भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का आखिरी मुकाबला गाबा, ब्रिस्बेन में बारिश की वजह से पूरा नहीं खेला जा सका। 5वां मैच रद्द होने के बाद भारत ने 5 मैचों की टी20 सीरीज को 2-1 से जीत लिया। अभिषेक शर्मा को प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया।
इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी का फैसला किया। भारत ने पहले खेलते हुए 4.5 ओवर में बिना किसी नुकसान के 52 रन बना लिए थे, लेकिन इसके बाद जोरदार बारिश होने लगी और आखिर में मैच को रद्द कर दिया गया। भारत की तरफ से इस मैच में अभिषेक शर्मा ने 13 गेंदों पर 23 रन की पारी खेली जबकि शुभमन गिल ने 13 गेंदों पर 29 रन की पारी खेली और नाबाद रहे।
भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगातार चौथी टी20आई सीरीज में जीत दर्ज की साथ ही साथ भारत ने साल 2008 के बाद से ऑस्ट्रेलिया ने कोई भी टी20 सीरीज नहीं गंवाया है। यही नहीं सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारत ने पहली बार ऑस्ट्रेलिया में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज खेली और इसमें भारत को शानदार जीत मिली।
India in Australia, 5 T20I Series, 2025
भारत की प्लेइंग इलेवन
अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह।
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन
मिचेल मार्श (कप्तान), मैथ्यू शॉर्ट, जोश इंगलिस (विकेट कीपर), टिम डेविड, जोश फिलिप, मार्कस स्टोइनिस, ग्लेन मैक्सवेल, बेन ड्वार्शिस, जेवियर बार्टलेट, नाथन एलिस, एडम जंपा।
भारत की प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव
भारत ने इस मैच के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव किया। रिंकू सिंह को तिलक वर्मा की जगह अंतिम ग्यारह में जगह दी गई जो पिछले 4 मैचों से अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे। कंगारू टीम ने इस मैच के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया।
IND vs AUS Live Cricket Score: अभिषेक शर्मा बने प्लेयर ऑफ द सीरीज
भारत ने टी20 सीरीज को 2-1 से जीत लिया और अभिषेक शर्मा को प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया। अभिषेक शर्मा ने 5 मैचों की टी20 सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाए।
IND vs AUS Live Cricket Score: 5वां मैच रद्द, भारत ने जीती टी20 सीरीज
बारिश की वजह से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5वां टी20 मैच पूरा नहीं खेला जा सका और आखिर में इसे रद्द कर दिया गया। इस मैच के रद्द होने के बाद भी भारत ने 5 मैचों की टी20 सीरीज को 2-1 से जीत लिया।
IND vs AUS Live Cricket Score: भारत का साउथ अफ्रीका के साथ होगा मुकाबला
ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद टीम इंडिया स्वदेश लौट आएगी और फिर साउथ अफ्रीका के खिलाफ क्रिकेट सीरीज खेलेगी। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 2 टेस्ट, 3 वनडे और 5 टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी।
IND vs AUS Live Cricket Score: फिर शुरू हुई बारिश
ब्रिस्बेन में कुछ देर के लिए बारिश रुकी थी, लेकिन अब फिर से जोरदार बारिश शुरू हो चुकी है। अगर लगातार बारिश होती रही तो इस मैच को बिना किसी नतीजे के खत्म किया जा सकता है। इस सीरीज का पहला मैच भी बारिश की वजह से नहीं पूरा खेला जा सका था।
