ICC Under 19 Men’s World Cup 2026, IND U19 vs NZ 19 Match Live Streaming: अंडर-19 वर्ल्ड कप 2026 के सुपर 6 राउंड की तस्वीर अब लगभग साफ हो चुकी है। 12 टीमें इस राउंड के लिए क्वालीफाई कर चुकी हैं। सुपर 6 राउंड के शुरू होने से पहले ग्रुप स्टेज का आखिरी चरण चल रहा है। इसी के तहत ग्रुप B से भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाला महामुकाबला आज (24 जनवरी 2026) बुलवायो के क्वींस स्पोर्ट्स क्लब में खेला जाएगा। बता दें कि भारत और न्यूजीलैंड की सीनियर टीम भी इस वक्त टी20 सीरीज खेल रही हैं। इस सीरीज के बीच अंडर 19 विश्व कप का यह मैच भी काफी हाईवोल्टेज रहने की उम्मीद है। इस मुकाबले में भारत के विस्फोटक ओपनर वैभव सूर्यवंशी की असली परीक्षा होगी।
दोनों टीमों ने जीते हैं अपने दोनों मुकाबले
आयुष म्हात्रे की कप्तानी में टीम इंडिया अभी तक टूर्नामेंट में अजेय है। भारत ने अभी तक दो मैच खेले हैं और दोनों में उसने जीत दर्ज की है। अमेरिका और बांग्लादेश को हराने के बाद टीम इंडिया ग्रुप बी में टॉप पर है। वह इस लय को बरकरार रखना चाहेगी। दूसरी ओर न्यूजीलैंड भी 2 मैच खेली है और दोनों में उसने जीत दर्ज की है। न्यूजीलैंड अंक तालिका में दूसरे स्थान पर है। दोनों टीमों का यह आखिरी ग्रुप स्टेज मैच होगा।
वैभव की होगी असली परीक्षा
न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले इस मैच में एकबार फिर सभी की निगाहें वैभव सूर्यवंशी पर होंगी। अमेरिका के खिलाफ पहले मुकाबले में सिर्फ 2 रन बनाकर आउट हुए वैभव ने बांग्लादेश के खिलाफ अपनी लय हासिल की थी। बांग्लादेश के खिलाफ मैच में उन्होंने 67 गेंदों में 6 चौके और 3 छक्कों की मदद से 72 रन की पारी खेली थी। अब वैभव की असली परीक्षा न्यूजीलैंड के पेस बॉलिंग अटैक के आगे होगी।
आइए जानते हैं भारत-न्यूजीलैंड अंडर-19 वर्ल्ड कप 2026 मैच के लाइव टेलीकास्ट और स्ट्रीमिंग से जुड़ी हर जानकारी
भारत-न्यूजीलैंड के बीच अंडर-19 वर्ल्ड कप 2026 का मैच कब खेला जाएगा?
भारत-न्यूजीलैंड के बीच अंडर-19 वर्ल्ड कप 2026 का मैच शनिवार (24 जनवरी) को खेला जाएगा।
भारत-न्यूजीलैंड के बीच अंडर-19 वर्ल्ड कप 2026 का मैच कहां खेला जाएगा?
भारत-न्यूजीलैंड के बीच अंडर-19 वर्ल्ड कप 2026 का मैच बुलवायो के क्वींस स्पोर्ट्स क्लब में खेला जाएगा।
भारत-न्यूजीलैंड के बीच अंडर-19 वर्ल्ड कप 2026 के मैच का टॉस कब होगा?
भारत-न्यूजीलैंड के बीच अंडर-19 वर्ल्ड कप 2026 के मैच का टॉस भारतीय समयानुसार दोपहर 12.30 बजे होगा।
भारत-न्यूजीलैंड के बीच अंडर-19 वर्ल्ड कप 2026 के मैच कब शुरू होगा?
भारत-न्यूजीलैंड के बीच अंडर-19 वर्ल्ड कप 2026 के मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 1 बजे से होगा।
भारत-न्यूजीलैंड के बीच अंडर-19 वर्ल्ड कप 2026 के मैच का लाइव टेलीकास्ट कहां देख सकते हैं?
भारत-न्यूजीलैंड के बीच अंडर-19 वर्ल्ड कप 2026 के मैच का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं।
भारत-न्यूजीलैंड के बीच अंडर-19 वर्ल्ड कप 2026 के मैच की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देख सकते हैं?
भारत-न्यूजीलैंड के बीच अंडर-19 वर्ल्ड कप 2026 के मैच की लाइव स्ट्रीमिंग जियोहॉटस्टार पर देख सकते हैं।
