क्रिकेट में भारत और पाकिस्तान का मैच हमेशा रोमांचक होता है। इस मैच में दोनों खेमों के खिलाड़ियों के बीच प्रतिद्वंद्विता देखें को मिलती है। मैदान पर एक ऐसी प्रतिद्वंद्विता भारतीय दिग्गज स्पिन गेंदबाज हरभजन सिंह और पाकिस्तान के महान तेज शोएब अख्तर के बीच थी। लेकिन ये दोनों खिलाड़ी मैदान के बाहर अच्छे दोस्त भी हैं। उनकी दोस्ती से जुड़ा एक वाकया हरभजन सिंह ने इंडिया टुडे के साथ शेयर किया है। हरभजन ने बताया कि अख्तर ने एक बार मैच से पहले अपने परिवार के लिए टिकट मांगे थे।
भज्जी ने बताया “2011 में मैं मैच से पहले शोएब से मिला और शोएब अख्तर का परिवार आया था और उन्होंने मुझसे सेमीफाइनल के लिए टिकट मांगा। इसलिए मैंने उसे 4 टिकट दिए। उन्होंने सेमीफाइनल नहीं खेला। फिर उसने मुझसे फाइनल के टिकट भी मांगे। मैंने कहा? इसका आप क्या करेंगे? ’भारत जीतेगा और अगर आप आना चाहते हैं तो मैं आपको 2-4 टिकट दूंगा।”
दिलचस्प बात यह है कि अख्तर 2011 विश्व कप में पाकिस्तान के 15 सदस्यीय टीम का हिस्सा थे। यह वही टूर्नामेंट था जिसमें वे पाकिस्तान के लिए आखिरी बार खेलते दिखे थे। उन्होंने मोहाली में भारत और पाकिस्तान के बीच सेमीफाइनल मुकाबले में प्लेइंग इलेवन में नहीं चुना गया था। जिसके चलते उन्होंने भज्जी से बिंद्रा स्टेडियम, मोहाली के पास मांगे थे। ताकि वे स्टैंड से अपने परिवार के साथ मैच देख सकें।
[bc_video video_id=”6043307222001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]
इस मैच में महेंद्र सिंह धोनी के नेतृत्व वाली भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के 85 रनों की मदद से निर्धारित 50 ओवरों में 9 विकेट खोकर 260 रन बनाए थे। जवाब में पाकिस्तान 231 पर ढेर हो गया था। बता दें भारत और पाकिस्तान के बीच विश्वकप 2019 का मुकाबला रविवार, 16 जून को मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान में दोपहर 3:00 बजे से खेला जाएगा।