IND vs AUS 3rd ODI Highlights: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा व आखिरी मुकाबला सिडनी में खेला गया। सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 9 विकेट से करारी शिकस्त दी। इसी के साथ भारत ने सीरीज में क्लीन स्वीप को टाला और सीरीज 2-1 पर समाप्त हुई।
IND vs AUS: रोहित शर्मा का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बड़ा कारनामा, अब बस सचिन तेंदुलकर से रहे गए पीछे
भारत के लिए इस मैच में रोहित शर्मा और विराट कोहली ने शानदार बल्लेबाजी की। रोहित ने शतकीय पारी खेली और विराट ने शानदार पचासा लगाया। रोहित शर्मा इस पारी में 121 रन बनाकर नाबाद रहे और विराट कोहली ने 74 रनों की नाबाद पारी खेली। इसी के साथ दोनों खिलाड़ियों ने साबित कर दिया है कि उम्र सिर्फ नंबर है अभी यह दोनों खिलाड़ी भारत के लिए वनडे वर्ल्ड कप 2027 तक खेलने को तैयार हैं।
India in Australia, 3 ODI Series, 2025
Australia
236 (46.4)
India
237/1 (38.3)
Match Ended ( Day – 3rd ODI )
India beat Australia by 9 wickets
इस मैच में टॉस जीतकर पहले खेलने उतरी ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम 236 रन पर ढेर हो गई थी। मेजबान टीम 46.4 ओवर में ही सिमट गई। हर्षित राणा के नाम सबसे ज्यादा चार विकेट दर्ज हुए। वहीं वाशिंगटन सुंदर ने दो विकेट झटके थे। इसके अलावा सिराज, अक्षर, कुलदीप और कृष्णा को 1-1 विकेट मिला था।
इस सीरीज के पहले दोनों मैचों में पर्थ और एडिलेड के मैदान पर भारत को हार का सामना करना पड़ा था। अब तीसरे मैच में कप्तान शुभमन गिल की भी साख दांव पर थी जहां भारत को रोहित और विराट ने आसान जीत दिलाई। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 168 रनों की नाबाद साझेदारी की और भारत को बेहतरीन जीत दिलाई।
धन्यवाद….आपका पूरे मैच के दौरान हमारे साथ जुड़ने के लिए। अब 29 अक्टूबर से 8 नवंबर तक होने वाली पांच मैचों की टी20 सीरीज का लाइव ब्लॉग आप हमारे साथ जुड़कर फॉलो कर सकते हैं। इसके अलावा खेल की दुनिया की सभी गतिविधियों और खबरों के लिए जनसत्ता के साथ जुड़े रहें। वहीं हमारे महिला वर्ल्ड कप 2025 के लाइव ब्लॉग को भी फॉलो करें।
LIVE: रोहित शर्मा बने POTM और POTS
रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे में सिडनी के मैदान पर नाबाद 121 रन की पारी खेली। इसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। वहीं पूरी सीरीज के तीन मैचों में 202 रन बनाने वाले हिटमैन को प्लेयर ऑफ द सीरीज भी चुना गया। उन्होंने एडिलेड वनडे में भी 73 रनों की बेहतरीन पारी खेली थी।
LIVE IND vs AUS: भारत ने जीता सिडनी वनडे
भारतीय टीम ने पहले दो मैचों में हार के बाद सिडनी में कमाल की जीत दर्ज कर ली है। सीरीज भले ही भारत के हक में नहीं गई लेकिन आखिरी वनडे में जिस तरह रोहित ने शतक और विराट ने अर्धशतकीय पारी खेली उसको देख सभी फैंस ने राहत की सांस ली। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने 237 रनों का लक्ष्य भारत को दिया था। जिसे टीम इंडिया ने 38.3 ओवर में एक विकेट खोकर हासिल किया और 9 विकेट से जीत दर्ज कर ली।
LIVE IND vs AUS: जीत के करीब भारत
सिडनी वनडे में भारतीय टीम जीत के करीब पहुंच गई है। रोहित शर्मा अपना शतक पूरा कर चुके हैं। वहीं विराट कोहली 61 पर बल्लेबाजी कर रहे हैं। भारतीय टीम का स्कोर 35 ओवर के बाद है 205/1
IND vs AUS: रोहित शर्मा ने जड़ा शतक
भारतीय टीम के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा का जलवा 38 की उम्र में भी जारी है। उन्होंने 105 गेंदों पर अपना 33वां वनडे शतक पूरा कर लिया। उन्होंने लंबे समय बाद टीम में वापसी की थी मगर उनके प्रदर्शन पर लंबे गैप का असर नहीं पड़ा। इससे पहले एडिलेड में उन्होंने 73 रन बनाए थे। भारत का स्कोर 200/1
LIVE IND vs AUS: रोहित शर्मा शतक के करीब
