इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने मंगलवार (25 नवंबर) को टी20 वर्ल्ड कप के शेड्यूल का ऐलान कर दिया। यह टूर्नामेंट फरवरी-मार्च 2026 में डिफेंडिंग चैंपियन भारत और श्रीलंका की मेजबानी में खेला जाएगा। 7 फरवरी से टूर्नामेंट शुरू होगा। 8 मार्च को फाइनल खेला जाएगा। कुल 55 मैच खेले जाएंगे।
T20 वर्ल्ड कप 2026 के पूरे शेड्यूल की जानकारी के लिए क्लिक करें
टी20 वर्ल्ड कप 2026 में 8 वेन्यू पर मैच होंगे। भारत के 5 और श्रीलंका के 3 वेन्यू पर मैच होंगे। भारत में दिल्ली, अहमदाबाद, मुंबई, चेन्नई और कोलकाता में मैच होंगे। श्रीलंका में कोलंबो के दो वेन्यू प्रेमदासा स्टेडियम और सिंहली स्पोर्ट्स क्लब वर्ल्ड कप के मैच होंगे। श्रीलंका का तीसरा वेन्यू कैंडी होगा। ग्रुप स्टेज में एक दिन में 3 मैच होंगे। रोहित शर्मा को टूर्नामेंट का ब्रांड एम्बेसडर बना गया है।
T20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए भारत का पूरा शेड्यूल
टूर्नामेंट में 20 टीमें हैं। इन्हें 4 ग्रुप में बांटा गया है। सुपर-8 मे में चारों ग्रुप से शीर्ष दो टीमें पहुंचेंगी। सुपर-8 में चार-चार टीमों का दो ग्रुप होगा। भारत-पाकिस्तान के एक ही ग्रुप में हैं। 15 फरवरी को यह मैच कोलंबो में होगा। पाकिस्तान अपने मुकाबले श्रीलंका में खेलेगा।अगर वह फाइनल में पहुंचा तो खिताबी मुकाबला कोलंबो में होगा अन्यथा अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में यह मैच होगा।
T20 World Cup: सूर्यकुमार यादव की ललकार, नरेंद्र मोदी स्टेडियम में इस टीम के साथ खेलना चाहते हैं फाइनल
ICC T20 World Cup 2026 Schedule Announcement LIVE: कहां होगा फाइनल
टी20 वर्ल्ड कप कहां होगा यह इस बात पर निर्भर करेगा कि कौन सी टीम फाइनल के लिए क्वालीफाई करती है। अगर पाकिस्तान क्वालीफाई करता है तो 8 मार्च को होने वाला फाइनल कोलंबो के प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा। लेकिन अगर नहीं पहुंच पाता है तो अहमदाबाद का नरेंद्र मोदी स्टेडियम शाम 7 बजे फाइनल होस्ट करेगा।
ICC T20 World Cup 2026 Schedule Announcement LIVE: ऑस्ट्रेलिया से फाइनल खेलना चाहते हैं सूर्यकुमार यादव
भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने कहा कि वह नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया से फाइनल खेलना चाहते हैं।
T20 World Cup 2026 Schedule: ये है टी20 वर्ल्ड कप की शेड्यूल, फॉर्मेट, वेन्यू और टीमों समेत पूरी जानकारी
India T20 World Cup 2026 Schedule: टी20 वर्ल्ड कप में भारत का पाकिस्तान समेत इन 3 टीमों से होगा मुकाबला, ये वेन्यू और दिन समेत पूरी जानकारी
ICC T20 World Cup 2026 Schedule Announcement LIVE: टी20 वर्ल्ड कप 2026 के ग्रुप
ग्रुप ए – भारत, अमेरिका, पाकिस्तान, नामीबिया और नीदरलैंड्स।
ग्रुप बी- ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका, आयरलैंड, जिम्बाब्वे, ओमान।
ग्रुप सी- इंग्लैंड,वेस्टइंडीज, बांग्लादेश, नेपाल, इटली।
ग्रुप डी- न्यूजीलैंड, साउथ अफ्रीका, अफगानिस्तान, कनाडा, यूएई।
ICC T20 World Cup 2026 Schedule Announcement LIVE: भारत के मुकाबले
भारत को पहला मुकाबला 7 फरवरी को अमेरिका से खेलना है। इसके बाद 12 फरवरी को दिल्ली में नामीबिया से मैच होगा। भारत का पाकिस्तान से कोलंबो में 15 फरवरी को मैच होगा। भारत का आखिरी ग्रुप मैच 18 फरवरी को अहमदाबाद में नीदरलैंड्स के खिलाफ होगा।
