एशिया कप अंडर 19 क्रिकेट टूर्नामेंट के पहले सेमीफाइनल में भारत ने श्रीलंका को 8 विकेट से हरा दिया। अब फाइनल में उसकी भिड़ंत पाकिस्तान से होगी। पाकिस्तान ने टूर्नामेंट के दूसरे सेमीफाइनल में बांग्लादेश को 8 विकेट से हराया।
दुबई के आईसीसी अकादमी ग्राउंड में खेला गया भारत बनाम श्रीलंका मैच बारिश के कारण 20-20 ओवर का करना पड़ा। खेलने लायक परिस्थितियां होने के बाद भारत ने टॉस जीता और गेंदबाजी का फैसला किया।
श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट पर 138 रन बनाए। भारत ने 19 ओवर में 2 विकेट पर 139 रन बनाकर मैच जीत लिया। विहान मल्होत्रा 45 गेंद में 61 और एरोन जॉर्ज 49 गेंद में 58 रन बनाकर नाबाद रहे। दोनों के बीच 87 गेंद में 114 रन की नाबाद साझेदारी हुई।
भारत की पारी, आयुष आउट
इससे पहले भारतीय पारी की शुरुआत खराब रही। कप्तान आयुष महात्रे 7 रन बनाकर आउट हो गए। वैभव सूर्यवंशी भी 6 गेंद में 9 रन का ही योगदान दे पाए। इसके बाद विहान मल्होत्रा और एरोन जॉर्ज ने पारी को संभाला और टीम को जीत की दहलीज तक पहुंचाया।
श्रीलंका की पारी, दिनसारा ने बनाए 32 रन
श्रीलंकाई पारी की बात करें तो डुलनिथ सिगेरा एक और वीरन चामुदिथा 19 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद कविजा गमागे 3 रन पर रन आउट हो गए। दिनसारा 32 रन बनाकर पवेलियन लौटे। एडम हिल्मी अपने खाते में एक रन ही जोड़ पाए। चमिका हीनतिगाला ने अहम 42 रन बनाए। भारत के लिए कनिष्क चौहान और हेनिल पटेल ने 2-2 विकेट लिए, जबकि किशन सिंह, दीपेश देवेंद्रन और खिलन पटेल ने एक-एक विकेट लिए।
ये है इंडिया U19 और श्रीलंका U19 की प्लेइंग इलेवन
भारत की प्लेइंग इलेवन: आयुष म्हात्रे (कप्तान), वैभव सूर्यवंशी, एरोन जॉर्ज, विहान मल्होत्रा, वेदांत त्रिवेदी, अभिज्ञान कुंडू (विकेटकीपर), कनिष्क चौहान, हेनिल पटेल, खिलान पटेल, दीपेश देवेंद्रन, किशन कुमार सिंह।
श्रीलंका की प्लेइंग इलेवन: विमथ दिनसारा (कप्तान), वीरन चामुदिथा, किथमा विथानापतिराना, कविजा गमागे, सनुजा निंदुवारा, चमिका हीनतिगाला, डुलनिथ सिगेरा, एडम हिल्मी (विकेटकीपर), सेठमिका सेनेविरत्ने, रासिथ निमसारा, विग्नेश्वरन आकाश। IND U19 vs SL U19 Semi Final Live Streaming: Watch Here
LIVE क्रिकेट स्कोर: भारत 8 विकेट से जीता अब पाकिस्तान से होगी भिड़ंत
सेथमिका सेनेविरत्ने 18वां ओवर लेकर आए। उनकी आखिरी गेंद पर एरोन जॉर्ज ने चौका लगाया। इसके साथ ही भारत ने श्रीलंका को 8 विकेट से हरा दिया और फाइनल में जगह बनाई। अब फाइनल में उसकी भिडंत पाकिस्तान से होगी। पाकिस्तान ने दूसरे सेमीफाइनल में बांग्लादेश को 8 विकेट से हराया।
LIVE क्रिकेट स्कोर: एरोन जॉर्ज का भी अर्धशतक पूरा
एरोन जॉर्ज ने 17वें ओवर की चौथी गेंद पर चौका लगाकर अपना अर्धशतक पूरा किया। 17 ओवर के बाद भारत का स्कोर 2 विकेट पर 132 रन है। उनके खाते में अब तक 3 चौके और एक छक्का हो गया है।
LIVE क्रिकेट स्कोर: विहान मल्होत्रा का अर्धशतक
16 ओवर का खेल हो चुका है। भारत का स्कोर 2 विकेट पर 124 रन है। विहान मल्होत्रा के 41 गेंद में 57 रन हैं। वह अब तक चार चौके और 2 छक्के लगा चुके हैं। उन्होंने 14वें ओवर की आखिरी गेंद पर एक रन लेकर अपना अर्धशतक पूरा किया। एरोन जॉर्ज के 41 गेंद में 48 रन हैं। उन्होंने अब तक दो चौके और एक छक्का लगाया है।
