Haryana Vs Jharkhand Final, Syed Mushtaq Ali Trophy LIVE Score: सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 का फाइनल मैच हरियाणा और झारखंड के बीच गुरुवार (18 दिसंबर) को पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जा रहा है। टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी को नया चैंपियन मिलना तय है क्योंकि हरियाणा और झारखंड में से कोई भी टीम आजतक यह टूर्नामेंट नहीं जीती है।

झारखंड की प्लेइंग 11

इशान किशन (विकेटकीपर/कप्तान), विराट सिंह, कुमार कुशाग्र, रॉबिन मिंज, अनुकूल रॉय, पंकज कुमार, राजनदीप सिंह, बाल कृष्ण, विकाश सिंह, सुशांत मिश्रा, सौरभ शेखर

हरियाणा की प्लेइंग 11

अर्श रंगा, अंकित कुमार (कप्तान), निशांत सिंधू, यशवर्धन दलाल (विकेटकीपर), पार्थ वत्स, आशीष सिवाच, सुमित कुमार, सामंत जाखर, अंशुल कम्बोज, अमित राणा, इशांत भारद्वाज।

तमिलनाडु इस टूर्नामेंट के इतिहास में तीन खिताबों के साथ सबसे सफल टीम है। तमिलनाडु ने 2006-07 में हुआ पहला एडिशन भी जीता था। कर्नाटक, गुजरात और बड़ौदा ने दो-दो बार खिताब जीता है। मुंबई पिछले दिसंबर में सैयद मुश्ताक अली ट्ररफी 2024-25 के फाइनल में मध्य प्रदेश को छह विकेट से हराकर अपना दूसरा खिताब जीतकर इस लिस्ट में शामिल हो गया।

Live Updates
16:17 (IST) 18 Dec 2025

Haryana vs Jharkhand LIVE Score: झारखंड की प्लेइंग 11

इशान किशन (विकेटकीपर/कप्तान), विराट सिंह, कुमार कुशाग्र, रॉबिन मिंज, अनुकूल रॉय, पंकज कुमार, राजनदीप सिंह, बाल कृष्ण, विकाश सिंह, सुशांत मिश्रा, सौरभ शेखर

16:16 (IST) 18 Dec 2025

Syed Mushtaq Ali Trophy LIVE Score: हरियाणा की प्लेइंग 11

अर्श रंगा, अंकित कुमार (कप्तान), निशांत सिंधू, यशवर्धन दलाल (विकेटकीपर), पार्थ वत्स, आशीष सिवाच, सुमित कुमार, सामंत जाखर, अंशुल कम्बोज, अमित राणा, इशांत भारद्वाज।

16:11 (IST) 18 Dec 2025

HAR vs JHA Final LIVE Score: हरियाणा ने गेंदबाजी चुनी

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी फाइनल में हरियाणा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है।

16:09 (IST) 18 Dec 2025

Haryana vs Jharkhand LIVE Score: थोड़ी देर में टॉस

हरियाणा और झारखंड के बीच सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी फाइनल के टॉस और प्लेइंग 11 से जुड़ा अपडेट थोड़ी देर में आएगा।

15:30 (IST) 18 Dec 2025

Syed Mushtaq Ali Trophy LIVE Score: सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में सबसे ज्यादा विकेट

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में सबसे ज्यादा विकेट राजस्थान के आशोक शर्मा ने लिए हैं। उन्होंने 22 विकेट झटके हैं। हरियाणा के अंशुल कम्बोज ने 20 विकेट लिए हैं। झारखंड के सुशांत मिश्रा ने 19, विदर्भ के यश ठाकुर ने 18 और मध्य प्रदेश के शिवम शुक्ला ने 17 विकेट लिए हैं।

15:20 (IST) 18 Dec 2025
Haryana vs Jharkhand Live Score: सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन हरियाणा के अंकित कुमार ने बनाए हैं। अंकित कुमार ने 10 मैच की 10 पारियों में 448 रन बनाए हैं। इशान किशन ने 416 रन बनाए हैं। अजिंक्य रहाणे ने 391 रन बनाए हैं। झारखंड के ही विराट सिंह ने 380 रन बनाए हैं। सलिल अरोड़ा ने 358 रन बनाए हैं।

