ICC T20 World Cup 2026, India T20 World Cup Squad Announcement Live Updates: भारत और श्रीलंका में खेले जाने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का ऐलान 20 दिसंबर यानी शनिवार को किया गया। इस टूर्नामेंट के लिए जिस टीम का ऐलान किया गया उसमें शुभमन गिल को मौका नहीं दिया गया। बीसीसीआई सचिव देवाजीत सैकिया ने टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान किया। इस दौरान सूर्यकुमार यादव और अजित अगरकर भी वहां मौजूद थे।
टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), इशान किशन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, अक्षर पटेल (उप-कप्तान), हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, संजू सैमसन (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा।
इशान किशन को मिला मौका, अक्षर पटेल बने उप-कप्तान
टी20 वर्ल्ड कप के लिए अक्षर पटेल को टीम का उप-कप्तान बनाया गया है जबकि सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 में शानदार प्रदर्शन करने वाले झारखंड के कप्तान इशान किशन को टीम में दूसरे विकेटकीपर के रूप में चुना गया। न्यूजीलैंड के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज में भी यही टीम खेलेगी। साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज से बाहर किए गए रिंकू सिंह को टी20 वर्ल्ड कप और न्यूजीलैंड के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम में जगह दी गई।
टी20 वर्ल्ड कप के लिए चुनी गई टीम में ऑलराउंडर के रूप में अक्षर पटेल, हार्दिक पंड्या, वाशिंगटन सुंदर और शिवम दुबे को चुना गया जबकि टीम में संजू सैमसन और इशान किशन के रूप में दो विकेटकीपर का चयन किया गया। कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती को टीम में विशुद्ध स्पिनर के रूप में जगह दी गई जबकि तेज गेंदबाज के रूप में इस टीम में जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा को जगह दी गई। ऋषभ पंत को इस वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम में जगह नहीं दी गई।
T20 World Cup India Team Selection LIVE Streaming: Watch Here
India T20 WC 2026 Squad Announcement LIVE: अक्षर पटेल बने उप-कप्तान
टी20 वर्ल्ड कप और न्यूजीलैंड के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज के लिए अक्षर पटेल को गिल की जगह टीम का उप-कप्तान बनाया गया है। ऋषभ पंत वर्ल्ड कप टीम में जगह बनाने में सफल नहीं रहे।
India T20 WC 2026 Squad Announcement LIVE: इशान किशन को मिला मौका
सैयद मुश्ताक अली टूर्नामेंट 2025 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले विकेटकीपर-बल्लेबाज इशान किशन को टीम में दूसरे विकेटकीपर के रूप में चुना गया। इशान किशन का चयन चौंकाने वाला रहा।
India T20 WC 2026 Squad Announcement LIVE: शुभमन गिल हुए बाहर
टी20 प्रारूप में लगातार खराब प्रदर्शन करने की वजह से गिल को टीम में जगह नहीं दी गई जबकि रिंकू सिंह टीम में जगह बनाने में सफल रहे।
India T20 WC 2026 Squad Announcement LIVE: टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए भारतीय टीम
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), इशान किशन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, अक्षर पटेल (उप-कप्तान), हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, संजू सैमसन (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा।
India T20 WC 2026 Squad Announcement LIVE: सूर्यकुमार और अगरकर करेंगे प्रेस कांफ्रेंस
चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर और कप्तान सूर्यकुमार यादव प्रेस कांफ्रेंस करेंगे और टीम का ऐलान किया जाएगा। दोनों खिलाड़ियों से जुड़े सवालों के भी जवाब देंगे।
