भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी पर उनकी पत्नी हसीन जहां ने इस साल की शुरुआत में कई तरह के आपरोप लगाए थे। हसीन जहां के मुताबिक शमी का उनके अलावा और भी कई महिलाओं के साथ संबंध थे। शमी और हसीन की लव मैरिज हुई थी। कोलकाता नाइटराइडर्स की चीयर लीडर के रूप में काम करने वाली हसीन जहां की पहली मुलाकात शमी से आईपीएल के एक मैच के दौरान साल 2012 में हुई थी। इसके बाद दोनों के बीच प्यार पनपा और दो साल बाद दोनों ने शादी करने का फैसला कर लिया। शादी के बाद हसीन ने प्रोफेशनल लाइफ छोड़ घर की देखभाल में जुट गई। शनिवार को हसीन जहां ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें वो एक बार फिर मॉडलिंग करते हुए नजर आ रही है। इस वीडियो में हसीन तरह-तरह के पोज देकर फोटोशूट करा रही हैं। हसीन जहां जिंदगी चलाने के लिए और खुद की पहचान बनाने के लिए मॉडलिंग की दुनिया में वापसी की है। इस वीडियो में हसीन चार साल बाद एक बार फिर बोल्ड अवतार में नजर आ रही हैं।

कुछ महीने पहले हसीन जहां ने शमी पर घरेलू हिंसा, गैर महिलाओं से संबंध और मैच फिक्सिंग जैसे गंभीर आरोप लगाए थे। इसके बाद उन्होंने पुलिस से शमी को गिरफ्तार करने की गुजारिश भी की थी। शमी के बारे में हुए इन खुलासों से मुरादाबाद में उनके जानने वाले भी हैरान थे, इतना ही नहीं बीसीसीआई ने भी उन्हें जोर का झटका देते हुए उनका नाम सेंट्रल कांट्रैक्ट लिस्ट से हटा दिया था।
Hasin jahan I m pic.twitter.com/mXumuTAJRs
— Hasin Jahan (@HasinJahan4) July 7, 2018
हालांकि, जांच के बाद इन आरोपों का कोई सबूत नहीं मिलने पर उन्हें वापस कांट्रैक्ट लिस्ट में शामिल कर लिया गया था। आईपीएल में भी शमी को नहीं खेलने देने के लिए हसीन जहां ने दिल्ली डेयरडेविल्स के ऑनर हेमंत दुआ से बात की थी, लेकिन दिल्ली की टीम ने शमी को खेलने का मौका दिया।