आईसीसी क्रिकेट विश्वकप 2019 का आगाज हो चुका है। क्रिकेट के जानकार वह क्रिकेट पंडित जहां सेमीफाइनल में कौन सी टीम जगह बनाएगी इसकी भविष्यवाणी कर रहे हैं वहीं इन सबसे एक कदम आगे निकलते हुए न्यूजीलैंड टीम के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज ब्रैंडन मैकुलम ने हर मैच की भविष्यवाणी करते हुए बताया है कि विश्वकप के किस मैच में कौन सी टीम को हार मिलेगी और कौन सी टीम जीतेगी।
सेमीफाइनल को लेकर ब्रैंडन मैकुलम ने भविष्यवाणी की है कि इंग्लैंड, भारत और ऑस्ट्रेलिया ये तीन टीमें हैं जिनका इस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंचना तय है।
वहीं, चौथे स्पॉट के लिए ब्रैंडन मैकुलम ने रन रेट के आधार पर पहुंचने वाली टीम के लिए जगह खाली रखी है। उनका कहना है कि चौथे स्पॉट के लिए न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज , दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच होड़ रहेगी।अफगानिस्तान को लेकर ब्रैंडन मैकुलम का कहना है कि इस टूर्नामेंट में यह टीम सिर्फ दो मैच ही जीत सकेगी। उनका कहना है कि इस विश्वकप में अफगानिस्तान सिर्फ बांग्लादेश, श्रीलंका को हरा पाएगी।
Good summary. IMO I think England and Aust certain semi finalists. India not so sure but probably sneak in.Preparation a little suspect and batting lineup uncertain in the middle order. Big reliance on Kohli and Bumrah. NZ slightly ahead of WI and Sth Africa for 4th.
— Mark Waugh (@juniorwaugh349) May 31, 2019
37 वर्षीय ब्रैंडन मैकुलम का कहना है कि इस टूर्नामेंट में अंतिम पायदान पर श्रीलंका और बांग्लादेश रहेंगे। ब्रैंडन मैकुलम की इस भविष्यवाणी से ऑस्ट्रेलियाई टीम के पूर्व खिलाड़ी मार्क वॉ ने भी सहमति जताई है। ब्रैंडन मैकुलम का कहना है कि इंग्लैंड की टीम लीग के 9 मुकाबलों में से 8 में जीत का परचम लहराएगी। वहीं, मैकुलम का कहना है कि विराट कोहली की टीम को हराने का दमखम इंग्लैंड की टीम में है। ऑस्ट्रेलिया की टीम को लेकर उनका कहना है कि ऑस्ट्रेलिया को वेस्टइंडीज, भारत और पाकिस्तान के सामने हार का सामना करना पड़ सकता है।