IND vs AUS 5th T20I Match LIVE Scorecard (भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टी20 मैच लाइव क्रिकेट स्कोर का सीधा प्रसारण): भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का आखिरी मुकाबला आज गाबा, ब्रिस्बेन में खेला जाएगा। इस मैच की शुरुआत दोपहर 1.45 बजे से होगी और टॉस दोपहर 1.15 पर किया जाएगा।
India in Australia, 5 T20I Series, 2025
Australia
India
Match Yet To Begin ( Day – 5th T20I )
Match begins at 13:45 IST (08:15 GMT)
भारत इस टी20 सीरीज में चौथे मैच को जीतकर 2-1 से आगे और 5वें मैच में जीत के साथ ही टीम इंडिया 3-1 से सीरीज अपने ना कर लेगी। भारतीय टीम ने साल 2008 के बाद से ऑस्ट्रेलिया में टी20 सीरीज नहीं हारा और टीम इंडिया अपने विजयी क्रम को बनाए रखना चाहेगी।
भारत-ऑस्ट्रेलिया 5वें टी20 मैच का सीधा प्रसारण, ऐसे देखें लाइव टेलीकास्ट
वहीं दूसरी तरफ मेजबान ऑस्ट्रेलिया की कोशिश होगी कि वो इस मैच में जीत दर्ज करें और सीरीज को बराबरी पर खत्म करें। हालांकि कंगारू टीम के लिए ऐसा करना दुनिया की नंबर एक टीम के खिलाफ करना आसान नहीं होगा। वैसे ब्रिस्बेन में तेज गेंदबाजों को मदद मिलने की उम्मीद है साथ ही इस पिच पर रन बनाना आसान नहीं होता है और बैट्समैन के लिए बैटिंग करना यहां चुनौती है।
गाबा में इतिहास रचने उतरेगी टीम इंडिया, ये है ब्रिसबेन की पिच और मौसम रिपोर्ट
गाबा में बारिश का खतरा भी मंडर रहा है जो मैच में बाधा डाल सकती है। यहां पर 79 फीसदी बारिश का अनुमान है और 99 फीसदी संभावना है कि मैच के दौरान बादल छाए रहेंगे। वैसे रात में यहां पर बारिश की संभावना सिर्फ 23 फीसदी ही है ऐसे में ये देखना दिलचस्प होने वाला है कि मैच हो पाता है या नहीं।
पांचवें मैच के लिए भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन
अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शिवम दुबे, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह।
पांचवें मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग इलेवन
मिच मार्श (कप्तान), मैट शॉर्ट, जोश इंगलिस (विकेट कीपर), ग्लेन मैक्सवेल, टिम डेविड, मार्कस स्टोइनिस, मिच ओवेन/जोश फिलिप, नाथन एलिस, जेवियर बार्टलेट, एडम जंपा, महली बियर्डमैन/बेन ड्वार्शियस।
IND vs AUS Match Today: कप्तान सूर्यकुमार की बड़ी पारी का इंतजार
भारतीय टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव इन दिनों अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं। सभी को उनके बल्ले से बड़ी पारी का इंतजार है। सूर्या की कोशिश होगी कि वो इस मुकाबले में बड़ी पारी खेलें।
IND vs AUS Match Today: वाशिंगटन सुंदर का दमदार प्रदर्शन
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे और उन्हें जैसे मौका मिला उन्होंने दमदार प्रदर्शन किया। तीसरे मैच में उन्होंने अपनी बैटिंग के दम पर भारत को जीत दिलाई जबकि चौथे मैच में उन्होंने शानदार बॉलिंग करते हुए सर्वाधिक 3 विकेट लिए।
IND A vs SA A: ऋषभ पंत को दूसरी पारी में दो बार लगी चोट, रिटायर हर्ट होकर मैदान से गए बाहर
IND vs AUS Match Today: रिंकू सिंह भी करते रह जाएंगे इंतजार
रिंकू सिंह को पहले 4 मैचों में भारतीय प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं मिला। पांचवें मैच में भी उन्हें मौका मिले इसकी संभावना कम ही नजर आती है। दरअसल उनकी जगह कहीं बनती दिख ही नहीं रही है।
भारत को सीरीज जीतने के लिए 5वें मैच में किसी भी हाल में जीत हासिल करना जरूरी है। एक बार फिर से इस मैच की प्लेइंग इलेवन में भी संजू सैमसन को मौका मिलना मुश्किल लग रहा है।
IND vs AUS: भारत की नजर सीरीज जीत पर
भारत इस वक्त सीरीज में 2-1 से आगे है और आखिरी मैच जीतते ही टीम इंडिया टी20 सीरीज 3-1 से जीत लेगी। टीम इंडिया ने पिछले 17 साल में ऑस्ट्रेलिया में कोई भी टी20 सीरीज नहीं गंवाया है।
IND vs AUS: रिंकू को मौका मिलेगा या नहीं, दूसरे मैच में कैसी होगी भारतीय प्लेइंग इलेवन; सुरेश रैना ने बताया
IND vs AUS Match Today: टी20 सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम
मिचेल मार्श (कप्तान), मैथ्यू शॉर्ट, जोश इंगलिस (विकेट कीपर), टिम डेविड, जोश फिलिप, मार्कस स्टोइनिस, ग्लेन मैक्सवेल, बेन ड्वार्शिस, जेवियर बार्टलेट, नाथन एलिस, एडम जंपा, मैथ्यू कुहनेमन, मिशेल ओवेन, महली बियर्डमैन।
IND vs AUS Match Today: टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम
अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, संजू सैमसन, रिंकू सिंह, नितीश कुमार रेड्डी, हर्षित राणा।
IND vs AUS Match Today: 1.45 पर शुरू होगा मैच
भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच 5वें टी20 मैच की शुरुआत भारतीय समय के मुताबिक दोपहर 1.45 बजे होगी। टॉस का वक्त 1.15 का होगा। हालांकि इस मैच पर बारिश का साया मंडरा रहा है ऐसे में मैच अपने तय वक्त पर शुरू होगा या नहीं ये कहना फिलहाल मुश्किल है।
IND vs AUS Match Today: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया 5वां टी20 मैच
नमस्कार, जनसत्ता डॉट कॉम पर आप सभी का स्वागत है। भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच आज 5 मैचों की टी20 सीरीज का आखिरी मुकाबला खेला जाएगा। भारत के पास टी20 सीरीज को सील करने का शानदार मौका है क्योंकि टीम इंडिया इस सीरीज में फिलहाल 2-1 से आगे चल रही है।
