भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी पिछले कुछ समय से अपने फॉर्म से जूझ रहे हैं। इंग्लैंड दौरे और एशिया कप में धोनी पूरी तरह से फ्लॉप साबित रहे थे। अपनी कप्तानी में भारत को दो बार वर्ल्ड कप जिताने वाले कप्तान धोनी अब मैच को पहले की तरह फिनिश नहीं कर पाते हैं। साल 2019 में होने वाले वर्ल्ड कप में धोनी भारतीय टीम का हिस्सा होंगे या नहीं, इस बात पर भी दिग्गजों के बीच बहस छिड़ी हुई है। हालांकि टीम के कप्तान विराट कोहली और कोच रवि शास्त्री पहले ही साफ कर चुके हैं कि धोनी के बिना टीम वर्ल्ड कप में खेलने के बारे में सोच भी नहीं सकती। साउथ अफ्रीका के महान खिलाड़ी ए बी डिविलियर्स से जब धोनी के फॉर्म को लेकर सवाल किया गया तो उनकी हंसी निकल गई। दरअसल, डिविलियर्स के मुताबिक धोनी इतने बड़े खिलाड़ी हैं कि उन्हें ना खिलाने के बारे में सोचा ही नहीं जा सकता। एक बयान में डिविलियर्स ने कहा, ”क्या आप लोग मजाक कर रहे हैं, धोनी आज भी एक मैच विनिंग खिलाड़ी हैं। धोनी की जगह भारतीय टीम ही नहीं वर्ल्ड की किसी भी टीम में कोई खिलाड़ी नहीं भर सकता।”
विराट कोहली की कप्तानी में आईपीएल खेलने वाले डिविलियर्स धोनी को हमेशा अपनी टीम में रखना पसंद करेंगे। डिविलियर्स ने कहा, ”मैं हर साल हर मैच में धोनी को अपनी टीम में जगह दूंगा। अगर धोनी 80 साल के हो जाएंगे और व्हीलचेयर पर रहेंगे, तब भी वह मेरे टीम के सबसे पहले खिलाड़ी होंगे। धोनी का रिकॉर्ड शानदार रहा है और ऐसे में उन्हें टीम से बाहर रखने की गलती मैं नहीं कर सकता।” बता दें कि डिविलियर्स इन दिनों भारत आए हुए हैं और इसी दौरान कुछ पत्रकारों ने उनसे धोनी के खत्म होते करियर को लेकर सवाल किया।
साल 2017 में बल्ले से बुरी तरह से फ्लॉप रहने वाले धोनी के लिए यह साल भी कुछ खास नहीं रहा है। आईपीएल में चेन्नई की ओर से खेलते हुए धोनी फॉर्म में जरूर नजर आए थे, लेकिन इसके बाद वो कोई बड़ी पारी खेलने में कामयाब नहीं रहे हैं। बता दें कि पिछले 9 मैचों में धोनी के बल्ले से सिर्फ 156 रन ही निकले हैं।