भारत के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा 83 रन पर बल्लेबाजी कर रहे हैं और धीरे-धीरे नहीं बल्कि तेजी से अपने शतक की ओर बढ़ रहे हैं। वह पिछले वनडे में 73 रन बनाकर आए थे। यहां जरूर वह अपना शतक पूरा करना चाहेंगे।
LIVE IND vs AUS: विराट कोहली ने पूरा किया पचासा
विराट कोहली ने अपने वनडे करियर का 75वां अर्धशतक पूरा कर लिया है। उन्होंने सिडनी वनडे में शानदार बल्लेबाजी की। साथ ही विराट और रोहित ने 100 रन की पार्टनरशिप भी कर ली है। पहले दोनों वनडे में वह खाता भी नहीं खोल पाए थे। रोहित शर्मा भी 78 रन बनाकर क्रीज पर डटे हैं। भारत का स्कोर 171/1
LIVE IND vs AUS: भारत का स्कोर 150 पार
भारतीय टीम ने 25.3 ओवर में 150 से ज्यादा रन एक विकेट के नुकसान पर बना लिए हैं। रोहित शर्मा 65 पर खेल रहे हैं। वहीं विराट कोहली अर्धशतक के करीब 46 रन पर खेल रहे हैं। भारत को जीत के लिए अब 90 से भी कम रन चाहिए हैं।
LIVE IND vs AUS: बाल-बाल बचे विराट कोहली
विराट कोहली पारी के 24वें ओवर में नाथन एलिस की गेंद पर बाल-बाल बच गए। उनको डीआरएस में अंपायर्स कॉल ने बचा लिया। फील्ड अंपायर ने नॉट आउट दिया था। जबकि बॉल ट्रैकिंग में गेंद थोड़ा सा स्टंप को छूती ऊपर से जा रही थी। इस कारण वह अंपायर्स कॉल में बच गए।
LIVE IND vs AUS: रोहित शर्मा का सीरीज में दूसरा पचासा
रोहित शर्मा ने मौजूदा वनडे सीरीज में लगातार दूसरा अर्धशतक ठोका है। उन्होंने एडिलेड वनडे में 73 रन की पारी खेली थी। अब सिडनी में भी उनके बल्ले से शानदार अर्धशतक निकला है। वह अभी तक अपनी पारी में 6 चौके और एक छक्का लगा चुके हैं। उनके वनडे करियर का यह 60वां अर्धशतक है।
IND vs AUS: रोहित शर्मा का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बड़ा कारनामा, अब बस सचिन तेंदुलकर से रहे गए पीछे
LIVE IND vs AUS: भारत का स्कोर 100 पार
भारतीय टीम लगातार इस मैच में 6 से ऊपर के रन रेट से बल्लेबाजी कर रही है। विराट कोहली भी आज सकारात्मक अप्रोच के साथ उतरे हैं। उन्होंने और रोहित शर्मा ने रनरेट को बरकरार रखते हुए भारत का स्कोर 100 के पार पहुंचा दिया है। 16 ओवर के बाद भारत का स्कोर 102/1
LIVE IND vs AUS: रोहित-विराट की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी
शुभमन गिल के विकेट के बाद आए विराट कोहली ने शानदार लय में इस पारी की शुरुआत की है। पहले दोनों वनडे में दो शून्य के बाद वह तीसरे वनडे में अच्छी पारी खेलते दिख रहे हैं। उन्होंने रोहित शर्मा का साथ दिया और दोनों दिग्गज खिलाड़ी आतिशी बल्लेबाजी करते नजर आ रहे हैं। भारत का स्कोर 96/2
LIVE IND vs AUS: विराट कोहली ने खोला खाता
विराट कोहली ने पहली गेंद पर ही अपना खाता खोला और चैन की सांस ली। पिछले दोनों वनडे में वह अपना खाता भी नहीं खोल पाए थे। भारत ने कप्तान शुभमन गिल के रूप में पहला विकेट गंवाया था जिसके बाद विराट को क्रीज पर आना पड़ा।
LIVE IND vs AUS: शुभमन गिल बने हेजलवुड का शिकार
शुभमन गिल ने पिछले ओवर की आखिरी गेंद पर ही छक्का लगाया था, लेकिन अगले ओवर में हेजलवुड के खिलाफ वह टिक नहीं पाए। भारतीय कप्तान 24 रन बनाकर आउट हुए। भारत का स्कोर 69/1
IND vs AUS: 10 ओवर में भारत की पकड़ मजबूत
भारतीय टीम ने पहले 10 ओवर में अच्छी पकड़ बना ली है। स्कोर बिना किसी विकेट के नुकसान पर 68 रन हो गया है। रोहित शर्मा और शुभमन गिल दोनों अच्छी लय में नजर आ रहे हैं। गिल 24 और रोहित 31 रन बना चुके हैं।
LIVE IND vs AUS: भारत का स्कोर 50 पार
रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने भारत के लिए शानदार शुरुआत की है। भारत का स्कोर 9 ओवर में 58 रन हो गया है और रन रेट 6 से ऊपर का है। कप्तान गिल 15 और रोहित शर्मा 30 रन बनाकर टिके हैं। रोहित ने अभी तक 6 चौके इस पारी में लगा दिए हैं।
LIVE IND vs AUS: रोहित-गिल की तेज बल्लेबाजी
रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने अच्छी शुरुआत दिलाई है। भारत का स्कोर 8 ओवर में 48 रन हो चुका है। कप्तान शुभमन गिल 10 और रोहित शर्मा 25 रन बनाकर खेल रहे हैं। ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज लय से भटके हुए नजर आ रहे हैं। 13 रन अभी तक एक्स्ट्रा आए हैं।
रोहित शर्मा इस पारी में हिटमैन के अवतार में नजर आ रहे हैं। उन्होंने अभी तक 16 रन बनाए हैं और चारों चौकों से बटोरे हैं। उन्होंने सभी चौके अपनी पारी के अभी तक मिचेल स्टार्क के खिलाफ ही मारे हैं। भारत का स्कोर 22/0
LIVE IND vs AUS: रोहित शर्मा और हेजलवुड का सामना रोचक
रोहित शर्मा ने अभी तक मिचेल स्टार्क के दोनों ओवर्स में एक-एक चौका लगाया। वहीं हेजलवुड के खिलाफ वह फिर एक भी रन अभी तक नहीं बना पाए हैं। हेजलवुड ने पिछले मैच में भी रोहित को काफी परेशान किया था।
LIVE IND vs AUS: रोहित ने चौके से खोला खाता
रोहित शर्मा ने भारतीय पारी में चौके से अपना खाता खोला। उन्होंने मिचेल स्टार्क के ऊपर चौका लगाया। वहीं दूसरे ओवर में जोश हेजलवुड ने एक रन ही दिया था। इसके बाद दूसरे ओवर में भी स्टार्क के ऊपर रोहित ने शानदार चौका जड़ा।
LIVE IND vs AUS: भारत के सामने 237 का लक्ष्य
ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम 236 रन पर ढेर हो गई है। मेजबान टीम 46.4 ओवर में ही सिमट गई। हर्षित राणा के नाम सबसे ज्यादा चार विकेट दर्ज हुए। वहीं वाशिंगटन सुंदर ने दो विकेट झटके। इसके अलावा सिराज, अक्षर, कुलदीप और कृष्णा को 1-1 विकेट मिला।
LIVE IND vs AUS: हर्षित राणा को मिला तीसरा विकेट
हर्षित राणा को इस मैच में अपनी तीसरी सफलता मिल गई है। उन्होंने सेट बल्लेबाज कूपर कोनोली का विकेट लिया। विराट कोहली ने इस मैच का दूसरा कैच पकड़ा। ऑस्ट्रेलिया की पारी का यह 9वां विकेट 236 के स्कोर पर गिरा।
LIVE IND vs AUS: कृष्णा को मिला पहला विकेट
प्रसिद्ध कृष्णा को आखिरकार पहला विकेट मिल गया है। उन्होंने छठे ओवर की पहली गेंद पर चौका जरूर खाया लेकिन पांचवीं गेंद तक कोई रन नहीं दिया और नाथन एलिस का विकेट भी झटक लिया। इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया का स्कोर हो गया है 223/8
LIVE IND vs AUS: प्रसिद्ध कृष्णा की खराब बॉलिंग
प्रसिद्ध कृष्णा लगातार अपने स्पेल में रन लुटाते नजर आ रहे हैं। 5 ओवर में 36 रन देने के बाद छठे ओवर की पहली गेंद उन्होंने फुलटॉस फेंकी और नाथन एलिस ने चौका लगा दिया। इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया का स्कोर भी 223 रन हो गया है। एलिस 16 और कोनोली 13 रन बनाकर खेल रहे हैं।
IND vs AUS: श्रेयस अय्यर बीच मैच चोटिल होकर गए मैदान से बाहर, टीम इंडिया की बढ़ी टेंशन
LIVE IND vs AUS: 18 रन में गिरे चार विकेट
ऑस्ट्रेलिया ने पिछले 18 रन में अपने चार विकेट गंवा दिए हैं। 183 पर टीम के 3 विकेट थे मगर अब 201 पर 7 विकेट गिर चुके हैं। हर्षित राणा ने इस बीच दो, वाशिंगटन सुंदर ने एक और कुलदीप यादव ने भी एक विकेट झटका।
LIVE IND vs AUS: कुलदीप यादव ने खोला खाता
कुलदीप यादव ने पारी में अपना पहला विकेट लेते हुए मिचेल स्टार्क को क्लीन बोल्ड कर दिया। उन्होंने इस विकेट के साथ 201 के स्कोर पर मेजबान ऑस्ट्रेलियाई टीम को 7वां झटका भी दिया। अब भारतीय टीम यहां से मजबूत स्थिति में नजर आ रही है।
ऑस्ट्रेलिया की 2 महिला क्रिकेटरों के साथ इंदौर में छेड़छाड़, वर्ल्ड कप मैच से पहले सामने आया मामला
LIVE IND vs AUS: हर्षित राणा को मिला दूसरा विकेट
हर्षित राणा ने अपना दूसरा विकेट लेते हुए मिचेल ओवन को 1 रन पर पवेलियन भेज दिया। स्लिप पर खड़े रोहित शर्मा ने कोई गलती नहीं की। रोहित ने इस विकेट बॉल से पहले हर्षित को सलाह दी थी जिसका उन्हें फायदा मिला। ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 198/6
