ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने विशाखापत्तनम में भारतीय बल्लेबाजों पर कहर बरपा दिया और इसका नतीजा ये रहा कि टीम इंडिया इस मैच में पहली पारी में पूरी तरह से बैकफुट पर नजर आई। स्टार्क की घातक गेंदबाजी की वजह से ही भारतीय टीम 26 ओवर में 117 रन पर सिमट गई। स्टार्क ने इस मैच में 5 विकेट लिए हालांकि वो अपनी टीम के सभी गेंदबाजों के मुकाबले थोड़े महंगे जरूर रहे, लेकिन टीम इंडिया को सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचाने का काम स्टार्क ने ही किया।
मिचेल स्टार्क ने तोड़ा शाहिद अफरीदी व ब्रेट ली का रिकॉर्ड
मिचेल स्टार्क ने भारत के खिलाफ 8 ओवर में 53 रन देकर 5 विकेट लिए और उनका इकॉनामी रेट 6.60 का रहा। वो इस मैच में अपनी टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन देने वाले गेंदबाज बेशक रहे, लेकिन सबसे ज्यादा विकेट भी उन्होंने ही लिए। वनडे क्रिकेट में ये 9वां मौका था जब स्टार्क ने पांच विकेट हॉल लेने का कमाल किया साथ ही शाहिद अफरीदी और ब्रेट लीग की भी बराबरी कर ली। अफरीदी और ब्रेट ली ने भी वनडे क्रिकेट में 9 बार पांच विकेट हॉल लेने का कमाल किया था। स्टार्क ने 5 विकेट हॉल लेने का कमाल 109 मैचों में किया जबकि शाहिद अफरीदी ने ये उपलब्धि 398 मैचों में हासिल किए थे तो वहीं ब्रेट लीग ने 221 मैचों में ऐसा किया था। अब स्टार्क इन दोनों से कम पारियों में 9 बार 5 विकेट हॉल लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं।
वनडे इतिहास में सबसे ज्यादा पांच विकेट हॉल
वकार यूनिक – 13 (262 मैच)
मुथैया मुरलीधरन – 10 (350 मैच)
मिचेल स्टार्क- 9 (109 मैच)
शाहिद अफरीदी – 9 (398 मैच)
ब्रेट ली – 9 (221 मैच)
2012 के बाद वनडे में सबसे ज्यादा 5 विकेट हॉल स्टार्क के नाम
वनडे प्रारूप में साल 2012 के बाद सबसे ज्यादा 5 विकेट हॉल लेने का रिकॉर्ड मिचेल स्टार्क के नाम पर दर्ज है। 2012 से लेकर अब तक उन्होंने कुल 9 बार ऐसा कमाल किया है जबकि ट्रेंट बोल्ट ने पांच बार ये उपलब्धि अपने नाम की है। वहीं मुस्ताफिजुर रहमान ने भी 5 बार ऐसा किया है जबकि मलिंगा, राशिद खान, हसन अली और शाकिब अल हसन ने चार-चार बार ऐसा किया है।
2012 के बाद सबसे ज्यादा बार 5 विकेट हॉल लेने वाले गेंदबाज
9 – मिचेल स्टार्क
5 – ट्रेंट बोल्ट
5 – मुस्तफिजुर रहमान
4 – लसिथ मलिंगा
4 – राशिद खान
4 – हसन अली
4 – शाकिब अल हसन