IND vs AUS 3rd ODI Highlights: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा व आखिरी मुकाबला सिडनी में खेला गया। सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 9 विकेट से करारी शिकस्त दी। इसी के साथ भारत ने सीरीज में क्लीन स्वीप को टाला और सीरीज 2-1 पर समाप्त हुई।
IND vs AUS: रोहित शर्मा का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बड़ा कारनामा, अब बस सचिन तेंदुलकर से रहे गए पीछे
भारत के लिए इस मैच में रोहित शर्मा और विराट कोहली ने शानदार बल्लेबाजी की। रोहित ने शतकीय पारी खेली और विराट ने शानदार पचासा लगाया। रोहित शर्मा इस पारी में 121 रन बनाकर नाबाद रहे और विराट कोहली ने 74 रनों की नाबाद पारी खेली। इसी के साथ दोनों खिलाड़ियों ने साबित कर दिया है कि उम्र सिर्फ नंबर है अभी यह दोनों खिलाड़ी भारत के लिए वनडे वर्ल्ड कप 2027 तक खेलने को तैयार हैं।
India in Australia, 3 ODI Series, 2025
Australia
236 (46.4)
India
237/1 (38.3)
Match Ended ( Day – 3rd ODI )
India beat Australia by 9 wickets
इस मैच में टॉस जीतकर पहले खेलने उतरी ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम 236 रन पर ढेर हो गई थी। मेजबान टीम 46.4 ओवर में ही सिमट गई। हर्षित राणा के नाम सबसे ज्यादा चार विकेट दर्ज हुए। वहीं वाशिंगटन सुंदर ने दो विकेट झटके थे। इसके अलावा सिराज, अक्षर, कुलदीप और कृष्णा को 1-1 विकेट मिला था।
इस सीरीज के पहले दोनों मैचों में पर्थ और एडिलेड के मैदान पर भारत को हार का सामना करना पड़ा था। अब तीसरे मैच में कप्तान शुभमन गिल की भी साख दांव पर थी जहां भारत को रोहित और विराट ने आसान जीत दिलाई। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 168 रनों की नाबाद साझेदारी की और भारत को बेहतरीन जीत दिलाई।
टी20 टीम में 7 साल बाद लौटा 39 वर्षीय ऑलराउंडर; 2018 में लिया था संन्यास, अब हुई वापसी
कुलदीप यादव को मिलेगा मौका?
कप्तान शुभमन गिल ने पहले दोनों मैचों में कुलदीप यादव को मौका नहीं दिया। जबकि पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया के लिए कुहुनेमैन और दूसरे वनडे में एडम जैम्पा ने कमाल किया था। अब देखना होगा कि क्या कुलदीप यादव को सिडनी के स्पिन फ्रेंडली ट्रैक पर मौका मिलता है या नहीं। हर्षित राणा या नितीश कुमार रेड्डी की जगह उन्हें टीम में एंट्री मिल सकती है।
Womens World Cup 2025: सेमीफाइनल में कब और किससे होगी भारत की भिड़ंत? ऑस्ट्रेलिया-साउथ अफ्रीका के बीच नंबर 1 की जंग; ये है पूरा शेड्यूल
IND vs AUS: वनडे सीरीज के बीच अचानक बदला स्क्वाड, वर्ल्ड कप विनर खिलाड़ी बाहर; टी20 टीम में हुई धाकड़ ऑलराउंडर की वापसी
भारतीय टीम का स्क्वाड
रोहित शर्मा, शुभमन गिल (कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, नितीश कुमार रेड्डी, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, प्रसिद्ध कृष्णा, यशस्वी जयसवाल, ध्रुव जुरेल।
आखिरी वनडे के लिए बदला ऑस्ट्रेलियाई स्क्वाड
मिचेल मार्श (कप्तान), ट्रैविस हेड, मैथ्यू शॉर्ट, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मैट रेनशॉ, कूपर कोनोली, मिचेल ओवेन, मिचेल स्टार्क, नाथन एलिस, जोश हेजलवुड, एडम जम्पा, बेन ड्वारशुइस, जेवियर बार्टलेट, जोश फिलिप, मैट कुहुनेमैन।
IND vs AUS 3rd ODI: रोहित शर्मा के निशाने पर अब वर्ल्ड रिकॉर्ड, दूसरे वनडे में तीन दिग्गजों के रिकॉर्ड को कर चुके हैं ध्वस्त
IND vs AUS: 45 साल, 19 मैच और सिर्फ दो जीत; सिडनी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत का डरावना रिकॉर्ड, शुभमन गिल की कप्तानी पर लगेगा ‘कलंक’?
