भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या की निजी जिंदगी इन दिनों सुर्खियों में है। उनकी और नताशा स्टेनकोविक की शादी को लेकर कई अफवाहें हैं। ऐसा दावा किया जा रहा है कि लगभग चार साल साथ रहने के बाद दोनों अलग हो चुके हैं। इन सब से दूर हार्दिक पंड्या अमेरिका में टीम इंडिया के लिए पसीना बहा रहे हैं। बांग्लादेश के खिलाफ वॉर्म अप मैच में इस खिलाड़ी के बल्ले से जमकर रन बरसे। मैच के बाद हार्दिक ने कहा कि वह मुश्किल समय से गुजर रहे हैं।

हार्दिक पंड्या आईपीएल हुए ट्रोल

हार्दिक पंड्या को आईपीएल 2024 में ट्रोलिंग का शिकार होना पड़ा था। फैंस स्टेडियम में लगातार हूटिंग करते रहे। हार्दिक का प्रदर्शन भी खास नहीं रहा और उनकी कप्तानी में मुंबई इंडियंस अंकतालिका में आखिरी स्थान पर रही। हालांकि यह ऑलराउंडर वॉर्म अप मैच में लय में नजर आया। हार्दिक ने 23 गेंदों का सामना किया और 2 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 40 रन बनाए। 

हार्दिक मुश्किल समय में हार मानने को नहीं है तैयार

हार्दिक पंड्या ने स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत में दिल की बात शेयर की। उन्होंने कहा, ‘जिंदगी आपको मुश्किल परिस्थितियों में डालती है लेकिन मुझे लगता है कि अगर आप गेम और मैदान छोड़ देंगे तो आपको वह नहीं मिलेगा जो वह चाहते हैं। हां यह मुश्किल है लेकिन मैं वही कर रहा हूं जो हमेशा से करता आया हूं।

कामयाबी को भूल जाते हैं हार्दिक पंड्या

उन्होंने आगे कहा, ‘यह चीजें होती है, कभी अच्छा समय आता है और कभी बुरा समय। मैं पहले भी ऐसे समय से गुजर चुका हूं और मैंने वापसी भी की है। मैं कामयाबी को बहुत गंभीरता से नहीं लेता हूं। मैं जब भी कुछ अच्छा करता हूं उसे भूल जाता हूं और आगे बढ़ जाता हूं। मुश्किल समय में भी यही करता हूं। मैं भागता नहीं हूं। हर चीज का सामना करता हूं।’