भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली 24 फरवरी से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 सीरीज से मैदान पर वापसी करने जा रहे हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे और टी-20 सीरीज से मिले आराम के बाद कोहली एक बार फिर मैदान पर रनों की बरसात करते नजर आएंगे। कोहली के फैंस भी उन्हें जल्द ही मैदान पर देखना चाहते हैं। पिछले साल विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया को उसी के सरजमीं पर पहली बार टेस्ट हराने का कारनामा किया था। इसके बाद से ही क्रिकेट के दिग्गज लगातार कोहली की तारीफ कर रहे हैं। बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने भी विराट कोहली के नाम एक खास संदेश दिया है। फर्स्टपोस्ट को दिए इंटरव्यू में आलिया ने कोहली की जमकर तारीफ की और उन्हें इतने सारे रिकॉर्ड बनाने पर बधाई दी। आलिया ने कहा, ‘आपने भारतीय क्रिकेट के लिए जो कार्य़ किया, उसके लिए धन्यवाद। आप देश के लिए लगातार अच्छा कर रहे हैं। पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ आपकी जोड़ी बहुत ही प्यारी लगती है।’
आलिया ने आगे कहा, ‘अनुष्का और आपकी तस्वीर सोशल मीडिया पर अक्सर वायरल होती रहती है, जिसे लोग बेहद पसंद करते हैं। आप दोनों की जोड़ी ऐसे ही सलामत रहे आपके प्यार को किसी की नजर न लगे।’ आलिया इन दिनों अपनी फिल्म गली बॉय के प्रमोशन में बिजी हैं। फिल्म रिलीज हो चुकी है और दर्शकों को बेहद पसंद भी आ रही है। इस फिल्म में आलिया के साथ रणवीर सिंह एक अलग ही अवतार में नजर आ रहे हैं।
बता दें कि भारत को 24 फरवरी से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 सीरीज खेलना है। इस सीरीज से टीम में नियमित कप्तान विराट कोहली की वापसी हुई है। वर्ल्ड कप से पहले ये भारतीय टीम के खिलाड़ियों के लिए खुद को साबित करने का आखिरी मौका होगा। इस सीरीज के दौरान सभी की निगाहें केएल राहुल, शिखर धवन और केदार जाधव के प्रदर्शन पर होगी।