IND vs AUS Live Cricket Score: गाबा में बारिश रुकी
गाबा में बारिश रुक गई है, लेकिन खेल अभी शुरू नहीं हुआ है। ग्राउंडमैन लगातार काम कर रहे हैं और मैदान को खेलने के लायक बनाने की कोशिश की जा रही है।
IND vs AUS Live Cricket Score: बारिश के रुकने का इंतजार
गाबा में फिलहाल काफी तेज बारिश हो रही है और मैच के शुरू होने का इंतजार जारी है। इस सीरीज में भारत 2-1 से आगे है और अगर ये मुकाबला बारिश की वजह से रद्द भी हो जाता है तो भारत को सीरीज में जीत मिल जाएगी।
IND vs AUS Live Cricket Score: गाबा में बारिश शुरू
गाबा में पहले खराब मौसम की वजह से मैच रोका गया और अब वहां पर तेज बारिश शुरू हो चुकी है। मैच के लिए इंतजार जारी है। खेल कब शुरू होगा इसकी जानकारी फिलहाल नहीं मिल पाई है।
IND vs AUS: अभिषेक शर्मा ने मचा दिया तहलका, सूर्यकुमार का महारिकॉर्ड तोड़ा; सबसे तेज 1000 रन बनाने वाले बैटर बने
IND vs AUS Live Cricket Score: खराब मौसम की वजह से खेल रुका
इस वक्त गाबा में खराब मौसम की वजह से खेल को रोक दिया गया है। भारत ने 4.5 ओवर में 52 रन बना लिए हैं और टीम का कोई विकेट नहीं गिरा है। अभी गिल 29 रन जबकि अभिषेक 23 रन पर नाबाद हैं।
IND vs AUS Live Cricket Score: भारत के 50 रन पूरे
भारत ने पहले 5 ओवर में बिना किसी नुकसान के 52 रन बना लिए हैं। गिल और अभिषेक काफी लय में दिख रहे हैं। कंगारू टीम को विकेट की तलाश है।
अभिषेक का पहला कैच मैक्सवेल ने पहले ओवर में छोड़ा था और फिर चौथे ओवर में उनका कैच बेन ड्वार्शिस ने छोड़ दिया। भारत ने पहले 4 ओवर में 47 रन बना दिए हैं। भारत अभी काफी अच्छी स्थिति में दिख रहा है।
IND vs AUS Live Cricket Score: गिल ने लगाए 4 चौके
पारी के तीसरे ओवर में गिल ने 4 शानदार चौके लगाए। इस ओवर में कुल 16 रन बने। भारत ने 3 ओवर में बिना किसी नुकसान के 35 रन बना लिए हैं। गिल अभी 26 तो अभिषेक 9 रन पर नाबाद हैं।
IND vs AUS Live Match: दूसरे ओवर में बने 8 रन
दूसरे ओवर में गिल ने एक शानदार चौका लगाया और भारत ने बिना किसी नुकसान के 18 रन बना लिए हैं। दोनों बल्लेबाज काफी संभलकर बैटिंग कर रहे हैं, लेकिन खराब गेंद को बाउंड्री पार पहुंचान में संकोच नहीं कर रहे।
IND vs AUS Live Match: अभिषेक का कैच छूटा
ग्लेन मैक्सवेल ने अभिषेक शर्मा का कैच पहले ही ओवर में छोड़ दिया। पहले ओवर में भारत ने 11 रन बनाए। कोई विकेट नहीं गिरा। गिल-अभिषेक दोनों ने एक-एक चौके लगाए।
IND vs AUS Live Match: भारतीय पारी की हुई शुरुआत
भारतीय पारी की शुरुआत हो चुकी है और गिल व अभिषेक क्रीज पर आ चुके हैं। भारत के पास सीरीज को जीतने का बेहतरीन मौका है।
'आप तेज चलोगे तो लड़खड़ा जाओगे'; फाइनल से पहले 34, 357 रन बनाने वाले इस बैटर ने हरमनप्रीत को किया था फोन
IND vs AUS Live Match: ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन
मिचेल मार्श (कप्तान), मैथ्यू शॉर्ट, जोश इंगलिस (विकेट कीपर), टिम डेविड, जोश फिलिप, मार्कस स्टोइनिस, ग्लेन मैक्सवेल, बेन ड्वार्शिस, जेवियर बार्टलेट, नाथन एलिस, एडम जंपा।
IND vs AUS Live Match: भारत की प्लेइंग इलेवन
अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह।
