पाकिस्तान के पूर्व टेस्ट तेज गेंदबाज तनवीर अहमद का मानना है कि पाकिस्तान के कुछ पूर्व क्रिकेटरों को अगर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड में काम करने का मौका मिलता है तो वे शौचालय में भी काम करने को तैयार होंगे। उन्होंने कहा, ‘‘यह मेरी निजी राय है, लेकिन इसमें गलत क्या है। मेरा मानना है कि कुछ पूर्व खिलाड़ी बोर्ड में रोजगार के मौके के लिये इतने बेताब हैं कि वे यहां तक कि शौचालय में भी काम कर लेंगे। ’ जीटीवी न्यूज चैनल पर जीटीवी स्पोर्ट्स शो पर उनकी टिप्पणी से दर्शकों और सोशल मीडिया फोलोअर्स ने उन्हें मानसिक रूप से बीमार व्यक्ति करार दिया जो अपने से बड़ों या साथियों का सम्मान नहीं करता।

बता दें कि इससे पहले भी हालांकि तनवीर इससे पहले भी विवादित बयना दे चुके हैं। पिछले साल UAE में हुए एशिया कप के दौरान भी तनवीर अहमद को अपने विवादित बयान की वजह से सोशल मीडिया पर आलोचना का शिकार होना पड़ा था। तब कोहली के फैंस ने अहमद के खिलाफ तमाम तरह की अनाप-शनाप बातें कहीं थी।

तब उन्होंने कोहली के लिए बयान दिया था कि कोहली टूर्नामेंट छोड़कर चले गये थे। हालांकि तब विराट कोहली को आराम दिया गया था और बाद में टीम इंडिया ने जीत भी दर्ज की थी। इसके बाद तनवीर अहमद द्वारा दिए गए बयान की खूब आलोचना हुई थी। मौजूदा बयान को लेकर भी अहमद आलोचनाओं का शिकार हो सकते हैं। भले ही तनवीर की अपनी निजी राय है लेकिन पूर्व खिलाड़ियों के लिए इस तरह की बातें उनके मुंह से  सुनकर क्रिकेट फैंस नाराजगी करते हैं।