ICC T20 World Cup 2026, India T20 Squad Announcement Live Updates: टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए भारतीय टीम का ऐलान आज यानी शुक्रवार को किया जाएगा। भारतीय क्रिकेट टीम के चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर प्रेस कांफ्रेंस करेंगे और इसी दौरान टीम का ऐलान किया जाएगा। इसके अलावा न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले टी20 सीरीज के लिए भी टीम इंडिया का ऐलान किया जाएगा।

IND U19 vs SL U19 Semi Final Match Live Score: Watch Here

टी20 वर्ल्ड कप 2026 का आयोजन 7 फरवरी से होगा और इसका फाइनल मैच 8 मार्च को खेला जाएगा। भारतीय टीम की सबसे बड़ी चिंता टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव और उप-कप्तान शुभमन गिल की फॉर्म को लेकर है।

वर्ल्ड कप के लिए जिस टीम का ऐलान किया जाएगा क्या उसमें यशस्वी जायसवाल को मौका मिलेगा ये बड़ा सवाल है तो वहीं भारत बतौर विकेटकीपर संजू सैमसन और जितेश शर्मा के साथ जाएगा या फिर इशान किशन और ऋषभ पंत की टीम में वापसी होगी ये बड़ा सवाल है।

भारत की संभावित टीम

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, जितेश शर्मा (विकेट कीपर), अक्षर पटेल, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, संजू सैमसन (विकेट कीपर), वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा।

Live Updates
12:06 (IST) 19 Dec 2025

India T20 Squad Announcement LIVE: 7 फरवरी से शुरु होगा टूर्नामेंट

टी20 वर्ल्ड कप 2026 की शुरुआत 7 फरवरी से होगी और 8 मार्च को फाइनल खेला जाएगा। भारत और श्रीलंका इस टूर्नामेंट की संयुक्त मेजबानी करेंगे।

11:45 (IST) 19 Dec 2025

India T20 Squad Announcement LIVE: टी20 वर्ल्ड कप में भारत के लीग मैचों का शेड्यूल

भारत बनाम USA, वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई में, शनिवार, 7 फरवरी 2026 को।

भारत बनाम नामीबिया, अरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली में, गुरुवार, 12 फरवरी 2026 को।

भारत बनाम पाकिस्तान, आर. प्रेमदासा स्टेडियम, कोलंबो में, रविवार, 15 फरवरी 2026 को।

भारत बनाम नीदरलैंड्स, नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद में, बुधवार, 18 फरवरी 2026 को।

11:32 (IST) 19 Dec 2025

India T20 Squad Announcement LIVE: रिंकू सिंह हो सकते हैं ड्रॉप

टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए भारतीय टीम में रिंकू सिंह के जगह मिलने की संभावना ना के बराबर है। रिंकू सिंह को साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम में जगह नहीं दी गई थी। इससे पहले के सीरीज में रिंकू सिंह को ज्यादा खेलने का मौका भी नहीं मिला था।

11:24 (IST) 19 Dec 2025

India T20 Squad Announcement LIVE: आकाश चोपड़ा ने रिंकू सिंह को किया बाहर

पूर्व भारतीय बल्लेबाज आकाश चोपड़ा ने ICC T20 वर्ल्ड कप के लिए फाइनल टीम में भारत के उप-कप्तान शुभमन गिल को शामिल किया है। हालांकि, पूर्व बल्लेबाज ने होनहार भारतीय बल्लेबाज रिंकू सिंह को उनके पहले वर्ल्ड कप कॉल से बाहर कर दिया है। भारत अगले T20 वर्ल्ड कप में अपने कप्तान सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में आगे बढ़ेगा। 2024 में मेन इन ब्लू के पिछला वर्ल्ड कप जीतने के बाद से सूर्यकुमार यादव एक बहुत सफल कप्तान रहे हैं। उनकी कप्तानी में भारत ने अब तक कोई सीरीज नहीं हारी है और सिर्फ 6 T20I मैच हारे हैं।

11:16 (IST) 19 Dec 2025

India T20 Squad Announcement LIVE: भारत की संभावित टीम

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, जितेश शर्मा (विकेट कीपर), अक्षर पटेल, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, संजू सैमसन (विकेट कीपर), वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा।

11:12 (IST) 19 Dec 2025

India T20 Squad Announcement LIVE: श्रेयस अय्यर की टीम में क्या होगी वापसी

भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर टी20 टीम से लगातार बाहर चल रहे हैं, लेकिन घरेलू स्तर पर टी20 में उनका प्रदर्शन अच्छा रहा है। क्या वो टीम में जगह बना पाने में कामयाब हो पाएंगे।

11:11 (IST) 19 Dec 2025

India T20 Squad Announcement LIVE: क्या इशान किशन टीम में जगह बना पाएंगे

इशान किशन ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी टूर्नामेंट 2025 में गजब का प्रदर्शन किया और 500 से ज्यादा रन बनाए। क्या इशान को वर्ल्ड कप टीम में जगह दिया जाएगा।

11:10 (IST) 19 Dec 2025

India T20 Squad Announcement LIVE: जितेश या संजू में से किसकी होगी छुट्टी

अगर टी20 वर्ल्ड कप की टीम में पंत की वापसी होती है तो इस स्थिति में ऋषभ पंत या जितेश शर्मा में से किसी एक की छुट्टी हो सकती है। अब ये देखना दिलचस्प होता है कि कौन टीम से बाहर किया जाता है।

11:08 (IST) 19 Dec 2025

India T20 Squad Announcement LIVE: क्या ऋषभ पंत की होगी वापसी

टी20 वर्ल्ड कप 2026 की टीम में क्या भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत की वापसी होगी ये बड़ा सवाल है। पंत को साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम में जगह नहीं दी गई थी।

11:07 (IST) 19 Dec 2025

India T20 Squad Announcement LIVE: अजीत अगरकर करेंगे प्रेस कांफ्रेंस

कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भारतीय टीम के चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर मुंबई में प्रेस कांफ्रेंस करेंगे और इसके जरिए टीम इंडिया का ऐलान किया जाएगा। टी20 वर्ल्ड कप की टीम के अलावा न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले 5 मैचों की टी20 सीरीज के लिए भी भारतीय टीम का ऐलान किया जा सकता है।

11:06 (IST) 19 Dec 2025

India T20 Squad Announcement LIVE: टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान

नमस्कार जनसत्ता डॉट कॉम के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। इस ब्लॉग में हम आपको टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए जो भारतीय टीम का ऐलान किया जाएगा उससे जुड़ी तमाम अपडेट्स आपको देंगे। इसके अलावा खेल और क्रिकेट की अन्य खबरों के लिए भी आप हमारे साथ जुड़े रहें।