भारत क्रिकेट में बहुत कम ऐसे गेंदबाज हुए हैं, जो लगातार 150 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से गेंद करते हों। जम्मू के उमरान मलिक उन चुनिंदा गेंदबाजों में शामिल हैं। अफसोस वह भारतीय टीम का हिस्सा नहीं हैं। उन्हें पर्याप्त मौका नहीं मिला। फिलहाल वह भारतीय सेटअप से बाहर चल रहे हैं। इस बीच भारतीय टीम के पूर्व बॉलिंग पारस म्हामब्रे ने बताया है कि कैसे उमरान की भारतीय टीम में वापसी हो सकती है।

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में खिलताब जीतने वाली भारतीय टीम गेंदबाजी कोच ने कहा कि उमरान को डोमेस्टिक क्रिकेट में टीम बदलने की जरूरत है। मलिक घरेलू स्तर पर जम्मू और कश्मीर के लिए खेलते हैं। हाल ही में रणजी ट्रॉफी 2023-24 में उनका कुछ खास प्रदर्शन नहीं रहा था। उन्होंने पांच मैचों में 38.50 की औसत से सिर्फ चार विकेट लिए थे।

पारस म्हामब्रे ने क्या कहा

स्पोर्टस्टार को दिए इंटरव्यू में पारस म्हामब्रे ने कहा, ” उमरान (मलिक) जैसे खिलाड़ी की मार्गदर्शन करने की आवश्यकता है। उन्हें ऐसे राज्य के लिए खेलने की आवश्यकता है, जिसके पास प्रॉपर स्ट्रक्चर है। दुर्भाग्य से, वह ऐसे राज्य के लिए खेल रहे हैं,जहां कोई प्रॉपर स्ट्रक्चर नहीं है। प्रॉपर स्ट्रक्चर वाले राज्य के लिए खेलना, बहुत सारा क्रिकेट खेलना निश्चित रूप से उनकी मदद करेगा।”

उनके पास क्षमता है

पारस म्हामब्रे ने कहा, “हमें उनके लिए यह निर्णय लेने वाले और यह सुनिश्चित करने वाले किसी व्यक्ति की आवश्यकता है कि वह ऐसे राज्य के लिए खेले, जहां वह बहुत सारा क्रिकेट खेल सकते हैं। उनके पास क्षमता है। वह एक तेज खिलाड़ी हैं, जो लगातार 140 के मध्य में गेंदबाजी कर सकते हैं। कोई ऐसा व्यक्ति होना चाहिए जो इस स्तर पर उनका मार्गदर्शन करे और कहे ठीक है बस क्रिकेट खेलो और उनके खेल को आगे ले जाए।”