रोहित-विराट का आखिरी मैच? क्या शुभमन गिल करेंगे रेस्ट, श्रेयस अय्यर संभालेंगे कमान; यशस्वी जायसवाल को मिलेगा मौका?
कैसा रहेगा सिडनी का मौसम?
शनिवार को सिडनी में लोकल समय के मुताबिक दोपहर 2.30 बजे से मुकाबला शुरू होगा। इस दौरान दोपहर में आसमान साफ रहने का पूर्वानुमान है। धूप खिली रहे सकती है और बारिश के आसार बहुत कम हैं। पूर्वानुमान के अनुसार शनिवार को दिन में बारिश नहीं रहेगी। हालांकि, मौसम ठंडा होगा और 16 से 23 डिग्री तक तापमान रहे सकता है। जबकि जैसे-जैसे दिन आगे बढ़ेगा हवा चल सकती है जिससे थोड़ा बहुत तेज गेंदबाजों को भी गेंद स्विंग करवाने में मदद मिल सकती है। यानी दूसरी पारी के शुरुआती ओवर्स में बल्लेबाजों को बचकर रहना होगा।
सिडनी में टॉस बनेगा बॉस?
सि़डनी में अभी तक 168 में से 96 वनडे पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते तो 64 में लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम विजेता बनी। यहां ओवरकास्ट कंडीशन भी नहीं हैं तो साफ है कि कप्तान टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुन सकते हैं।
सिडनी की पिच का मिजाज
अगर पिच की बात करें तो सिडनी की पिच को ऑस्ट्रेलिया के सभी मैदानों को अलग रखते हुए सबसे ज्यादा स्पिन और बैटिंग फ्रेंडली माना जाता है। यहां पर बल्लेबाजों के लिए गेंद अच्छे से बैट पर आती है। इसके अलावा जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ता है स्पिनर्स भी जलवा दिखा सकते हैं। यह तो यहां की पिच का मिजाज हमेशा रहता है। अब तेज गेंदबाजों की बात करें तो यह पिच उतनी मददगार शायद ना साबित हो। लेकिन अगर पिच पर घास छोड़ी गई तो पेसर्स भी आग उगल सकते हैं।
कितने बजे होगा टॉस?
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले तीसरे वनडे मुकाबले का भी टॉस पहले दो मैचों की तरह भारतीय समयानुसार सुबह 8.30 बजे होगा। यह मुकाबला सिडनी में खेला जा रहा है। वहीं आधे घंटे बाद सुबह 9 बजे से लाइव एक्शन की शुरुआत होगी। सिडनी के लोकल समय के अनुसार दोपहर 2.30 बजे से यह मुकाबला होना है। यानी यह डे नाइट मुकाबला होगा।
नमस्कार स्वागत है आपका जनसत्ता के लाइव ब्लॉग में। इस मैच में आपको सिडनी में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले तीसरे वनडे मुकाबले से जुड़े सभी अपडेट्स और लाइव स्कोर की जानकारी मिलेगी। इस मैच के अलावा इस ब्लॉग में आपको खेल की दुनिया से जुड़ी अन्य खबरें भी जानने को मिलेंगी।
