं किया गया शामिल
LIVE: रोहित शर्मा टीम मीटिंग से नदारद
रोहित शर्मा को ताजा अपडेट के अनुसार टीम मीटिंग में नहीं बुलाया गया है। इंडियन एक्सप्रेस की जानकारी के अनुसार रोहित टीम मीटिंग से नदारद रहे और अब खबरें यह हैं कि टीम इंडिया की वनडे लीडरशिप भी बदलने वाली है।
LIVE: रोहित-विराट की होगी वापसी?
भारतीय क्रिकेट फैंस को रोहित शर्मा और विराट कोहली की वापसी का बेसब्री से इंतजार है। दोनों ने मार्च 2025 में चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल के बाद कोई इंटरनेशनल मुकाबला नहीं खेला है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में दोनों वापसी के लिए तैयार हैं।
नमस्कार स्वागत है आपका जनसत्ता के लाइव ब्लॉग में। इस ब्लॉग में आपको भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली आगामी वनडे व टी20 सीरीज के लिए होने वाले टीम इंडिया के स्क्वाड के ऐलान से जुड़ी सभी जानकारियां मिलेंगी। साथ ही खेल की दुनिया की अन्य हर खबर के लिए भी आप हमारे ब्लॉग के साथ जुड़े रह सकते हैं।