भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम के लिए नए कोच की खोज शुरू हो गई है। बीसीसीआई ने इस पद के लिए आवेदन मंगाए हैं। जून में टी20 वर्ल्ड कप के खत्म होने के बाद टीम के नए कोच का कार्यकाल शुरू होगा। जय शाह ने नए कोच के आवेदन के ऐलान के साथ यह भी कहा था कि मौजूदा हेड कोच राहुल द्रविड़ भी चाहे तो फिर से आवेदन कर सकते हैं। हालांकि मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक द्रविड़ ऐसा नहीं चाहते हैं।
राहुल द्रविड़ नहीं करेंगे आवेदन
स्पोर्ट्स्टार की रिपोर्ट के मुताबिक द्रविड़ हेड कोच का पद नहीं चाहते हैं। इसी कारण वह इस पद के लिए फिर से आवेदन नहीं करेंगे। राहुल द्रविड़ अपने परिवार के साथ समय बिताना चाहते हैं। उन्होंने अपने इस फैसले के बारे में आईपीएल शुरू होने से पहले ही बीसीसीआई को बता दिया था।
सीनियर्स के कहने पर नहीं माने राहुल द्रविड़
खबरें यह भी हैं कि कुछ सीनियर्स चाहते थे कि द्रविड़ एक साल और टेस्ट टीम के कोच बने रहें। उन्होंने इसके लिए द्रविड़ को मनाने की भी कोशिश की लेकिन यह पूर्व भारतीय कप्तान नहीं माना। अगर द्रविड़ इस विकल्प के लिए मान जाते तो बीसीसीआई टेस्ट और सीमित ओवर के लिए अलग-अलग कोच रखने के विकल्प के बारे में सोच सकता था।
लक्ष्मण भी नहीं करेंगे आवेदन
ऐसा माना जा है कि वीवीएस लक्ष्मण इस रेस में सबसे आगे हैं लेकिन स्टारस्पोर्ट्स की रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि पूर्व भारतीय बल्लेबाज हेड कोच के पद के लिए आवेदन नहीं करेगा। बीसीसीआई ऐसे में विदेशी कोच के बारे में भी विचार कर सकती है। कुछ आईपीएल फ्रैंचाइजी के हेड कोच ने आवेदन भी किया है।