PAK vs SL: श्रीलंका के खिलाफ खेले गए टेस्ट मैच में उस खिलाड़ी ने इतिहास रचा जिसे कभी सेलेक्टर्स ने मोटापे के कारण नजरअंदाज कर दिया था। जी हां, हम बात कर रहे हैं पाकिस्तान के बल्लेबाज आबिद अली की। आबिल ने ऐसी बल्लेबाजी की कि खुद पाकिस्तान के सेलेक्टर्स भी हैरान रह गए और दुनिया भर के क्रिकेट प्रेमियों का दिल जीत लिया। आबिद पूर्व भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर को अपना आदर्श मानते हैं। आबिद की बल्लेबाजी देखने के बाद फैंस उनकी तुलना क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर से कर रहे हैं। हालांकि, आबिद का कहना है कि वे सचिन जैसे महान खिलाड़ी से मुकाबला नहीं कर सकते हैं।

फैंस इसलिए भी आबिद की सचिन से तुलना कर रहे हैं क्योंकि न सिर्फ उनकी बैटिंग स्किल तेंदुलकर की तरह है बल्कि कद भी उनका मास्टर ब्लास्टर जितना ही है। आबिद ने कहा, ‘सचिन मेरे आदर्श हैं। मैं उनसे कभी मिल नहीं पाया हूं, क्योंकि मैंने वर्ल्ड कप कभी नहीं खेला। मुझे वर्ल्ड कप में नहीं चुने जाने का दुख हुआ था। अगर मैं वर्ल्ड कप की टीम में होता तो मुझे सचिन तेंदुलकर से मुलाकात करने का मौका मिलता।’

आबिद का कहना है, ‘मैंने सब्र नहीं खोया। मुझे पता था कि मेरा टाइम भी आएगा। एक दिन मैं खुद को प्रूफ करके दिखाऊंगा कि मैं कितना सक्षम हूं।’ इस साल सितंबर में कायदे आजम ट्राफी में सिंध के लिए नाबाद 249 रन बनाने वाले आबिद को पाकिस्तान की टेस्ट टीम में मौका मिला और उन्होंने डेब्यू मैच में ही शतक जड़ दिया। आबिद ने इसी साल वनडे में भी डेब्यू किया था और पहले मैच में ही शतक जड़ा था। वे टेस्ट और वनडे के डेब्यू मैच में शतक जड़ने वाले दुनिया के पहले पुरुष क्रिकेटर हैं।

उन्होंने रावलपिंडी में नाबाद 109 रन बनाये जबकि मार्च में आस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे क्रिकेट में पदार्पण के साथ 112 रन की पारी खेली थी। 32 साल के आबिद को हालांकि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सफलता देर से मिली। लाहौर के मोजांग इलाके के रहने वाले आबिद को शहर के चयनकर्ताओं ने भी खारिज कर दिया था। उन्होंने इस्लामाबाद के लिए खेलते हुए 2012-13 सत्र में 1083 रन बनाए। इसके बावजूद वे राष्ट्रीय चयनकर्ताओं का ध्यान नहीं खींच पाए थे। दरअसल, सेलेक्टर्स की दलील थी कि वे काफी मोटे हैं और फिट भी नहीं हैं।