ICC T20 World Cup 2026 Schedule Announcement LIVE: 20 टीमों को चार ग्रुप में बांटा गया है
20 टीमों को चार ग्रुप में बांटा गया है। एक ग्रुप में पांच टीमें होंगे। ग्रुप ए में भारत, पाकिस्तान, अमेरिका, नीदरलैंड्स और नामीबिया हैं।
T20 World Cup 2026 Schedule Announcement LIVE: ये हैं वेन्यू
भारत में दिल्ली, अहमदाबाद, मुंबई, चेन्नई और कोलकाता में मैच होंगे। श्रीलंका में कोलंबो के दो वेन्यू प्रेमदासा स्टेडियम और सिंहली स्पोर्ट्स क्लब वर्ल्ड कप के मैच होंगे। श्रीलंका का तीसरा वेन्यू कैंडी होगा।
आईसीसी चेयरमैन जय शाह ने बताया कि टी20 वर्ल्ड कप 2026 के ब्रांड एम्बेसडर रोहित शर्मा होंगे। रोहित शर्मा की कप्तानी में 2024 में भारत टी20 वर्ल्ड कप जीता।
टी20 वर्ल्ड कप 2026 में ग्रुप स्टेज में एक दिन में 3 मैच होंगे। सात फरवरी को कोलंबो में पाकिस्तान-नीदरलैंड्स मैच से टूर्नामेंट शुरू होगा। उसी दिन वेस्टइंडीज और बांग्लादेश मुकाबला होगा। रात सात बजे से मुंबई में भारत और अमेरिका मुकाबला होगा।
ICC T20 World Cup 2026 Schedule Announcement LIVE: 8 वेन्यू पर मैच होंगे
टी20 वर्ल्ड कप 2026 में भारत और श्रीलंका के 8 वेन्यू पर मैच होंगे। आईसीसी के सीईओ संजोग गुप्ता ने इसकी जानकारी दी।
टी20 वर्ल्ड कप 2026 के शेड्यूल का ऐलान हो गया है। टूर्नामेंट 7 फरवरी से 8 मार्च के बीच खेला जाएगा। टूर्नामेंट में 55 मैच होंगे।
T20 World Cup 2026 Schedule Announcement LIVE: रोहित शर्मा, सूर्यकुमार और हरमनप्रीत पहुंचे
टी20 वर्ल्ड कप शेड्यूल अनाउंसमेंट के कार्यक्रम में भारत के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा, वर्तमान टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव और महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर पहुंच गए हैं।
ICC T20 World Cup 2026 Schedule Announcement LIVE: 7 फरवरीसे शुरू होगा टी20 वर्ल्ड कप
टी20 वर्ल्ड कप की शुरुआत 7 फरवरी 2026 से होगी। बाकी जानकारी अभी सामने नहीं आई है।
T20 World Cup 2026 Schedule Announcement LIVE: टी20 वर्ल्ड कप की टीमें
भारत, श्रीलंका, अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका, अमेरिका, वेस्टइंडीज, आयरलैंड, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, कनाडा, नीदरलैंड्स, इटली, जिम्बाब्वे, नामीबिया, नेपाल, ओमान, यूएई।
भारत को 2024 टी20 वर्ल्ड कप जिताने कप्तान रोहित शर्मा आज मुंबई में होने वाले इवेंट में मौजूद रहेंगे, जहां आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2026 के शेड्यूल का ऐलान होगा। हरमनप्रीत कौर और श्रीलंका के पूर्व क्रिकेटर एंजलो मैथ्यूज पर उपलब्ध होंगे। इसके अलावा भारत के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव उपलब्ध होंगे।
ICC T20 World Cup 2026 Schedule Announcement LIVE: भारत के ग्रुप में कौन टीमें होंगी
टी20 वर्ल्ड कप 2026 में भारत के ग्रुप में अमेरिका, पाकिस्तान, नामीबिया और नीदरलैंड्स हो सकती हैं।
T20 World Cup 2026: दिल्ली, कोलकाता समेत 5 शहरों में होंगे विश्व कप के मैच! नरेंद्र मोदी स्टेडियम में फाइनल, यहां होगी भारत-पाकिस्तान की भिड़ंत
T20 World Cup 2026: इस तारीख से होगी विश्व कप की शुरुआत? अहमदाबाद में फाइनल, वानखेड़े में होगा सेमीफाइनल मैच!
