Virat Kohli Birthday, Happy Birthday Virat Kohli Wishes Images, Photos, Quotes, Pics: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली पांच नवंबर को अपना 31वां जन्मदिन मना रहे हैं। विराट कोहली इन दिनों क्रिकेट से दूर हैं और अपनी वाइफ अनुष्का शर्मा के साथ भूटान में क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रहे हैं। विराट कोहली ने 11 दिसंबर, 2017 को बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा से शादी की थी। ऐसा माना जा रहा है कि कप्तान कोहली इस साल अपना बर्थडे इंडिया से बाहर ही मना सकते हैं। विराट कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ साल 2008 में वनडे डेब्यू किया था। अगले ही साल 2009 में विराट ने शानदार शतक जड़ टीम को जीत दिलाई। विराट कोहली इसके बाद लगातार टीम के लिए रन बनाते रहे। विराट कोहली की बल्लेबाजी दूसरे बल्लेबाजों की तुलना में बेहद अलग दिखाई देने लगी, इसकी सबसे बड़ी वजह उनका टेक्निक और बल्लेबाजी स्टाइल रहा।
क्रिकेट की दुनिया में कोहली मौजूदा समय के सबसे सफल बल्लेबाजों में गिने जाते हैं। कोहली ने अपनी बल्लेबाजी से करोड़ों फैंस को अपना दीवाना बनाया है। सिर्फ बल्लेबाजी ही नहीं बल्कि अपनी फिटनेस से भी कोहली ने खासा प्रभावित किया है। कोहली अपनी फिटनेस को लेकर 2012 के बाद गंभीर हुए थे। इस दौरान उन्होंने फिटनेस ट्रेनिंग में काफी मेहनत की और तकरीबन 11-12 किलो वजन घटाए थे। माना जाता है कि विराट कोहली की फिटनेस के पीछे टीम इंडिया के पूर्व कोच डंकन फ्लेचर का बड़ा हाथ है। विराट ने खुद इस बारे में एक बार कहा था कि डंकन फ्लेचर ने उन्हें अपनी ट्रेनिंग, खान-पान और फिट रहने के पैटर्न में बदलाव की सलाह दी थी। उसके बाद से कोहली ने फिटनेस पर ध्यान देना शुरू किया।
बल्लेबाजी से कई रिकॉर्ड अपने नाम करने वाले विराट कोहली बतौर कप्तान भी कई कमाल कर चुके हैं। कोहली ने हाल ही में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट मैच में जीत हासिल कर उन्होंने कप्तानी का एक नया रिकॉर्ड बनाया। कोहली ऐसे कप्तान बन गए हैं जो टेस्ट में 8वीं बार पारी से जीत हासिल करने में कामयाब रहे हैं। विराट कोहली 82 टेस्ट के 139 पारियों में 7066 रन बना चुके हैं। वहीं 239 वनडे मैचों में कोहली के नाम 11520 रन है।


