India vs Sri Lanka, Ind vs SL Live Cricket Score Streaming Online:  एंजेलो मैथ्यूज की दमदार 113 रनों की पारी की बदौलत श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के सामने 265 रनों का लक्ष्य रखा था। इसके जवाब में रोहित और राहुल ने कमाल की शुरुआत की और रोहित ने एक और शानदार शतक जड़ दिया और भारत ने ये मैच 7 विकेट से जीतकर अंक तालिका में शीर्ष पर कब्जा जमा लिया है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका की शुरुआत खराब रही और कप्तान दिमुथ करुणारत्ने 10 रन बनाकर जसप्रीत बुमराह के शिकार हुए। हालांकि मैथ्यूज के शतक के दम पर भारत को 265 रनों का लक्ष्य मिला था।

इसके जवाब में जब टीम इंडिया मैदान में उतरी तो केएल राहुल और रोहित शर्मा एक अलग ही अंदाज में नजर आए। दोनों ने कमाल की शुरुआत की। रोहित और केएल राहुल के बीच शतकीय साझेदारी हुई और पहले रोहित शर्मा ने अपने शतकों की हैट्रिक पूरी की तो इसके बाद इस विश्वकप का अपना पहला शतक केएल राहुल ने पूरा किया। दोनों की इस तूफानी पारी के चलते भारत ने ये मैच 44वें ओवर में ही 7 विकेट से जीत लिया।