श्रीलंका के पूर्व कप्तान सनथ जयसूर्या पर अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने सोमवार को अपने भ्रष्टारचार रोधी नियम (एसीयू) के उल्लंघन के आरोप लगाए हैं। आईसीसी ने एक बयान जारी कर बताया है कि उसने पूर्व बल्लेबाज को आरोपों के खिलाफ जवाब देने के लिए 15 अक्टूबर से कुल 14 दिनों का समय दिया है। आईसीसी ने कहा है कि जयसूर्या ने उसके दो नियमों का उल्लंघन किया है। आईसीसी ने उन पर अनुच्छेद 2.4.6 और 2.4.7 के उल्लंघन के आरोप लगाए हैं। श्रीलंका की चयनसमिति के पूर्व चैयरनमैन पर 2.4.6 के तहत आरोप है कि उन्होंने एसीयू की जांच में सहयोग नहीं किया। 2.4.7 के तहत उन पर एसीयू की जांच को बाधित तथा जांच में देरी करने के आरोप लगाए हैं। आईसीसी ने अभी इस मामले पर इससे ज्यादा कुछ नहीं कहा है।

1996 वर्ल्‍ड कप श्रीलंका को दिलाने में जयसूर्या ने अहम भूमिका निभाई थी। जयसूर्या ने श्रीलंका के लिए 110 टेस्‍ट, 445 वनडे और 31 टी20 मैच खेले हैं, जिसमें उन्‍होंने 6973, 13430 और 629 रन बनाए हैं। जबकि बतौर गेंदबाज़ उन्‍होंने 98 टेस्‍ट, 323 वनडे और 19 टी20 विकेट लिए हैं।

बता दें कि क्रिकेट को अलविदा कहने के बाद जयसूर्या ने राजनीति में भी हाथ आजमाया और संसद के लिए चुने जाने के बाद मंत्री भी बने। जयसूर्या श्रीलंकाई क्रिकेट टीम के विस्फोटक बल्लेबाज के रूप मे ंजाने जाते रहे हैं।