भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को गल्फ ऑयल इंडिया का सीईओ बनाया गया है, लेकिन धोनी को एक ही दिन के लिए इस पद पर नियुक्त किया गया है। 5 अप्रैल से शुरू होने वाले आईपीएल से पहले धोनी मुंबई में गल्फ इंडिया के मुख्यालय पर पहुंचे और उन्होंने सोमवार (4 मार्च 2017) को सीईओ के पद पर काम किया। इंडियन टीम की जर्सी में दिखाई देने वाले धोनी पूरी फॉर्मल ड्रेस में दिखाई दिए और उन्होंने एक दिन के लिए पदभार संभाला। स्पोर्ट स्टार लाइव के अनुसार धोनी के सीईओ बनने की खबर को लेकर उनके दोस्त अरूण पांडेय ने कहा कि धोनी और कंपनी के लिए काफी समय बाद स्पेशल डे था। पांडेय ने ये भी बताया कि कंपनी के सीईओ के रुप में माही ने कंपनी की सभी स्पेशल मीटिंग में भाग भी लिया और धोनी सीईओ के रुप में जल्द ही कुछ बड़े फैसले भी लेंगे।

बता दें कि अब धोनी आईपीएल में राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स की अगुवाई करते हुए दिखाई देंगे, उन्हें फरवरी में स्टीव स्मिथ के स्थान पर कप्तान बनाया गया है। धोनी हाल ही में आधार कार्ड को लेकर भी सुर्खियों में रहे थे। दरअसल, रवि शंकर प्रसाद ने महेंद्र सिंह धोनी की एक फोटो ट्वीट की थी जिसमें वह आधार कार्ड बनवाते दिख रहे थे। प्रसाद ने उस फोटो के साथ लिखा भी था कि धोनी ने आधार कार्ड बनवाया। इसपर उनकी पत्नी साक्षी धोनी भड़क गईं। साक्षी ने केंद्रीय मंत्री रवि शंकर प्रसाद को ट्वीट करके अपनी नाराजगी भी जाहिर की। फोटो देख साक्षी ने निजी जानकारी शेयर करने की बात कहते हुए रवि शंकर प्रसाद से पूछा, ‘क्या किसी तरह की प्राइवेसी बची है? क्या आधार कार्ड के साथ-साथ उसका एप्लिकेशन फॉर्म भी पब्लिक प्रोपर्टी बना दिया गया है?’

गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने इस साल भारतीय टीम के पूर्व कप्‍तान एमएस धोनी, बीजू जनता दल सांसद बैजयंत पांडा, धार्मिक गुरु गुरमीत राम रहीम सिंह, दिवंगत एयरहोस्‍टेस नीरजा भनोट और तबला उस्‍ताद जाकिर हुसैन समेत कई राजनेताओं और हस्तियों को पद्म सम्‍मान देने के प्रस्‍ताव को ठुकरा दिया था।