आईपीएल 2020 के लिए दो दिन बाद गुरुवार को खिलाड़ियों को नीलामी होनी है। इस सीजन पहली बार ऑक्शन का वेन्यू कोलकाता रखा गया है। नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) के कारण देश के अलग-अलग जगहों पर लगातार विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। इस लिस्ट में कोलकाता शहर का नाम भी है। ऐसे में वहां होने वाली नीलामी पर भी इसका प्रभाव पड़ने की आशंका जताई जा रही है। बीसीसीआई के एक सीनियर अधिकारी ने सोमवार को मीडिया से कहा, ‘राज्य में हिंसक विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं, फ्रेंचाइजियों की नजरें लगातार उन पर है। हालांकि, इस बात को लेकर ज्यादा चिंता करने की जरूरत नहीं है। आज वहां रैली निकाली गई। लेकिन उम्मीद है कि आने वाले दो दिनों में स्थिति समान्य हो जाएगी। हम लगातार वहां हो रहे गतिविधियों पर नजर रख रहे हैं।’

बता दें कि विरोध की वजह से राज्य के कई हिस्सों में जैसे कि माल्दा, मुर्शिदाबाद, हावड़ा, नॉर्थ 24 परगना और साउथ 24 परगना के कुछ जगहों पर इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने नागरिकता संशोधन अधिनियम को लेकर हो रहे गतिविधियों को रोकने के लिए एक रणनीति बनाने का फैसला किया है। जिसके लिए ममता बनर्जी पार्टी के सीनियर नेताओं के साथ 20 दिसंबर को बैठक करेंगी। वहीं 19 देर रात तक नीलामी खत्म होने के बाद 20 तारीख को टीम के मालिक और अन्य मेंबर की कोशिश कोलकाता से निकलने की होगी।

एक अन्य फ्रैंचाइजी के अधिकारी ने इस मामले को लेकर कहा, ‘अधिकतर मालिक 18 दिसंबर को वहां पहुंच रहे हैं और 19 दिसंबर को वापसी कर रहे हैं, जबकि बाकी के सदस्य एक दिन बाद लौट रहे हैं और मंगलवार को शहर में पहुंचेंगे। ऐसे में उन्हें समस्याओं का सामना करना पड़ा सकता है।

बीसीसीआई ने अभी तक जगह बदलने को लेकर ऑफिश्यली कोई नोटिस जारी नहीं की है। ऑक्शन वेन्यू को लेकर बीसीसीआई के अधिकारी ने कहा कि हम मामले पर नजर रख रहे हैं। हमें नहीं लगता कि यहां नीलामी के दौरान किसी तरह की समस्या पैदा होगी। नीलामी से पहले हमारे अधिकारी उस जगह पर निरीक्षण करने जाएंगे।