भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का आखिरी मुकाबला गाबा, ब्रिस्बेन में बारिश की वजह से पूरा नहीं खेला जा सका। 5वां मैच रद्द होने के बाद भारत ने 5 मैचों की टी20 सीरीज को 2-1 से जीत लिया। अभिषेक शर्मा को प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया।

इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी का फैसला किया। भारत ने पहले खेलते हुए 4.5 ओवर में बिना किसी नुकसान के 52 रन बना लिए थे, लेकिन इसके बाद जोरदार बारिश होने लगी और आखिर में मैच को रद्द कर दिया गया। भारत की तरफ से इस मैच में अभिषेक शर्मा ने 13 गेंदों पर 23 रन की पारी खेली जबकि शुभमन गिल ने 13 गेंदों पर 29 रन की पारी खेली और नाबाद रहे।

भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगातार चौथी टी20आई सीरीज में जीत दर्ज की साथ ही साथ भारत ने साल 2008 के बाद से ऑस्ट्रेलिया ने कोई भी टी20 सीरीज नहीं गंवाया है। यही नहीं सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारत ने पहली बार ऑस्ट्रेलिया में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज खेली और इसमें भारत को शानदार जीत मिली।

Match Ended

India in Australia, 5 T20I Series, 2025

Australia 

vs

India  
52/0 (4.5)

Match Abandoned ( Day – 5th T20I )
Match Abandoned

भारत की प्लेइंग इलेवन

अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह।

ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन

मिचेल मार्श (कप्तान), मैथ्यू शॉर्ट, जोश इंगलिस (विकेट कीपर), टिम डेविड, जोश फिलिप, मार्कस स्टोइनिस, ग्लेन मैक्सवेल, बेन ड्वार्शिस, जेवियर बार्टलेट, नाथन एलिस, एडम जंपा।

भारत की प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव

भारत ने इस मैच के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव किया। रिंकू सिंह को तिलक वर्मा की जगह अंतिम ग्यारह में जगह दी गई जो पिछले 4 मैचों से अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे। कंगारू टीम ने इस मैच के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया।

Live Updates
11:18 (IST) 8 Nov 2025

IND vs AUS: भारत की नजर सीरीज जीत पर

भारत इस वक्त सीरीज में 2-1 से आगे है और आखिरी मैच जीतते ही टीम इंडिया टी20 सीरीज 3-1 से जीत लेगी। टीम इंडिया ने पिछले 17 साल में ऑस्ट्रेलिया में कोई भी टी20 सीरीज नहीं गंवाया है।

11:08 (IST) 8 Nov 2025

IND vs AUS: रिंकू को मौका मिलेगा या नहीं, दूसरे मैच में कैसी होगी भारतीय प्लेइंग इलेवन; सुरेश रैना ने बताया

Ind vs Aus 5th T20I: पांचवें मैच में रिंकू सिंह को मौका मिलेगा या नहीं और भारत की प्लेइंग इलेवन कैसी होगी सुरेश रैना ने बताया। …अधिक जानकारी
11:06 (IST) 8 Nov 2025

IND vs AUS Match Today: टी20 सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम

मिचेल मार्श (कप्तान), मैथ्यू शॉर्ट, जोश इंगलिस (विकेट कीपर), टिम डेविड, जोश फिलिप, मार्कस स्टोइनिस, ग्लेन मैक्सवेल, बेन ड्वार्शिस, जेवियर बार्टलेट, नाथन एलिस, एडम जंपा, मैथ्यू कुहनेमन, मिशेल ओवेन, महली बियर्डमैन।

11:05 (IST) 8 Nov 2025

IND vs AUS Match Today: टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम

अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, संजू सैमसन, रिंकू सिंह, नितीश कुमार रेड्डी, हर्षित राणा।

11:04 (IST) 8 Nov 2025

IND vs AUS Match Today: 1.45 पर शुरू होगा मैच

भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच 5वें टी20 मैच की शुरुआत भारतीय समय के मुताबिक दोपहर 1.45 बजे होगी। टॉस का वक्त 1.15 का होगा। हालांकि इस मैच पर बारिश का साया मंडरा रहा है ऐसे में मैच अपने तय वक्त पर शुरू होगा या नहीं ये कहना फिलहाल मुश्किल है।

11:02 (IST) 8 Nov 2025

IND vs AUS Match Today: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया 5वां टी20 मैच

नमस्कार, जनसत्ता डॉट कॉम पर आप सभी का स्वागत है। भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच आज 5 मैचों की टी20 सीरीज का आखिरी मुकाबला खेला जाएगा। भारत के पास टी20 सीरीज को सील करने का शानदार मौका है क्योंकि टीम इंडिया इस सीरीज में फिलहाल 2-1 से आगे चल रही है।