IND vs AUS Live Match: रिंकू सिंह को मिला मौका
5वें मैच के लिए भारतीय प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव किया गया और रिंकू सिंह को मौका मिला। इस मैच के लिए तिलक वर्मा को आराम दिया गया है।
IND vs AUS Live Match: ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीता
5वें मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। यानी भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करेगी।
IND vs AUS Live Match: स्पिनर को नहीं मिलेगी ज्यादा मदद
गाबा में स्पिनरों को ज्यादा मदद नहीं मिलेगी। यहां शुरुआत में तेज गेंदबाजों को मदद मिलेगी, लेकिन अगर बल्लेबाज यहां पर कुछ वक्त बिताएगा तो वो बड़ा स्कोर करने में कामयाब हो सकता है।
IND vs AUS Live Match: कुछ देर में होगा टॉस
इस मैच में अब टॉस कुछ ही देर में यानी 1.15 बजे होगा। गाबा में मौसम पूरी तरह से साफ है और इस बात की उम्मीद है कि 40 ओवर का गेम पूरा होगा। फिलहाल बारिश की कोई संभवना नजर नहीं आ रही है।
IND vs AUS Live Match: ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग इलेवन
मिच मार्श (कप्तान), मैट शॉर्ट, जोश इंगलिस (विकेट कीपर), ग्लेन मैक्सवेल, टिम डेविड, मार्कस स्टोइनिस, मिच ओवेन/जोश फिलिप, नाथन एलिस, जेवियर बार्टलेट, एडम जंपा, महली बियर्डमैन/बेन ड्वार्शियस।
IND vs AUS Live Match: गाबा में कैसी रहेगी पिच
ब्रिसबेन के गाबा की पिच ऑस्ट्रेलिया की सबसे उछाल वाली पिचों में से एक है। इस पिच पर तेज गेंदबाजों को मदद मिलती है और अगर मौसम अनुकूल हो तो गेंद मूव भी करती है। वहीं बैकफुट पर अच्छा खेलने वाले बल्लेबाज यहां खेलना पसंद करते हैं क्योंकि विकेट की उछाल उनके लिए भी मददगार साबित हो सकती है।
IND vs AUS Live Match: भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन
अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शिवम दुबे, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह।
IND vs AUS Match Today: कप्तान सूर्यकुमार की बड़ी पारी का इंतजार
भारतीय टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव इन दिनों अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं। सभी को उनके बल्ले से बड़ी पारी का इंतजार है। सूर्या की कोशिश होगी कि वो इस मुकाबले में बड़ी पारी खेलें।
IND vs AUS Match Today: वाशिंगटन सुंदर का दमदार प्रदर्शन
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे और उन्हें जैसे मौका मिला उन्होंने दमदार प्रदर्शन किया। तीसरे मैच में उन्होंने अपनी बैटिंग के दम पर भारत को जीत दिलाई जबकि चौथे मैच में उन्होंने शानदार बॉलिंग करते हुए सर्वाधिक 3 विकेट लिए।
IND A vs SA A: ऋषभ पंत को दूसरी पारी में दो बार लगी चोट, रिटायर हर्ट होकर मैदान से गए बाहर
IND vs AUS Match Today: रिंकू सिंह भी करते रह जाएंगे इंतजार
रिंकू सिंह को पहले 4 मैचों में भारतीय प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं मिला। पांचवें मैच में भी उन्हें मौका मिले इसकी संभावना कम ही नजर आती है। दरअसल उनकी जगह कहीं बनती दिख ही नहीं रही है।
भारत को सीरीज जीतने के लिए 5वें मैच में किसी भी हाल में जीत हासिल करना जरूरी है। एक बार फिर से इस मैच की प्लेइंग इलेवन में भी संजू सैमसन को मौका मिलना मुश्किल लग रहा है।
