न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पंड्या की वापसी हुई है। ‘कॉफी विद करण 6’ शो के दौरान हार्दिक पंड्या ने लड़कियों को लेकर कुछ आपत्तिजनक बयान दिया था, जिसके बाद बीसीसीआई ने ऑस्ट्रेलिया वनडे दौरे पर पंड्या को टीम से बाहर का रास्ता दिखाया। हालांकि, पिछले हफ्ते बीसीसीआई ने जांच होने तक पंड्या और केएल राहुल से बैन हटा लिया। इसके बाद शुक्रवार देर शाम पंड्या न्यूजीलैंड आकर भारतीय टीम से जुड़े। सोमवार को तीसरे वनडे में उन्हें विजय शंकर की जगह प्लेइंग इलेवन में खेलने का मौका दिया गया। इस मैच के 14वें ओवर के दौरान जब हार्दिक पंड्या गेंदबाजी करने आए तो शिखर धवन से एक छोटी सी भूल हो गई। धवन एक गलत थ्रो फेंककर न्यूजीलैंड को एक्सट्रा रन दे बैठे। शिखर धवन की खराब फील्डिंग से नाराज होने के बाद हार्दिक पंड्या ने उनकी तरफ गुस्से से देखते हुए, ‘कमॉन यार’ कहा।
इस खराब फील्डिंग के कुछ ही ओवरों के बाद हार्दिक पंड्या ने न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन का जबर्दस्त कैच लपका। पंड्या के आने से टीम की मजबूती बढ़ी है। पंड्या गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों से ही टीम के लिए अहम साबित हो सकते हैं। न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और भारत के सामने जीत के लिए 244 रनों का लक्ष्य रखा।
Watch “come_on_yaar” on #Vimeo https://t.co/Cfmx4UeGyH
— Sports Freak (@SPOVDO) January 28, 2019
न्यूजीलैंड की ओर से सबसे अधिक 93 रन रॉस टेलर ने बनाया। वहीं भारत के लिए सबसे अधिक 3 विकेट लेने का काम मोहम्मद शमी ने किया। शमी ने 9 ओवर में 41 रन देकर तीन विकेट हासिल किया। पांच वनडे मैचों की इस सीरीज में भारतीय टीम मजबूत दिखाई पड़ रही है। भारतीय टीम की ओर से रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली और महेंद्र सिंह धोनी लगातार रन बनाने का काम कर रहे हैं।