IND vs AUS 3rd ODI Highlights: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा व आखिरी मुकाबला सिडनी में खेला गया। सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 9 विकेट से करारी शिकस्त दी। इसी के साथ भारत ने सीरीज में क्लीन स्वीप को टाला और सीरीज 2-1 पर समाप्त हुई।
IND vs AUS: रोहित शर्मा का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बड़ा कारनामा, अब बस सचिन तेंदुलकर से रहे गए पीछे
भारत के लिए इस मैच में रोहित शर्मा और विराट कोहली ने शानदार बल्लेबाजी की। रोहित ने शतकीय पारी खेली और विराट ने शानदार पचासा लगाया। रोहित शर्मा इस पारी में 121 रन बनाकर नाबाद रहे और विराट कोहली ने 74 रनों की नाबाद पारी खेली। इसी के साथ दोनों खिलाड़ियों ने साबित कर दिया है कि उम्र सिर्फ नंबर है अभी यह दोनों खिलाड़ी भारत के लिए वनडे वर्ल्ड कप 2027 तक खेलने को तैयार हैं।
India in Australia, 3 ODI Series, 2025
Australia
236 (46.4)
India
237/1 (38.3)
Match Ended ( Day – 3rd ODI )
India beat Australia by 9 wickets
इस मैच में टॉस जीतकर पहले खेलने उतरी ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम 236 रन पर ढेर हो गई थी। मेजबान टीम 46.4 ओवर में ही सिमट गई। हर्षित राणा के नाम सबसे ज्यादा चार विकेट दर्ज हुए। वहीं वाशिंगटन सुंदर ने दो विकेट झटके थे। इसके अलावा सिराज, अक्षर, कुलदीप और कृष्णा को 1-1 विकेट मिला था।
इस सीरीज के पहले दोनों मैचों में पर्थ और एडिलेड के मैदान पर भारत को हार का सामना करना पड़ा था। अब तीसरे मैच में कप्तान शुभमन गिल की भी साख दांव पर थी जहां भारत को रोहित और विराट ने आसान जीत दिलाई। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 168 रनों की नाबाद साझेदारी की और भारत को बेहतरीन जीत दिलाई।
LIVE IND vs AUS: वाशिंगटन की सुंदर गेंदबाजी
वाशिंगटन सुंदर ने अपना दूसरा विकेट झटका और सेट बल्लेबाज मैथ्यू रेनशॉ को 56 रन पर पवेलियन भेजा। उन्होंने इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया को पांचवां झटका दिया। ऑस्ट्रेलिया की आधी टीम 195 रन पर आउट हुई। इस विकेट के साथ ऑस्ट्रेलिया ने एक डीआरएस भी खराब कर दिया।
LIVE IND vs AUS: श्रेयस अय्यर गए फील्ड से बाहर
श्रेयस अय्यर ने पीछे भागते हुए एलेक्स कैरी का एक शानदार कैच पकड़ा। मगर यह कैच उनके ऊपर भारी पड़ता दिख रहा है। वह इसके बाद काफी दर्द में नजर आए। वहीं मैदान पर आने के बाद फिजियो उन्हें अफने साथ बाहर ले गए। अय्यर ने पीछे भागते हुए लंबी और तेज दौड़ लगाई और कैच पकड़ा। लेकिन इसके बाद वह अपने सीने पर हाथ रखे नजर आए, जिससे लगा कि उनकी पसलियों में शायद चोट आई है।
LIVE IND vs AUS: श्रेयस अय्यर का बेहतरीन कैच, कैरी लौटे पवेलियन
एलेक्स कैरी एक जीवनदान के बाद दोबारा नहीं बच पाए। हर्षित राणा ने उनका विकेट झटका, वहीं टीम इंडिया के उपकप्तान श्रेयस अय्यर ने बेहतरीन कैच पकड़ते हुए भारत को चौथी सफलता दिलाई। कैरी ने 37 बॉल पर 24 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया को 183 के स्कोर पर चौथा झटका लगा। रेनशॉ 51 रन बनाकर नाबाद हैं।
LIVE IND vs AUS: रेनशॉ-कैरी की अर्धशतकीय साझेदारी
मैथ्यू रेनशॉ और एलेक्स कैरी ने चौथे विकेट के लिए 50 से ऊपर की साझेदारी कर ली है। 124 पर तीसरा विकेट गिरने के बाद अब दोनों ने पारी को संभाला है। रेनशॉ ने अपना अर्धशतक भी पूरा किया। वनडे क्रिकेट में यह उनका पहला पचासा भी है। ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 182/3
LIVE IND vs AUS: प्रसिद्ध कृष्णा ने छोड़ा कैच
प्रसिद्ध कृष्णा ने भारत को चौथा विकेट मिलने के मौके को गंवा दिया। उन्होंने बाउंड्री लाइन पर एलेक्स कैरी का कैच छोड़ा। कुलदीप यादव को पहली सफलता इस मैच में नहीं मिल पाई। ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 150 के पार है और विकेट तीन हैं।
