पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व स्टार खिलाड़ी शाहिद अफरीदी ने ऑल टाइम वर्ल्ड कप प्लेइंग इलेवन टीम का ऐलान किया है। उन्होंने अपनी ड्रीम टीम में पाकिस्तान के पांच पूर्व खिलाड़ियों को जगह दी है। ऑस्ट्रेलिया के तीन खिलाड़ियों को टीम में जगह दी गई है। खास बात यह है कि उन्होंने टीम में कई चौंकाने वाले चहरों को शामिल किया है। हालांकि उनकी ड्रीम टीम से भारतीय प्रशंसकों को खासी निराशा हाथ लग सकती है। पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी की टीम में महान बल्लेबाज सचिन तेंडुलकर और विश्व कप विजेता टीम के कप्तान रहे महेंद्र सिंह धोनी को शामिल नहीं किया गया।
भारतीय खिलाड़ियों में कप्तान विराट कोहली एकलौते ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्हें अफरीदी ने अपनी ड्रीम प्लेइंग इलेवन टीम में जगह दी है। टीम में पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज सईद अनवर, ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर बल्लेबाज रिकी पोंटिंग और ऑस्ट्रेलिया के ही विश्व कप विजेता टीम के कप्तान रहे रिकी पोंटिंग को शामिल किया गया है। वसीम अकरम, ग्लेन मैक्ग्रा, शेन वॉर्न और शोएब अख्तर जैसे स्टार गेंदबाजों को भी उन्होंने ड्रीम टीम में शामिल किया है।
शाहिद अफरीदी की ऑल टाइम वर्ल्ड कप XI टीम इस प्रकार है-
सईद अनवर, एडम गिलक्रिस्ट, रिकी पोंटिंग, विराट कोहली, इंजमाम उल-हक, जैक कैलिस, वसीम अकरम, ग्लेन मैक्ग्रा, शेन वॉर्न, शोएब अख्तर, सकलैन मुश्ताक।
बता दें कि सचिव तेंडुलकर एकमात्र ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने विश्व कप में दो हजार या इससे ज्यादा रन बनाए हैं। तेंडुलकर ने विश्व के छह संस्करणों में 56.95 की औसत से 2278 रन बनाए हैं। उन्होंने 44 पारियां खेली और इस दौरान 16 अर्ध शतक और छह शतक भी जमाए।
साल 2011 के विश्व कप में अहम भूमिका निभाने वाले पूर्व कप्तान धोनी को दुनिया का सबसे बेहतरीन फिनिशर कहा जाता है। 2011 के विश्व कप में उन्होंने फिनिशर की भूमिका निभाई और तब फाइनल मुकाबले में गौतम गंभीर के 97 रन पर आउट होने के बाद धोनी ने ना सिर्फ बेहतरीन पारी खेली और 90 से ज्यादा रन बनाकर टीम को जीत की दहलीज तक पहुंचाया।