13 ओवर का खेल हो चुका है। भारत का स्कोर 2 विकेट पर 106 रन है। विहान मल्होत्रा के 33 गेंद में 48 रन हैं। एरोन जॉर्ज के 31 गेंद में 39 रन हैं। दोनों के बीच 58 गेंद में 81 रन की साझेदारी हो चुकी है। भारत को जीत के लिए अब भी गेंद में 33 रन बनाने हैं।
IND U19 vs SL U19 Live Cricket Score: विहान-एरोन की अर्धशतकीय साझेदारी
11 ओवर का खेल हो चुका है। भारत का स्कोर 2 विकेट पर 82 रन है। विहान मल्होत्रा के 24 गेंद में 27 और एरोन जॉर्ज के 28 गेंद में 37 रन हैं। दोनों के बीच 45 गेंद में 57 रन की साझेदारी हो चुकी है। भारत को जीत के लिए 54 गेंद में 57 रन की आवश्यकता है।
IND U19 vs SL U19 Live Cricket Score: विहान और जॉर्ज ने संभाली पारी
नौ ओवर का खेल हो चुका है। भारत का स्कोर 2 विकेट पर 62 रन है। विहान मल्होत्रा 25 और एरोन जॉर्ज 19 रन बनाकर क्रीज पर हैं।
IND U19 vs SL U19 Live Cricket Score: छठे ओवर में बने 15 रन
भारत ने छठे ओवर में 15 रन बनाए और इस ओवर में एक छक्का और एक चौका भी लगा। 6 ओवर के बाद भारत ने 2 विकेट पर 45 रन बना लिए हैं। जीत के लिए अब 94 रन की जरूरत है।
IND U19 vs SL U19 Live Cricket Score: 5 ओवर में बने 30 रन
5 ओवर के बाद भारत ने 2 विकेट गंवा दिए हैं और 30 रन बन चुके हैं। अभी क्रीज पर एरोन जॉर्ज और विहान मलहोत्रा मौजूद हैं। भारत के लिए जीत जरूरी है तभी टीम इंडिया फाइनल में जगह बना पाएगी।
IND U19 vs SL U19 Live Cricket Score: वैभव 9 रन बनाकर आउट
वैभव सूर्यवंशी ने 9 रन की पारी खेली और कैच आउट हो गए। भारत ने 25 रन के स्कोर पर 2 विकेट गंवा दिए हैं। विहान मलहोत्रा क्रीज पर आए हैं और उनके साथ एरोन जॉर्ज क्रीज पर हैं।
भारतीय कप्तान आयुष महात्रे का बल्ला सेमीफाइनल में भी नहीं चला और वो 7 रन पर आउट हो गए। भारत को बड़ा झटका लगा। बड़े शॉट के प्रयास में वो कैच आउट हो गए। भारत ने 2 ओवर में एक विकेट पर 8 रन बना लिए हैं। भारत अभी दवाब में है।
भारतीय पारी की शुरुआत हो चुका है और वैभव सूर्यवंशी के साथ कप्तान आयुष म्हात्रे क्रीज पर आ चुके हैं। सेठमिका सेनेविरत्ने ने गेंदबाजी की शुरुआत की। पहले ओवर में 7 रन बने और एक भी विकेट नहीं गिरा।
श्रीलंका की टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 138 रन बनाए और भारत को फाइनल में पहुंचने के लिए अब 139 रन बनाने हैं। भारत के लिए कनिष्क चौहान और हेनिल पटेल ने 2-2 विकेट लिए जबकि किशन सिंह, दीपेश देवेंद्रन और खिलान पटेल ने एक-एक विकेट लिए।
IND U19 vs SL U19 Live Cricket Score: 18 ओवर में बने 122 रन
श्रीलंका ने 18 ओवर में 6 विकेट पर 122 रन बना लिए हैं। श्रीलंका आखिरी वक्त पर तेज गति से रन बनाने की कोशिश में है और इसमें सफल भी हो रहा है।
IND U19 vs SL U19 Live Cricket Score: बांग्लादेश का स्कोर 100 के पार
बांग्लादेश की टीम ने 16 ओवर में 6 विकेट पर 104 रन बना लिए हैं। अब तक भारत के लिए कनिष्क चौहान ने 4 ओवर में 36 रन देकर सबसे ज्यादा 2 विकेट लिए हैं।
इशान किशन ने 5 शतक लगाकर अभिषेक की कर ली बराबरी, 33 छक्के लगाकर धोनी को छोड़ा पीछे
IND U19 vs SL U19 Live Cricket Score: भारत को मिली छठी सफलता
भारत को छठी सफलता खिलान पटेल ने दिलाई और उन्होंने एडम हिल्मी को एक रन पर आउट कर दिया। श्रींलका ने 6 ओवर में 96 रन बना लिए हैं।
IND U19 vs SL U19 Live Cricket Score: कनिष्क ने एक ओवर में लिए 2 विकेट
कनिष्क चौहान ने एक ही ओवर में दो विकेट लिए और किथमा विथानापतिराना को 7 रन पर आउट कर भारत को 5वीं सफलता दिलाई। श्रीलंका ने 12 ओवर में 5 विकेट पर 81 रन बना लिए हैं।
