भारतीय टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पंड्या टीम अपनमे बिंदास अंदाज के लिए जाने जाते हैं। टीम के सभी खिलाड़ी पंड्या की कई बार तारीफ कर चुके हैं। ड्रेसिंग रूम में जब टेंशन का माहौल होता है तो पंड्या उसे कूल करने की कोशिश करते हैं।भारत को 2007 टी20 वर्ल्‍ड कप, 2011 वनडे वर्ल्‍ड कप और 2013 चैंपियंस ट्रॉफी जैसे खिताब दिलाने वाले पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह की धोनी पर भी पंड्या ने जमकर मस्ती की। सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडिया में हार्दिक पंड्या केक कटने के बाद काफी मस्ती भरे मूड में नजर आ रहे हैं। वहीं हार्दिक पंड्या ने धोनी के बर्थडे वाले दिन एक तस्वीर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी शेयर की। इस तस्वीर में पंड्या धोनी के बालों को काटते नजर आ रहे हैं। पंड्या ने तस्वीर के साथ लिखा, ‘स्पेशल दिन के मौके पर स्पेशल हेयरकट, माही भाई के लिए एक्सपर्ट तरफ से उनका बर्थडे गिफ्ट। इसका जवाब देते हुए माही ने नीचे लिखा, ‘यहां एक्‍सपर्ट मैं हूं’।  इसको घर पर करने की कोशिश ना करें’। हाल ही में फ्लाइट में भारत से ब्रिटेन आते समय भी हार्दिक ने धोनी से मजे लिए थे।

धोनी के पास जाकर हार्दिक ने हाय कहा तो धोनी ने रिप्लाई करते हुए बाय कह दिया। धोनी के मना करने के बाद हार्दिक मुस्कुराते हुए वहां से चले गए। दिनेश कार्तिक, केएल राहुल, रोहित शर्मा और विराट कोहली कई बार हार्दिक की तारीफ कर चुके हैं। कार्तिक ने हाल ही में गौरव कपूर के शो ब्रेकफास्ट विद चैंपियन में पंड्या को लेकर कहा था कि वह बेहद ही फनी इंसान हैं।

पंड्या के अलावा धोनी की वाइफ साक्षी ने भी अपने इंस्‍टाग्राम पेज पर फोटो डालते हुए माही को स्पेशल अंदाज में बर्थडे विश किया। वहीं पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग, इरफान पठान, वीवीएस लक्ष्मण और सचिन तेंदुलकर ने भी माही को ढेर सारी शुबकामनाएं दीं।