टर्बनेटर हरभजन सिंह ने एक इंटरव्यू में कई खुलासे किए हैं। इंडिया टीवी के शो ‘आपकी अदालत’ में हरभजन सिंह ने ऑस्ट्रेलिया में स्लेजिंग से लेकर टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम से जुडे सीक्रेट्स पर बेबाकी से बात की।
पाकिस्तानी क्रिकेटर्स का मजाक उड़ाए जाने के सवाल पर उन्होंने खुलासा किया कि शोएब अख्तर ने उन्हें बहुत गालियां दीं। शोएब के बारे में पूछे जाने पर भज्जी ने कहा, ‘अख्तर हमारे साथ ही घुल-मिलकर रहता था, हमारे साथ खाना खाता था। हम शायद उसके ज्यादा करीब आ गए इसलिए उसने सोचा कि भज्जी मुझे कैसे छक्का मार सकता है। मैंने पहले उसे छक्का मारा जिससे वो शॉक्ड रह गया। अगली दो गेंद बाउंसर थीं जो ऊपर से निकल गईं, फिर उसने कुछ बोलना शुरू किया तो मैंने भी जवाब दिया। जैसे-जैसे वो गालियां दे रहा था, मैं भी देता गया। फिर शाम को गेम के बाद हम फिर एक साथ बैठे थे।” हरभजन ने कहा कि उस दिन जो उन्होंने किया, उसे लेकर वे शर्मिंदा हैं।
शोएब के कमरे में घुसकर मारने की धमकी से जुड़े सवाल पर भज्जी ने बताया, ”हां, उसने मुझसे कहा था कि मैं तुझे कमरे में घुसकर मारूंगा। मैंने भी कह दिया आ जाना, देख लेंगे कौन किसको मारेगा। पर असल में मैं डर गया था कि कहीं सच में आ ना जाए क्योंकि बंदा बहुत तगड़ा है वो। उसने एक बार मुझे और युवी को कमरे में पटक-पटक कर बहुत मारा था क्योंकि वो ताकतवर इतना था। हम उसे पकड़ने जाएं पर वो पकड़ में ही ना आए। उसने युवराज को उठाकर फेंक दिया तो मैं वैसे ही डर गया। दोस्तों में ऐसा चलता है।”
सचिन को जकूजी में फेंके जाने की घटना पर उन्होंने कहा कि ‘टीम के कई साथियों ने मिलकर सचिन को धक्का दिया था। असली काम तो जहीर खान और युवराज सिंह ने किया, मैंने तो सिर्फ हाथ लगाया।’
READ ALSO: IPL: हैदराबाद की जीत में युवराज ने बनाया वह रिकॉर्ड जो सचिन, विराट, धोनी भी नहीं कर सके अपने नाम
हरभजन ने यह भी बताया कि एक बार जब पाकिस्तान की टीम भारत से मैच हार गई तो उन्होंने पाक टीम के ड्रेसिंग रूम के बाहर जाकर भांगड़ा किया था। 2003 में इंडिया-पाकिस्तान वर्ल्ड कप मैच में टीम की जीत पर भज्जी ने यह शरारत की थी। पहली पार टीम इंडिया में सेलेक्शन पर भज्जी कहते हैं कि उन्हें और उनके परिवार को यकीन ही नहीं हुआ था कि उनका सेलेक्शन हो गया है। पंजाबी गानों में बढ़ती हिंसा पर भज्जी ने कहा कि ऐसे गानों हमारे बच्चों के दिमाग पर बुरा असर डालते हैं। इन्हें बैन किया जाना चाहिए।
हरभजन सिंह का पूरा इंटरव्यू देखने के लिए क्लिक करें (वीडियो में शोएब वाला हिस्सा सुनने के लिए 34 मिनट तक फॉरवर्ड करें)