IND U19 vs SL U19 Live Cricket Score: भारत को मिली चौथी सफलता
भारत का चौथा विकेट दिनसारा के रूप में गिरा जिन्होंने 32 रन की पारी खेली और कनिष्क चौहान ने उन्हें आउट किया। कनिष्का का इस मैच में ये पहला विकेट रहा।
IND U19 vs SL U19 Live Cricket Score: बांग्लादेश के 50 रन पूरे
बांग्लादेश की टीम ने 9 ओवर में 3 विकेट पर 53 रन बना लिए हैं। भारत ने अब तक श्रीलंका पर लगाम लगाकर रखा है। दिनसारा अच्छी बैटिंग कर रहे हैं और 18 रन पर नाबाद हैं।
IND U19 vs SL U19 Live Cricket Score: श्रीलंका का तीसरा विकेट गिरा
श्रीलंका का तीसरा विकेट कविजा गमागे के रूप में गिरा जो 3 रन बनाकर रन आउट हो गए। श्रीलंका की टीम ने पावरप्ले यानी पहले 6 ओवर में 3 विकेट पर 35 रन बना लिए हैं।
IND U19 vs SL U19 Live Cricket Score: भारत को मिली दूसरी सफलता
भारत को दूसरी सफलता दीपेश देवेन्द्रन ने दिलाई और उन्होंनने वीरन चामुदिथा को 19 रन पर आउट करवा दिया। श्रीलंका की टीम ने 5 ओवर में 2 विकेट पर 28 रन बना लिए हैं।
IND U19 vs SL U19 Live Cricket Score: श्रीलंका का पहला विकेट गिरा
श्रीलंका का पहला विकेट डुलनिथ सिगेरा के रूप में गिरा। सिगेरा ने एक रन बनाए और किशन सिंह ने उन्हें आउट कर दिया। इस टीम ने 3 ओवर में एक विकेट पर 19 रन बना लिए हैं।
IND U19 vs SL U19 Live Cricket Score: श्रीलंका की बैटिंग शुरू
श्रीलंका की बैटिंग शुरू हो चुकी है और इस टीम ने 2 ओवर में बिना किसी नुकसान के 15 रन बना लिए हैं। डुलनिथ सिगेरा और वीरन चामुदिथा क्रीज पर हैं।
IND U19 vs SL U19 Live Cricket Score: श्रीलंका की टीम
विमथ दिनसारा (कप्तान), वीरन चामुदिथा, किथमा विथानापतिराना, कविजा गमागे, सनुजा निंदुवारा, चमिका हीनतिगाला, डुलनिथ सिगेरा, एडम हिल्मी (विकेटकीपर), सेठमिका सेनेविरत्ने, रासिथ निमसारा, विग्नेश्वरन आकाश
IND U19 vs SL U19 Live Cricket Score: भारत की प्लेइंग इलेवन
आयुष म्हात्रे (कप्तान), वैभव सूर्यवंशी, एरोन जॉर्ज, विहान मल्होत्रा, वेदांत त्रिवेदी, अभिज्ञान कुंडू (विकेटकीपर), कनिष्क चौहान, हेनिल पटेल, खिलान पटेल, दीपेश देवेंद्रन, किशन कुमार सिंह।
IND U19 vs SL U19 Live Cricket Score:20-20 ओवर का मैच, भारत ने टॉस जीता
भारत ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। इस मैच को बारिश की वजह से 20-20 ओवर का कर दिया गया है।
IND U19 vs SL U19 Live Cricket Score: मैदान पर पहुंची टीम इंडिया
भारतीय टीम भी मैदान पर उतर चुकी है और कप्तान आयुष म्हात्रे कोच ऋषिकेश कानिटकर से बात करते हुए देखे गए। वहीं विहान मलहोत्रा वॉर्म अप करते हुए नजर आए।
IND U19 vs SL U19 Live Cricket Score: होटल से बाहर नहीं निकली भारतीय टीम
इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक लगातार हो रही बारिश की वजह से भारतीय टीम अब तक होटल में ही है और बाहर नहीं निकली है। मैच का कट-ऑफ टाइम 3.32 है।
IND U19 vs SL U19 Live Cricket Score: भारत है फ्रंट फुट पर
बारिश के कारण मैच रद्द होने की स्थिति में भारत पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा और ये टीम फाइनल में पहुंच जाएगी। भारत के पास 9वीं बार चैंपियन बनने का मौका होगा।
IND U19 vs SL U19 Live Cricket Score: श्रीलंका टीम कर रही है अभ्यास
श्रीलंका की टीम मैदान पर है और अभ्यास कर रही है, लेकिन भारतीय टीम मैदान पर नहीं उतरी है। कोच ऋषिकेश कानिटकर का कहना है कि वो इंतजार कर हैं और सही वक्त पर टीम प्रैक्टिस करना शुरू करेगी।
