मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पंड्या सवालों के घेरे में हैं। हार्दिक ने इस सीजन में मुंबई की कप्तानी संभाली और टीम प्लेऑफ की रेस से सबसे पहले बाहर हुई। इसके बाद इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन और दिग्गज खिलाड़ी और साउथ अफ्रीका के स्टार खिलाड़ी रहे एबी डिविलयर्स ने पंड्या की कप्तानी के तरीके पर सवाल उठाए थे। हालांकि गौतम गंभीर ने दोनों को जवाब दिया तो विदेशी खिलाड़ियों को सफाई देनी पड़ी।
गंभीर ने अपने बयान में कहा था कि एबी डिविलयर्स और केविन पीटरसन को अपने कप्तानी रिकॉर्ड देखने के बाद हार्दिक पर सवाल उठाने चाहिए। उनके बयान के बाद दोनों खिलाड़ियों ने अपनी ओर से हार्दिक की कप्तानी पर उठाए गए सवालों पर सफाई दी है।
गौतम गंभीर से सहमत हैं केविन पीटरसन
हार्दिक की कप्तानी पर सवाल उठाने वाले इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन ने कहा कि वह गौतम गंभीर से सहमत हैं। उन्होंने एक्स पर लिखा, ‘गौतम गंभीर ने कुछ गलत नहीं कहा। मेरे कप्तानी रिकॉर्ड अच्छे नहीं है।’
एबी डिविलयर्स ने भी दी सफाई
एबी डिविलियर्स ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करते हुए कहा, ‘मैंने हार्दिक पंड्या और मुंबई इंडियंस को लेकर जो कुछ कहा उसपर एक्स पर काफी कुछ देखा। मुझे शर्म आ रही है कि पत्रकारिता का स्तर इतना गिर गया है।’ उन्होंने आगे कहा, ‘मैं पहले भी साफ तौर पर कहा और अब फिर से कहता हूं। हार्दिक पंड्या जिस तरह खेलते हैं मुझे वह बहुत पसंद है। मुझे उनकी कप्तानी भी पसंद हैं। मैंने सिर्फ इतना कहा था कि उन्हें अपने कप्तानी के स्टाइल में थोड़ा बदलाव करना चाहिए और उसपर काम करना चाहिए।’