अनुभवी ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह का मानना है कि भारत को पुलवामा आतंकवादी हमले के मद्देनजर आने वाले वर्ल्ड कप में पाकिस्तान से नहीं खेलना चाहिये। हरभजन ने कहा कि भारत अगर 16 जून को मैनचेस्टर में पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मैच गंवा भी देता है तो भी इतना मजबूत है कि वर्ल्ड कप जीत सकता है। उन्होंने आज तक से बात करते हुए कहा,‘‘भारत को वर्ल्ड कप में पाकिस्तान से नहीं खेलना चाहिये। भारतीय टीम इतनी मजबूत है कि पाकिस्तान से खेले बिना भी वर्ल्ड कप जीत सकती है।’’ हरभजन ने कहा ,‘‘ यह कठिन समय है। हमला हुआ है , यह अविश्वसनीय है और बहुत गलत है। सरकार जरूर कड़ी कार्रवाई करेगी। जहां तक क्रिकेट का सवाल है तो मुझे नहीं लगता कि हमें उनके साथ कोई भी संबंध रखना चाहिये वरना ऐसा चलता रहेगा। हमें देश के साथ खड़े होना चाहिये। क्रिकेट या हॉकी या किसी भी खेल में हमें उनके साथ नहीं खेलना चाहिये।’’
भज्जी से पहले क्रिकेट क्लब ऑफ इंडिया (सीसीआई) के अध्यक्ष सुरेश बाफना भी वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के साथ नहीं खेलने की बात कर चुके हैं। बाफना पुलवामा आतंकवादी हमले के बाद कहा था कि देश खेल से पहले आता है और इस नाते हमें खेल से ज्यादा अहमियत देश को देना चाहिए। बता दें कि पुलवामा आतंकी हमले में सीआरपीएफ के 40 जवानों के शहीद होने के बाद पूरे देश में आक्रोश का माहौल है। क्रिकेट क्लब ऑफ इंडिया के मुंबई हेडक्वार्टर में लगे इमरान खान की तस्वीरों को भी उतार दिया गया है।
इस साल वर्ल्ड कप 30 मई से इंग्लैंड में आयोजित होगा। भारत और पाकिस्तान की टीमें अब तक वर्ल्ड कप में छह बार भिड़ी हैं। दोनों के बीच 16 जून को मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रेफर्ड में मुकाबला खेला जाना है। हालांकि, क्रिकेट दिग्गज लगातार इस मैच के होनों पर सवाल खड़ा कर रहे हैं और भारतीय टीम को इस मैच से दूरी बनाने की नसीहत दे रहे हैं। (भाषा इनपुट के साथ)