टी20 वर्ल्ड कप 2026 की टीम के चयन के लिए मुंंबई में बैठक जारी है। चीफ सेलेक्टर अजीत अगरगर काफी पहले ही आ गए थे जबकि कप्तान सूर्यकुमार यादव फ्लाइट लेट होने की वजह से लगभग एक बजे मुंबई पहुंचे थे। बैठक में बीसीसीआई सचिव के साथ कप्तान व अन्य सेलेक्टर्स भी मौजूद हैं।
India T20 WC 2026 Squad Announcement LIVE: घर में भारत को हराना मुश्किल
पूर्व भारतीय विकेटकीपर सबा करीम ने कहा कि भारत को उनके घर में हराना किसी भी टीम के लिए मुश्किल होने वाला है। भारत अगर लगातार दूसरी बार जीतता है तो ये बड़ी खुशी की बात होगी। भारत अभी डिफेंडिंग चैंपियन है।
India T20 Squad Announcement LIVE: भारत जीतेगा बैक-टू-बैक वर्ल्ड कप
स्टार स्पोर्ट्स पर बात करते हुए टीम इंडिया के पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह ने मोहम्मद सिराज के टीम में वापसी की संभावना जताई और उन्होंने ये भी कहा कि मुझे लगता है कि भारत बैक-टू-बैक वर्ल्ड कप जीतेगा।
India T20 Squad Announcement LIVE: सूर्यकुमार यादव पहुंचे
भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव मुंबई पहुंच चुके हैं और वो भी अजित अगरकर के साथ टीम की घोषणा के दौरान प्रेस कांफ्रेंस में नजर आएंगे। भारतीय टीम का ऐलान जल्द ही किया जाएगा।
India T20 Squad Announcement LIVE: 49 दिन पहले होगा भारतीय टीम का ऐलान
भारत टूर्नामेंट शुरू होने से 49 दिन पहले अपनी टीम का ऐलान करेगा, जो पहले कभी नहीं हुआ। डेडलाइन टूर्नामेंट से एक महीना पहले की है। अब तक, सिर्फ़ श्रीलंका ने 25 खिलाड़ियों की शुरुआती टीम का ऐलान किया है। किसी और ने अपनी टीम का ऐलान नहीं किया है। आमतौर पर भारत अपनी टीम का ऐलान करने वालों में सबसे आखिर में होता है।
India T20 Squad Announcement LIVE: नितीश रेड्डी को भी मौका मिलना मुश्किल
एशिया कप के लिए चुनी गई टीम में और साउथ अफ्रीका सीरीज के लिए सिर्फ एक बदलाव हुआ था, जिसमें रिंकू सिंह की जगह वॉशिंगटन सुंदर को लिया गया था। ऑस्ट्रेलिया में रिंकू और वॉशिंगटन दोनों को टीम में जगह मिली क्योंकि 16 खिलाड़ियों को चुना गया था, जबकि चोटिल हार्दिक पांड्या की जगह नीतीश कुमार रेड्डी को लिया गया था। इस बार शायद ही रिंकू और नितीश रेड्डी को टीम में शामिल किया जाए।
अभिषेक शर्मा नंबर 1, तिलक वर्मा इस स्थान पर; 2025 में टी20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 5 भारतीय
India T20 Squad Announcement LIVE: टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारत की संभावित टीम
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, संजू सैमसन (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा।
T20 World Cup India Team Selection LIVE Streaming: भारतीय टीम के चयन की ऐसे देखें लाइव स्ट्रीमिंग
IPL 2026 PBKS Playing 11: श्रेयस नंबर 3, प्रियांश-प्रभिसमरन ओपनर; पंजाब किंग्स की संभावित प्लेइंग 11
India T20 Squad Announcement LIVE: डेढ़ बजे किया जा सकता है टीम का ऐलान
कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम का ऐलान दोपहर 1.30 बजे किया जा सकता है। हर क्रिकेट फैंस इस पल का बेसब्री के साथ इंतजार कर रहा है।
तिलक वर्मा साउथ अफ्रीका के खिलाफ 496 रन बनाकर बने नंबर 1; रोहित-कोहली का यह रिकॉर्ड टूटा
India T20 Squad Announcement LIVE: क्या टीम में होगी ऋषभ पंत की वापसी
साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के पहले पंत पूरी तरह से फिट हो चुके थे, लेकिन उन्हें 5 मैचों की सीरीज के लिए भारतीय टीम में जगह नहीं दी गई थी। अब सवाल ये है कि वर्ल्ड कप टीम में क्या उनकी वापसी होगी। अगर ऐसा होता है तो संभावना है कि जितेश शर्मा की टीम से छुट्टी हो सकती है।
