एशिया कप अंडर 19 क्रिकेट टूर्नामेंट के पहले सेमीफाइनल में भारत ने श्रीलंका को 8 विकेट से हरा दिया। अब फाइनल में उसकी भिड़ंत पाकिस्तान से होगी। पाकिस्तान ने टूर्नामेंट के दूसरे सेमीफाइनल में बांग्लादेश को 8 विकेट से हराया।

दुबई के आईसीसी अकादमी ग्राउंड में खेला गया भारत बनाम श्रीलंका मैच बारिश के कारण 20-20 ओवर का करना पड़ा। खेलने लायक परिस्थितियां होने के बाद भारत ने टॉस जीता और गेंदबाजी का फैसला किया।

T20 वर्ल्ड कप के लिए 20 दिसंबर को होगा भारतीय टीम का ऐलान: गिल की मौजूदगी पर सवाल, फिर क्यों ‘स्टैंडबाय’ में यशस्वी?

श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट पर 138 रन बनाए। भारत ने 19 ओवर में 2 विकेट पर 139 रन बनाकर मैच जीत लिया। विहान मल्होत्रा 45 गेंद में 61 और एरोन जॉर्ज 49 गेंद में 58 रन बनाकर नाबाद रहे। दोनों के बीच 87 गेंद में 114 रन की नाबाद साझेदारी हुई।

भारत की पारी, आयुष आउट

इससे पहले भारतीय पारी की शुरुआत खराब रही। कप्तान आयुष महात्रे 7 रन बनाकर आउट हो गए। वैभव सूर्यवंशी भी 6 गेंद में 9 रन का ही योगदान दे पाए। इसके बाद विहान मल्होत्रा और एरोन जॉर्ज ने पारी को संभाला और टीम को जीत की दहलीज तक पहुंचाया।

श्रीलंका की पारी, दिनसारा ने बनाए 32 रन

श्रीलंकाई पारी की बात करें तो डुलनिथ सिगेरा एक और वीरन चामुदिथा 19 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद कविजा गमागे 3 रन पर रन आउट हो गए। दिनसारा 32 रन बनाकर पवेलियन लौटे। एडम हिल्मी अपने खाते में एक रन ही जोड़ पाए। चमिका हीनतिगाला ने अहम 42 रन बनाए। भारत के लिए कनिष्क चौहान और हेनिल पटेल ने 2-2 विकेट लिए, जबकि किशन सिंह, दीपेश देवेंद्रन और खिलन पटेल ने एक-एक विकेट लिए।

ये है इंडिया U19 और श्रीलंका U19 की प्लेइंग इलेवन

भारत की प्लेइंग इलेवन: आयुष म्हात्रे (कप्तान), वैभव सूर्यवंशी, एरोन जॉर्ज, विहान मल्होत्रा, वेदांत त्रिवेदी, अभिज्ञान कुंडू (विकेटकीपर), कनिष्क चौहान, हेनिल पटेल, खिलान पटेल, दीपेश देवेंद्रन, किशन कुमार सिंह।

श्रीलंका की प्लेइंग इलेवन: विमथ दिनसारा (कप्तान), वीरन चामुदिथा, किथमा विथानापतिराना, कविजा गमागे, सनुजा निंदुवारा, चमिका हीनतिगाला, डुलनिथ सिगेरा, एडम हिल्मी (विकेटकीपर), सेठमिका सेनेविरत्ने, रासिथ निमसारा, विग्नेश्वरन आकाश। IND U19 vs SL U19 Semi Final Live Streaming: Watch Here

Live Updates
12:15 (IST) 19 Dec 2025

IND U19 vs SL U19 Live Cricket Score: मैच का कट-ऑफ टाइम 3.32

मैच का कट-ऑफ टाइम 3.32 बजे तक का है। अगर इस समय तक टॉस नहीं हुआ तो मैच रद्द कर दिया जाएगा और भारत फाइनल में पहुंच जाएगा।

11:40 (IST) 19 Dec 2025

IND U19 vs SL U19 Live Cricket Score: पिच से कवर्स हटे

दुबई में बारिश रुकी हुई है और पिच से कवर्स हटा दिए गए हैं। अंपायर ने मैदान का मुआयना किया है, लेकिन फिलहाल इसे खेलने के लायक नहीं पाया गया। अब लोकल समय के मुताबिक 11.00 बजे मैदान का मुआयना किया जाएगा। कमेंटेटर के मुताबिक 20-20 ओवर का मैच खेला जा सकता है।