15:11 (IST) 18 Dec 2025

LIVE Cricket Score: झारखंड का शानदार प्रदर्शन

इशान किशन की कप्तानी में झारखंड ने ग्रुप स्टेज में शानदार प्रदर्शन किया और अपने सभी सात मैच जीते। सुपर लीग स्टेज में भी टीम सिर्फ आंध्र के खिलाफ अपने आखिरी मैच में हारी और पहली बार फाइनल में पहुंची। हरियाणा ने एलीट ग्रुप सी से दूसरे नंबर की टीम के तौर पर क्वालिफाई किया था, लेकिन उन्होंने एक मुश्किल सुपर लीग ग्रुप में टॉप किया, जिसमें मुंबई, हैदराबाद और राजस्थान भी शामिल थे।

15:01 (IST) 18 Dec 2025

HAR vs JHA Final LIVE Score: हरियाणा की संभावित प्लेइंग 11

अर्श रंगा, अंकित कुमार (कप्तान), निशांत सिंधू, यशवर्धन दलाल (विकेटकीपर), पार्थ वत्स, सुमित कुमार, सामंत जाखर, अंशुल कंबोज, अमित राणा, इशांत भारद्वाज।

14:50 (IST) 18 Dec 2025

HAR vs JHA Final LIVE Score: झारखंड की संभावित प्लेइंग 11

इशान किशन (कप्तान व विकेटकीपर), विराट सिंह, कुमार कुशाग्र, रॉबिन मिंज, अनुकूल रॉय, पंकज कुमार, राजनदीप सिंह, बाल कृष्ण, विकास सिंह, सुशांत मिश्रा, सौरव शेखर।

14:46 (IST) 18 Dec 2025

Syed Mushtaq Ali Trophy LIVE Score: तमिलनाडु है सबसे सफल टीम

तमिलनाडु टूर्नामेंट के इतिहास में तीन खिताबों के साथ सबसे सफल टीम है। तमिलनाडु ने 2006-07 में हुआ पहला एडिशन भी जीता था। कर्नाटक, गुजरात और बड़ौदा ने दो-दो बार खिताब जीता है। मुंबई पिछले दिसंबर में सैयद मुश्ताक अली ट्ररफी 2024-25 के फाइनल में मध्य प्रदेश को छह विकेट से हराकर अपना दूसरा खिताब जीतकर इस लिस्ट में शामिल हो गया।

14:42 (IST) 18 Dec 2025

Haryana vs Jharkhand LIVE Score: हरियाणा का स्क्वाड

अर्श रंगा, अंकित कुमार (कप्तान), निशांत सिंधु, आशीष सिवाच, यशवर्धन दलाल (विकेट कीपर), सामंत जाखड़, पार्थ वत्स, सुमित कुमार, अंशुल कंबोज, अमित राणा, इशांत भारद्वाज, विवेक नरेश कुमार, अनुज ठकराल, अर्पित राणा, भुवन रोहिल्ला, मयंक शांडिल्य, युवराज योगेंद्र सिंह, युजवेंद्र चहल।

14:41 (IST) 18 Dec 2025

HAR vs JHA Final LIVE Score: झारखंड का स्क्वाड

इशान किशन (विकेटकीपर/कप्तान), विराट सिंह, कुमार कुशाग्र, रॉबिन मिंज, अनुकूल रॉय, पंकज कुमार, राजनदीप सिंह, बाल कृष्ण, विकाश सिंह, सुशांत मिश्रा, सौरभ शेखर, अमित कुमार, उत्कर्ष सिंह।

14:40 (IST) 18 Dec 2025

Syed Mushtaq Ali Trophy LIVE Score: सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी को नया चैंपियन मिलेगा

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 का फाइनल मैच हरियाणा जीते या झारखंड नया चैंपियन मिलना तय है।

14:37 (IST) 18 Dec 2025

नमस्कार!

नमस्कार! सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 के फाइनल मैच के लाइव अपडेट्स में स्वागत है। हरियाणा और झारखंड के बीच खइताबी टक्कर है। मैच और खेल जगत से जुड़े अन्य खबरों का अपडेट्स यहां आपको मिलता रहेगा।