ICC T20 World Cup 2026 Schedule Announcement LIVE: कहां होगा फाइनल
टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा। वनडे वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल भी यही खेला गया था।
ICC T20 World Cup 2026 Schedule Announcement LIVE: ये है टीमें
भारत, श्रीलंका, अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका, अमेरिका, वेस्टइंडीज, आयरलैंड, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, कनाडा, नीदरलैंड्स, इटली, जिम्बाब्वे, नामीबिया, नेपाल, ओमान, यूएई।
T20 World Cup 2026 Schedule Announcement LIVE:विराट कोहली भी नहीं होंगे
विराट कोहली भी टी20 से संन्यास ले चुके हैं। भारत 2012 के बाद पहली बार विराट कोहली के बगैर टी20 वर्ल्ड कप खेलेगा।
ICC T20 World Cup 2026 Schedule Announcement LIVE: रोहित शर्मा के बगैर पहली बार टी20 वर्ल्ड कप खेलेगा भारत
भारतीय टीम पहली बार टी20 वर्ल्ड कप बगैर रोहित शर्मा के खेलेगी। रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत 2024 में चैंपियन बना था।
ICC T20 World Cup 2026 Schedule Announcement LIVE: भारत-पाकिस्तान एक ग्रुप में होंगे
भारत-पाकिस्तान के एक ही ग्रुप में होना तय है। 15 फरवरी को यह मैच हो सकता है। पाकिस्तान अपने मुकाबले श्रीलंका में खेलेगा। भारत-पाकिस्तान मुकाबला भी श्रीलंका में होगा।
T20 World Cup 2026 Schedule Announcement LIVE: 20 टीमें हिस्सा होंगी
टी20 वर्ल्ड कप 2026 में 20 टीमें हिस्सा होंगी। इन्हें 4 ग्रुप में बांटा जाएगा। सुपर-8 मे में चारों ग्रुप से शीर्ष दो टीमें पहुंचेंगी। सुपर-8 में चार-चार टीमों का दो ग्रुप होगा।
ICC T20 World Cup 2026 Schedule Announcement LIVE: टी20 वर्ल्ड कप के शेड्यूल का ऐलान
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) आज टी20 वर्ल्ड कप के शेड्यूल का ऐलान करेगा। यह टूर्नामेंट फरवरी-मार्च में डिफेंडिंग चैंपियन भारत और श्रीलंका की मेजबानी में खेला जाएगा।
नमस्कार!
नमस्कार! टी20 वर्ल्ड कप 2026 के शेड्यूल के ऐलान के लाइव अपडेट्स में स्वागत है। टी20 वर्ल्ड कप 2026 के शेड्यूल और खेल जगत से जुड़े अन्य अपडेट्स के लिए जनसत्ता डॉट कॉम के साथ जुड़े रहें।