India T20 Squad Announcement LIVE: संजू ने खुद को किया साबित
साउथ अफ्रीका के खिलाफ आखिरी टी20 मैच में संजू सैमसन को भारतीय प्लेइंग इलेवन में चुना गया और उन्होंने गिल की जगह अभिषेक के साथ ओपन किया। संजू ने इस मैच में 22 गेंदों पर 37 रन बनाए और विकेट के पीछे 2 कैच भी लपके। संजू ने खुद को साबित किया और वो वर्ल्ड कप टीम में बने रहने के दावेदार भी बन गए।
India T20 Squad Announcement LIVE: क्या रिंकू सिंह की होगी वापसी
टी20 वर्ल्ड कप की टीम में क्या रिंकू सिंह की वापसी होगी ये भी देखना दिलचस्प रहेगा। रिंकू सिंह को साउथ अफ्रीका के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज में भारतीय टीम में शामिल नहीं किया गया था।
India T20 Squad Announcement LIVE: क्या गिल बने रहेंगे टीम के उप-कप्तान
शुभमन गिल को भारतीय टी20 टीम का उप-कप्तान बनाया गया है, लेकिन उनका जिस तरह का प्रदर्शन टी20 प्रारूप में रहा है उससे साफ है कि वो इस फॉर्मेंट की जरूरत के हिसाब से नहीं खेल पाते। साउथ अफ्रीका के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज के पहले 3 मैचों में वो बुरी तरह से फेल रहे। ऐसे में क्या सेलेक्टर्स गिल पर भरोसा करेंगे ये बड़ा सवाल है।
India T20 Squad Announcement LIVE: भारत है डिफेंडिंग चैंपियन
भारत ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब रोहित शर्मा की कप्तानी में जीता था और अब सूर्यकुमार यादव पर खिताब को डिफेंड करने की बड़ी जिम्मेदारी है। भारत को जीत के लिए फेवरेट माना जा रहा है।
India T20 Squad Announcement LIVE: भारत और न्यूजीलैंड खेलेंगे 5 मैचों की टी20 सीरीज
टी20 वर्ल्ड कप 2026 की शुरुआत 7 फरवरी से होगी, लेकिन इससे ठीक पहले टीम इंडिया को न्यूजीलैंड के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज में हिस्सा लेना है और इसके जरिए भारतीय टीम अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देगी।
India T20 Squad Announcement LIVE: भारत ने साउथ अफ्रीका को 3-1 से हराया
टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए भारतीय टीम का ऐलान किए जाने से पहले भारतीय टीम ने 5 मैचों की टी20 सीरीज में साउथ अफ्रीका जैसी मजबूत टीम को 3-1 से हराया और सीरीज जीत ली। वरुण को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
India T20 Squad Announcement LIVE: क्या यशस्वी जायसवाल की होगी वापसी
टी20 वर्ल्ड कप 2024 में यशस्वी को भारतीय टीम का हिस्सा बनाया गया था, लेकिन वो टीम में बतौर बैकअप ओपनर शामिल थे जिन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला था। इस बार उन्हें टीम में जगह मिलती है या नहीं ये देखना काफी दिलचस्प होगा।
India T20 Squad Announcement LIVE: अजीत अगरकर करेंगे प्रेस कांफ्रेंस
अजीत अगरकर प्रेस कांफ्रेंस के जरिए भारतीय टीम का ऐलान करेंगे और इसे मुंबई में आयोजित किया जाएगा। इस वर्ल्ड कप टीम में किस-किस को मौका मिलेगा इस पर सबकी निगाहें रहने वाली है।
India T20 Squad Announcement LIVE: अजीत अगरकर करेंगे भारतीय टीम का ऐलान
भारतीय टीम के चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए टीम इंडिया का ऐलान करेंगे और इस बात की संभावना जताई जा रही है कि उनसे साथ टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव भी नजर आ सकते हैं।
India T20 Squad Announcement LIVE: टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का आज ऐलान
नमस्कार, जनसत्ता डॉट कॉम के लाइव ब्लॉग पर आपका स्वागत है। आज टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए भारतीय टीम का ऐलान किया जाएगा। भारतीय टीम के ऐलान से संबंधित तमाम अपडेट्स हम आपको उपलब्ध करवाएंगे साथ ही आप खेल और क्रिकेट की अन्य खबरों के लिए भी हमसे जुड़े रह सकते हैं।