LIVE IND vs AUS: 50 गेंद बाद आई बाउंड्री
29वें ओवर की पहली गेंद पर 50 गेंद के बाद ऑस्ट्रेलिया के लिए बाउंड्री आई है। रेनशॉ और कैरी क्रीज पर हैं औऱ पूरी तरह भारतीय गेंदबाजों ने दबाव बना रखा था। मगर वाशिंगटन के छठे ओवर की पहली गेंद पर रेनशॉ ने चौका लगा दिया। ऑस्ट्रेलिया का स्कोर इसी के साथ 28.4 ओवर में 150 के पार पहुंच गया।
IND vs AUS: कुलदीप यादव नहीं दिखे लय में
कुलदीप यादव अभी तक बिल्कुल भी लय में नजर नहीं आए हैं। उन्होंने 5 ओवर में 32 रन दिए हैं। 28 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया ने 3 विकेट गंवाकर 145 रन बना लिए हैं। भारत के लिए सिराज, अक्षर और सुंदर को 1-1 सफलताएं मिली हैं।
LIVE IND vs AUS: सुंदर ने तोड़ी साझेदारी
वाशिंगटन सुंदर ने भारत को तीसरी सफलता दिलाते हुए मैथ्यू शॉर्ट का विकेट लिया। विराट कोहली ने तेज कैच को आसानी से पकड़ा और भारत को महत्वपूर्ण विकेट मिला। शॉर्ट और रेनशॉ ने तीसरे विकेट के लिए 36 रन जोड़े। ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 124/3
IND vs AUS: भारत को विकेट की तलाश
भारतीय टीम को अब विकेट की तलाश है। 88 रन पर दूसरा विकेट गिरने के बाद रेनशॉ और मैथ्यू शॉर्ट सेट हो रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया का स्कोर भी 120 के पार पहुंच गया है। शॉर्ट ने पिछले मैच में भी शानदार पारी खेली थी।
IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के 100 रन पूरे
ऑस्ट्रेलिया ने 17 ओवर में 2 विकेट गंवाकर अपने 100 रन पूरे कर लिए हैं। दोनों ओपनर्स पवेलियन लौट गए हैं। मगर रन रेट के मामले में मेजबान टीम के लिए कोई चिंता की बात नहीं है। मैथ्यू शॉर्ट 18 और मैट रेनशॉ 4 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।
LIVE IND vs AUS: अक्षर ने किया मार्श को बोल्ड
अक्षर पटेल ने भारत को दूसरी सफलता दिला दी है। उन्होंने सेट हो गए ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मिचेल मार्श को 41 रन के स्कोर पर क्लीन बोल्ड कर दिया। इससे पहले हेड को सिराज ने आउट किया था। ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 88/2
ट्रेविस हेड के नाम दर्ज हुआ बड़ा रिकॉर्ड, स्टीव स्मिथ से भी निकले आगे
LIVE IND vs AUS: भारत ने खराब किया एक डीआरएस
कुलदीप यादव के दूसरे ओवर में ही मैथ्यू शॉर्ट चकमा खा गए। उन्हें स्वीप करने के चक्कर में वह बीट हुए और कुलदीप ने जोरदार अपील की विकेट के पीछे कैच की। फील्ड अंपायर के आउट नहीं देने पर कप्तान गिल ने डीआरएस लिया। मगर वो खराब हो गए क्योंकि गेंद का बल्ले से संपर्क नहीं हुआ था। वनडे मैच में एक पारी में दो डीआरएस मिलते हैं। यानी अब एक डीआरएस भारत का बचा है।
LIVE IND vs AUS: 10 ओवर पूरे, कुलदीप का स्पेल शुरू
कुलदीप यादव को पारी का 11वां ओवर सौंप दिया गया है। पहले दोनों मैचों में खेलने का इंतजार करने वाले भारतीय चाइनामैन गेंदबाज को इस मैच में मौका मिला। ऑस्ट्रेलिया ने पहले 10 ओवर में तेज शुरुआत की और 1 विकेट खोकर 63 रन बनाए। मगर हेड का विकेट दिलाकर सिराज ने कुछ हद तक भारत को राहत की सांस दिलाई।
LIVE IND vs AUS: सिराज ने किया हेड का शिकार
मोहम्मद सिराज ने ट्रेविस हेड का विकेट लेकर भारत को पहली सफलता दिलाई। उन्होंने हेड को 29 के स्कोर पर पवेलियन भेजा। प्रसिद्ध कृष्णा के हाथों कैच आउट होकर ऑस्ट्रेलियाई ओपनर पवेलियन लौटा। ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 61/1
LIVE IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया का तेजतर्रार पचासा
ऑस्ट्रेलिया को ट्रेविस हेड और मिचेल मार्श ने तेज शुरुआत दी है। 7.3 ओवर में ही बिना किसी विकेट के नुकसान के 50 रन पूरे हो गए हैं। हेड 23 और मार्श 20 रन बनाकर खेल रहे हैं। प्रसिद्ध कृष्णा ने पहले ओवर में ही 13 रन लुटा दिए।
