India vs Australia, Ind vs Aus 4th Test Match: सिडनी में खेले जा रहे अंतिम टेस्ट मैच के दौरान भारतीय बल्लेबाजों ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बड़ा स्कोर खड़ा किया। पहले दो दिन के बाद भारत का पलड़ा ऑस्ट्रेलिया पर भारी नजर आ रहा है। पिछले दिन के स्कोर चार विकेट पर 303 रनों से आगे खेलने उतरी भारतीय टीम ने शुक्रवार को भी वहीं फॉर्म जारी रखा। टीम के सबसे भरोसेमंद टेस्ट बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने एक छोर से टीम को संभालने का काम किया। हालांकि, पुजारा और विहारी की जोड़ी ज्यादा समय तक पिच पर नहीं रह सकी। मैच के दूसरे दिन दोनों ही बल्लेबाजों ने टीम के स्कोर में 26 रन ही जोड़े थे कि नाथन लॉयन ने हनुमा विहारी को आउट कर दिया। हनुमा विहारी 42 के स्कोर पर लॉयन की गेंद पर मार्नस लाबुसचाग्ने को अपना कैच दे बैठे। हालांकि, विहारी को पूरा विश्वास था कि वह आउट नहीं है बल्कि गेंद उनके बल्ले या दस्ताने से नहीं बल्कि हाथ से लगकर फील्डर के पास गई है। इसके बाद विहारी ने बिना समय जाया करते हुए रिव्यू लेने का फैसला किया।
थर्ड अंपायर ने इस रिव्यू को ख़ारिज करते हुए विहारी को आउट दे दिया। वहीं वीडियो को ध्यान से देखने पर साफ पता चल रहा था कि गेंद का संपर्क बल्ले के किसी भाग से नहीं हुआ है। इसके बाद भी थर्ड अंपायर ने उन्हें आउट करार दे दिया। थर्ड अंपायर के इस फैसले से भारतीय फैंस भी नाराज नजर आए और उन्होंने अंपायर पर जल्बाजी में फैसला लेने का आरोप लगाया। नियमों के मुताबिक अंपयार ऐसी स्थिति में अपना पूरा समय लेकर ही फैसला देना चाहिए था।
Thoughts on this one? #SpecsaversCricket #AUSvIND | @SpecsaversAU pic.twitter.com/FS6vOaV41o
— cricket.com.au (@cricketcomau) January 4, 2019
हनुमा विहारी ने इससे पहले तीसरे टेस्ट मैच के दौरान दोनों ही पारियों में भारत के लिए ओपनिंग भी की थी। इसके बाद एक फिर उन्हें कप्तान विराट कोहली ने उन्हें छठे नंबर पर उतारने का फैसला किया। हनुमा विहारी इस सीरीज के दौरान भले ही बड़ा स्कोर खड़ा करने में कामयाब नहीं हुए हों, लेकिन अपनी बल्लेबाजी से उन्होंने दिग्गजों को प्रभावित करने का काम जरूर किया है।