10:44 (IST) 19 Dec 2025

IND U19 vs SL U19 Live Cricket Score: दुबई में बारिश रुकी

दुबई में बारिश रुक गई है और ये अच्छी खबर है, लेकिन वेट आउटफील्ड की वजह से टॉस नहीं हो सका है। फील्ड को सुखाने का प्रयास लगातार जारी है।

10:40 (IST) 19 Dec 2025

IND U19 vs SL U19 Live Cricket Score: लगातार बारिश से टॉस में देरी

दुबई में लगातार हो रही बारिश की वजह से टॉस में देरी हुई है। 10.00 बजे इस मैच में टॉस होना था, लेकिन बारिश की वजह से इंतजार लंबा होता जा रहा है।

10:27 (IST) 19 Dec 2025

IND U19 vs SL U19 Live Cricket Score: भारत-श्रीलंका हेड टू हेड

अंडर 19 एशिया कप में अब तक भारत और श्रीलंका के बीच 6 मैच खेले गए हैं और भारत को सभी मैचों में जीत मिली है। श्रीलंका को भारत के खिलाफ कभी जीत नहीं मिली।

10:07 (IST) 19 Dec 2025

IND U19 vs SL U19 Live Cricket Score: बारिश के कारण टॉस में देरी

दुबई में इस वक्त बारिश हो रही है और इसकी वजह से भारत-श्रीलंका मुकाबले में टॉस में देरी हो सकती है। टॉस का वक्त सुबह 10.00 बजे का था।

10:00 (IST) 19 Dec 2025

IND U19 vs SL U19 Live Cricket Score: कुछ देर में होगा टॉस

भारत और श्रीलंका के बीच होने वाले मुकाबले के लिए कुछ ही देर में टॉस किया जाएगा। इस मैदान पर टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करना फायदेमंद रहा है।

09:57 (IST) 19 Dec 2025

IPL 2026 RR Playing 11: वैभव-यशस्वी ओपनर, ध्रुव जुरेल नंबर 4; राजस्थान रॉयल्स की संभावित प्लेइंग 11

IPL 2026 RR palying 11 Rajasthan Royals squad: राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल 2026 की नीलामी में कुल 9 खिलाड़ियों को खरीदा जिसमें सबसे महंगे स्पिनर रवि बिश्नोई रहे। राजस्थान ने इस सीजन में रविंद्र जडेजा, सैम करन को सीएसके से ट्रेड किया था। राजस्थान की टीम में कुल 23 प्लेयर हैं। …यहां पढ़ें
09:46 (IST) 19 Dec 2025

IND U19 vs SL U19 Live Streaming: इंडिया अंडर 19 बनाम श्रीलंका अंडर 19, ऐसे देखें इस मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग

U19 Asia Cup 2025, India U19 vs Sri Lanka U19 Match Live Streaming Free, TV Channels, Online Apps in India: अंडर 19 एशिया कप के सेमीफाइनल में इंडिया अंडर 19 का सामना श्रीलंका अंडर 19 से होगा। इस मैच को आप इस तरह से लाइव देख सकते हैं। मैच की लाइव स्ट्रीमिंग कहां की जाएगी इसकी भी पूरी जानकारी यहां उपलब्ध है। …यहां पढ़ें
09:39 (IST) 19 Dec 2025

IND U19 vs SL U19 Today Match: भारत-श्रीलंका मैच की लाइव स्ट्रीमिंग

इंडिया अंडर 19 बनाम श्रीलंका अंडर 19 सेमीफाइनल मैच की लाइव स्ट्रीमिंग SonyLiv ऐप और वेबसाइट पर उपलब्ध होगी।

09:23 (IST) 19 Dec 2025

IND U19 vs SL U19 Today Match: दीपेश देवेंद्रन हैं सबसे सफल बॉलर

भारत की तरफ से अब तक से सबसे सफल गेंदबाज दीपेश देवेंद्रन हैं। दीपेश ने अब तक खेले 3 मैचों में 10 विकेट चटकाए हैं और एक बार फाइव विकेट हॉल लेने का भी कमाल किया है।

09:04 (IST) 19 Dec 2025

IND U19 vs SL U19 Today Match: वैभव ने किया है अच्छा प्रदर्शन

भारत के लिए अब तक वैभव सूर्यवंशी ने भी अच्छा प्रदर्शन किया है और उन्होंने 3 मैचों में 226 रन ठोके हैं जिसमें एक शतक और एक अर्धशतक शामिल हैं।

