दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले तीन मैचों में शानदार प्रदर्शन करने वाली भारतीय टींम के खिलाड़ियों ने चौथे मैच में कई गलतियां की। मैच के बाद सोशल मीडिया पर जहां फैंस टीम के प्रदर्शन से निराश नजर आएं तो वहीं अब क्रिकेट दिग्गजों ने भी भारतीय टीम के खेलने के तरीकों पर सवाल खड़ा कर दिया है। भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने मैच के बाद भारतीय खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर अपनी पाय रखी। गावस्कर ने कहा, ”पहले तीन मैचों में एकतरफा जीत हासिल करने वाली टीम से छोटी गलतियों की उम्मीद नहीं होती। इस मैच में भारतीय बल्लेबाजों ने गलत शॉट्स खेलकर अपना विकेट खोया और टीम को बड़े स्कोर से वंचित रखा। इसके बाद पहली बार सीरीज में भारतीय स्पिनर्स पर दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज हावी नजर आए”। उन्होंने शुरुआती तीन मैचों में शानदार प्रदर्शन करने वाले युजवेंद्र चहल पर निशाना साधते हुए कहा, ”चहल की एक नो बॉल की वजह से मैच का रुख पलट गया। डेविड मिलर उस गेंद से पहले काफी दबाब में नजर आ रहे थे, लेकिन जीवनदान मिलते ही उन्होंने अपना गेम बदल दिया और धीरे-धीरे मैच को भारत की पहुंच से दूर कर दिया”।

india vs south africa, india vs south africa 2018, india vs south africa 2018 odi, india vs south africa 2018 odi squad, ind vs sa, ind vs sa 2018, ind vs sa 2018 odi, ind vs sa 4th odi, india vs south africa 4th odi, india vs south africa 4th odi match, india vs south africa odi match, india vs south africa latest news, AB De Villiers back into South Africa welcome squad, AB De Villiers
मैच के बाद आपस में हाथ मिलाते साउथ अफ्रीका और टीम इंडिया के खिलाड़ी।

गावस्कर ने कहा, ”आज के दौर में जब आपके पास इतनी सारी तकनीक मौजूद हैं, तब आप नो बॉल कैसे फेंक सकते हैं। चहल एक स्पिनर हैं और स्पिनर नो बॉल फेंकता है तो दुख की बात है। तेज गेंदबाजों से यह गलती रनअप लेने की वजह से कभी कभार हो सकती है पर स्पिनर इस तरह की गलती करे तो बात समझ से परे है”। चहल के बाद उन्होंने भारतीय टीम पर बात करते हुए कहा, ”पहले तीन मैच जीतने के बाद चौथे मैच में भारतीय खिलाड़ियों की एनर्जी कम नजर आई”।

टीम के कुछ खिलाड़ियों ने मैच को हल्के में लिया और दक्षिण अफ्रीकी टीम को वापसी करने का मौका दे दिया। बता दें कि सीरीज पांचवां मैच दोनों टीमों के बीच मंगलवार (13 फरवरी) को सेंट जॉर्ज पार्क, पोर्ट एलिजाबेथ में खेला जाएगा। दोनों ही टीमों के लिए यह मैच काफी अहम माना जा रहा है।