भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला 26 दिसंबर से मेलबर्न में खेला जाएगा। भारतीय टीम तीसरे मैच में वापसी करना चाहेगी। दूसरा टेस्ट मैच गंवाने के बाद सीरीज में बने रहने के लिए भारत को हर हाल में इस मैच को अपने नाम करना होगा। पहले दो टेस्ट मैचों के दौरान भारत की ओर से विराट कोहली, चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे के अलावा कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी में खेलने में कामयाब नहीं रहे। इसके बावजूद ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल इस दौरे पर एक भारतीय बल्लेबाज की बल्लेबाजी से खासा प्रभावित नजर आए। दरअसल, मैक्सवेल को भारतीय युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को बल्लेबाजी करते देखना बेहद पसंद है। ग्लेन मैक्सवेल ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा, ”जब ऋषभ पंत बल्लेबाजी करने के लिए आते हैं तो मैं टीवी ऑन कर के बैठ जाता हूं, इस दौरे पर पंत ने अभी तक जिस तरह की बल्लेबाजी की है, वो मजेदार है।”
मैक्सवेल ने आगे कहा, ”पंत का बल्लेबाजी करने का स्टाइल दूसरे बल्लेबाजों से काफी अलग है। जब तक वह बल्लेबाजी करते हैं, गेंदबाजों के लिए यह अनुमान लगाना बेहद मुश्किल होता है कि अगली गेंद पर वो क्या कर बैठेंगे। ” बता दें कि पिछले सीजन आईपीएल में मैक्सवेल और पंत एक साथ दिल्ली के लिए खेलते नजर आए थे। दोनों ही बल्लेबाजों का खेलना का अंदाजा लगभग एक जैसा ही है। ये दोनों ही गेंदबाज पर हावी होकर खेलना पसंद करते हैं।
इंग्लैंड दौरे पर टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करने वाले पंत ने सिक्स लगाकर अपने टेस्ट करियर का पहला रन बनाया था। इतना ही नहीं अंतिम टेस्ट मैच की दूसरी पारी में उन्होंने एक ताबड़तोड़ शतक भी लगाया था। हालांकि, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दो मुकाबलों में पंत बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे थे। दो टेस्ट की चार पारियों में मैक्सवेल 119 रन बनाने में सफल रहे हैं, ऐसे में कप्तान विराट कोहली को उम्मीद होगी कि पंत आने वाले मैच में बड़ी पारी खेलने में कामयाब रहे।