IND vs AUS: टी20 सीरीज से पहले भारत के लिए बुरी खबर, स्टार खिलाड़ी के लगी चोट; सिडनी वनडे से भी बाहर
LIVE IND vs AUS: प्रसिद्ध कृष्णा की पिटाई
प्रसिद्ध कृष्णा की पहले ओवर से ही पिटाई शुरू हो गई। पहली गेंद पर आते ही उनके ऊपर मिचेल मार्श ने छक्का लगाया। इसके बाद इसी ओवर में उन्होंने एक बाउंड्री भी खाई। पूरे ओवर में उन्होंने 13 रन दिए। इससे पहले मोहम्मद सिराज के ऊपर भी हेड और मार्श ने चार्ज किया था। 7 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 44/0
LIVE IND vs AUS: मार्श-हेड ने पकड़ी रफ्तार
मिचेल मार्श और ट्रेविस हेड ने पहले दो ओवर में धीमी शुरुआत के बाद अब रफ्तार पकड़ ली है। हेड ने अभी तक दो और मिचेल मार्श ने एक बाउंंड्री बटोरी है। ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 5वें ओवर की पहली गेंद पर ही 20 के पार बिना किसी नुकसान के पहुंच गया।
LIVE IND vs AUS: हेड ने लगाया पहला चौका
ट्रेविस हेड ने इस मैच का पहला चौका पारी के तीसरे ओवर में मोहम्मद सिराज की आखिरी गेंद पर लगाया। इस बाउंड्री से पहले लगातार सिराज ने दवाब बना रखा था। लेकिन अंत में इस ओवर से 8 रन आ गए। ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 3 ओवर के बाद 10/0
LIVE IND vs AUS: हर्षित राणा ने फेंका दूसरा ओवर
मोहम्मद सिराज के साथ हर्षित राणा ने नई गेंद से शुरुआत की है। उन्होंने पारी का दूसरा ओवर फेंका और दो रन ही दिए। अभी तक ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत धीमी और भारतीय गेंदबाजों ने कसी शुरुआत की है। दो ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 2/0
IND vs AUS: सिडनी वनडे में भारत की प्लेइंग 11 देख भड़के फैंस, हर्षित राणा के चयन पर फिर निकाला गुस्सा
LIVE IND vs AUS: सिराज के हाथ नई गेंद
मोहम्मद सिराज भारत के लिए नई गेंद से शुरुआत करते हुए पहला ओवर फेंक रहे हैं। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मिचेल मार्श और ट्रेविस हेड क्रीज पर मौजूद हैं। दूसरे छोर से प्रसिद्ध कृष्णा नई गेंद के साथ दिख सकते हैं।
LIVE IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग 11
मिचेल मार्श (कप्तान), ट्रैविस हेड, मैथ्यू शॉर्ट, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मैट रेनशॉ, कूपर कोनोली, मिचेल ओवेन, मिचेल स्टार्क, नाथन एलिस, जोश हेजलवुड, एडम जम्पा।
LIVE IND vs AUS: भारत की प्लेइंग 11
रोहित शर्मा, शुभमन गिल (कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा।
LIVE IND vs AUS: भारतीय टीम में 2 बदलाव
भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने टॉस के वक्त जानकरी दी कि आज टीम में दो बदलाव किए गए हैं। कुलदीप यादव और प्रसिद्ध कृष्णा को अर्शदीप सिंह और नितीश कुमार रेड्डी की जगह शामिल किया गया है। यानी हर्षित राणा एक बार फिर टीम में शामिल हैं।
LIVE IND vs AUS: लगातार तीसरा टॉस हारे गिल
भारतीय कप्तान शुभमन गिल लगातार तीसरा टॉस हार गए हैं। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मिचेल मार्श ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है।
IND vs AUS: सिडनी की पिच पर घास
सिडनी की पिच की पहली झलक सामने आई है। इस पिच पर घास दी गई है। यानी अपने नेचर के विपरीत यह पिच तेज गेंदबाजों को मदद कर सकती है। वहीं स्पिनर्स का रोल क्या रहेगा यह देखना होगा। इस पिच की जानकारी के बाद एक बार फिर लगने लगा है कि शायद कुलदीप यादव को अब सीधे टी20 सीरीज में ही देख पाएंगे।
IND vs AUS: दोनों टीमें ग्राउंड पर
दोनों टीमों के खिलाड़ी ग्राउंड पर पहुंच कर अभ्यास कर रहे हैं। कुलदीप यादव को डेविड वॉर्नर और कप्तान शुभमन गिल के साथ देखा गया। विराट कोहली ने भी बल्लेबाजी का अभ्यास किया।