08:50 (IST) 19 Dec 2025

IND U19 vs SL U19 Today Match: अभिज्ञान ने भारत के लिए बनाए हैं सबसे ज्यादा रन

पिछले 3 मैचों में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर अभिज्ञान कुंडू हैं जिन्होंने सबसे ज्यादा 263 रन बनाए हैं जिसमें एक दोहरा शतक भी शामिल है जो उन्होंने मलेशिया के खिलाफ लगाया था।

08:48 (IST) 19 Dec 2025

IND U19 vs SL U19 Today Match: पाकिस्तान का सामना श्रीलंका के साथ

अंडर 19 एशिया कप के पहले सेमीफाइनल में भारत और श्रीलंका के बीच तो वहीं दूसरे सेमीफाइनल में पाकिस्तान का सामना बांग्लादेश की टीम के साथ होगा।

08:47 (IST) 19 Dec 2025

IND U19 vs SL U19 Today Match: ग्रुप बी में दूसरे नंबर पर रहा था श्रीलंका

श्रीलंका की टीम ने ग्रुप स्टेज में खेले 3 मैचों में से 2 में जीत दर्ज की थी और 4 अंक के साथ ये टीम दूसरे स्थान पर रही थी। बांग्लादेश की टीम 6 अंक के साथ ग्रुप बी में पहले स्थान पर रही थी।

08:46 (IST) 19 Dec 2025

IND U19 vs SL U19 Today Match: ग्रुप ए में शीर्ष पर रहा था भारत

भारत को इस टूर्नामेंट में ग्रुप ए में पाकिस्तान, यूएई और मलेशिया के साथ रखा गया था। भारत ने इन तीनों टीमों को ग्रुप स्टेज में हराया था और 6 अंक के साथ ग्रुप ए की अंकतालिका में पहले स्थान पर रहा था।

08:45 (IST) 19 Dec 2025

IND U19 vs SL U19 Today Match: श्रीलंका की टीम

दिमंथा महाविथाना, वीरन चामुदिथा, किथमा विथनपतिराना, कविजा गमागे, विमथ दिनसारा (कप्तान), चमिका हेनातिगाला, डुलनिथ सिगेरा, एडम हिल्मी (विकेटकीपर), सेठमिका सेनेविरत्ने, रासिथ निमसारा, थारुशा नवोदय, मथुलन कुगाथास, विग्नेश्वरन आकाश, थारुशा नेथसारा, सनुजा निंदुवारा।

08:44 (IST) 19 Dec 2025

IND U19 vs SL U19 Today Match: भारत की टीम

आयुष महात्रे (कप्तान), वैभव सूर्यवंशी, विहान मल्होत्रा, वेदांत त्रिवेदी, अभिज्ञान कुंडू (विकेट कीपर), हरवंश सिंह (विकेट कीपर), युवराज गोहिल, कनिष्क चौहान, खिलन पटेल, नमन पुष्पक, डी दीपेश, हेनिल पटेल, किशन कुमार सिंह, उद्धव मोहन, एरॉन जॉर्ज।

08:44 (IST) 19 Dec 2025

IND U19 vs SL U19 Today Match: भारत-श्रीलंका के बीच कड़ी टक्कर की उम्मीद

भारतीय टीम अब तक अंडर 19 एशिया कप में अपराजेय रही है और सेमीफाइनल मुकाबले में उसे श्रीलंका से कड़ी टक्कर मिलने की पूरी उम्मीद है। हालांकि भारत की मुख्य ताकत टीम की बैटिंग है जो श्रीलंका के लिए बड़ी परेशानी साबित होगी।

08:42 (IST) 19 Dec 2025

IND U19 vs SL U19 Today Match: इंडिया अंडर 19 बनाम श्रीलंका अंडर 19 सेमीफाइनल मैच

नमस्कार जनसत्ता डॉट कॉम के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। अंडर 19 एशिया कप 2025 में आज भारत और श्रीलंका के बीच सेमीफाइनल मैच खेला जाएगा। इस मैच के अपडेट्स अपने ब्लॉग के जरिए हम आपको देते रहेंगे। इसके अलावा आप खेल और क्रिकेट की अन्य खबरों के लिए भी हमारे साथ जुड़े रह सकते हैं।