ICC World Cup 2019: भारतीय क्रिकेट टीम आईसीसी क्रिकेट विश्व कप के लिए इंग्लैंड पहुंच गई है।दूसरे अभ्यास मैच में भारतीय टीम ने बांग्लादेश को 95 रन से हरा दिया। बांग्लादेश के खिलाफ मैच से पहले भारतीय क्रिकेट टीम बस लंदन से बस में रवाना हुई थी। इस दौरान भारतीय क्रिकेटर जमकर मस्ती करते नजर आए। युजवेंद्र चहल अक्सर चहल टीवी पर वीडिया जारी करते रहते हैं। वह टीम के साथी खिलाड़ियों के वीडियो पोस्ट करते रहते हैं। इस बार उन्होंने भारतीय टीम के खिलाड़ियों से बस में इंटरव्यू किया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

चहल ने पहले रोहित शर्मा से बात की इसके बाद उन्होंने रविंद्र जडेजा से बात की जो पहली बार चहल टीवी पर नजर आए। चहल महेंद्र सिंह धोनी के पास भी गए लेकिन उनसे बात करने में वो असफल रहे। कुलदीप ने जब चहल से कहा कि धोनी का इंटरव्यू ले लिया जाए, तो चहल ने जवाब दिया,’माही भाई से लेंगे तो बहुत पिटाई होगी।’

अंत में युजवेंद्र चहल ने केएल राहुल से बात की इस दौरान उन्होंने कहा कि वह चहल टीवी पर नहीं आएंगे लेकिन वह युजवेंद्र चहल के साथ कहीं घूमने चलना पसंद करेंगे अगर चहल के पास पब्जी खेलने से फुर्सत होगी। गौरतलब है कि पहले वॉर्म-अप मैच में भारत को छह विकेट से हार झेलनी पड़ी थी। वहीं दूसरे वार्म-अप मैच में भारत ने बांग्लादेश को 95 रन से हरा दिया। विश्व कप में भारत का पहला मुकाबला जून को दक्षिण अफ्रीका से है। वहीं, विश्व कप का आगाज 30 मई को इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के मैच के साथ होना है।